जैसा कि आप सभी जानते होंगे आज सिनेमाघरों में साल 1995 की सलमान खान और शाहरुख खान की फ़िल्म करण अर्जुन एक बार फिर से बड़े पैमाने पर री-रिलीज हुई है वर्ल्डवाइड, जी हाँ इंडिया के अंदर भी इस फ़िल्म को काफी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है और ओवरसीज़ के अंदर भी ये फ़िल्म बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है और सामने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म नाम है जो कि साल 2004 की एक रुकी हुई थी लेकिन नाम फ़िल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
और दोनों ही फिल्मों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कही ना कही नाम फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन सभी को हैरान कर दिया है तो फिलहाल आज हम बात करने वाले हैं अजय देवगन की फ़िल्म नाम जब आज 20 सालों के बाद ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तो अपने पहले दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई इंडिया से करेगी फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहेगा और साथ ही साथ बात करेंगे करण अर्जुन फ़िल्म आज री-रिलीज होने के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचा रही हैं.
आई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | I Want To Talk Box Office Collection Day 1
कैसी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी सारी बातें आ हम जानेंगे तो सबसे पहले बात करेंगे करण अर्जुन फ़िल्म की क्योंकि करण अर्जुन साल 1995 की वो फ़िल्म है जो उस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी जी हाँ ये एक हिंदी लैंग्वेज की फैन्टैसी ऐक्शन मसाला फ़िल्म थी जो कि राकेश रोशन के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी थी सलमान खान शाहरुख खान के साथ राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी, काजोल और अमरीश पुरी जैसे सितारे इस फ़िल्म में अहम किरदार में थे.
और फ़िल्म का बजट था लगभग 6 करोड़ रूपये का, आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि जब ये फ़िल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी तो फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 81 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी और फ़िल्म का जो इंडिया में नेट कलेक्शन रहा था फर्स्ट डे का तो वो 81 लाख था लेकिन फ़िल्म ने लाइफटाइम में 25 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन इंडिया से किया था तो वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने 43 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और आज इस फ़िल्म को एक बार फिर से री-रिलीज किया गया है लेकिन मैं आपको बताती चलूं कि फ़िल्म को उतनी ज्यादा स्क्रीन नहीं मिली है लगभग 500 से 550 स्क्रीन फ़िल्म को मिली है हालांकि ऑफिसियल नहीं है लेकिन बताया जा रहा है की 500 या 550 स्क्रीनों पर ये फ़िल्म रिलीज हुई है उनके पास उतने ज्यादा शोज नहीं है मतलब ये है की पूरे इंडिया से आज ये फ़िल्म जो अपने फर्स्ट डे पर कलेक्शन करेगी.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 21
वो कम से कम 50 से 55 लाख रूपये का हमें करती हुई नजर आएगी जी हाँ इंडिया के अंदर 50 से 55 लाख रूपये आज ये फिल्म करने वाली है क्योंकि फ़िल्म को स्क्रीनें कम मिली है और इसी के साथ फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन होगा वो हो सकता है की 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए क्योंकि ओवरसीज़ में भी फ़िल्म बहुत बड़े लेवल पर रिलीज हुई है लेकिन आइये अब बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म नाम के बारे में तो फिल्म नाम साल 2004 की फ़िल्म है.
लेकिन अजय देवगन को उस रूप में पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बहुत ज्यादा उत्सुक थे फ़िल्म को लगभग 640 स्क्रीन मिली है और फ़िल्म का बजट 11 से 11 करोड़ 50 लाख रूपये का है लेकिन क्या अपना बजट निकालने में ये फ़िल्म कामयाब रहेंगी तो मैं आपको बताती चलूं कि अनीस बज़मी के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है अनिल रुंगटा और निकिता पटेल ने फ़िल्म में अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और राहुल देव जैसे सितारे अहम किरदार में हैं.
और फ़िल्म को सिनेमाघरों से आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है फ़िल्म के पास 640 स्क्रीन है लेकिन जहाँ जहाँ पर भी ये फ़िल्म लगी हुई है ज्यादातर शोज में हाउसफुल नजर आ रहे यानी की जो मॉर्निंग की ओक्यूपेंसी है वो कमाल की है और आफ्टरनून इवनिंग और नाइट के जो शोज होंगे वो पूरी तरह से हाउसफुल रहेंगी क्योंकि फ़िल्म के पास उतने ज्यादा कुछ नहीं है तो कहने का मतलब ये है की आज अजय देवगन की फ़िल्म नाम अपने फर्स्ट डे पर कम से कम एक से 1 करोड़ 50 लाख रूपये तो 100% करेगी.
नाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Naam Box Office Collection Day 1
लेकिन जिस तरह से फ़िल्म की डिमांड नजर आ रही है जिस तरह से लोग उत्साह के इस फ़िल्म के लिए सिनेमाघर हाउसफुल कर रखे हैं इस फ़िल्म ने, तो कहीं ना कहीं हो सकता है की कल सैटर डे और 500 संडे को फ़िल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिले और फ़िल्म की स्क्रीनें भी हो सकता है कि बढ़ जाए तो फ़िलहाल इंडिया के अंदर ये फ़िल्म एक से 1 करोड़ 50 लाख रूपये करेगी और वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई होगी वो लगभग 2 करोड़ रूपये की रहेंगी.
और करण अर्जुन से ये फ़िल्म आगे निकल रही हैं जी हाँ करण अर्जुन को पीछे छोड़कर नाम फ़िल्म बाजी मार रही है अब मैं आपको बताऊँ नाम और करण अर्जुन दोनों ही अलग अलग फ़िल्में हैं और दोनों ही मस्त फ़िल्में हैं दोनों पुरानी फ़िल्में हैं अब इनमें से आपको कौन सी फ़िल्म अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.