आज हम बात करने वाले हैं पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर री रिलीज हुई फ़िल्म करण अर्जुन के पांच दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो पुरानी फ़िल्म करण अर्जुन इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है राकेश रोशन सर ने वहीं इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है बॉलीवुड के दो बड़े मेगा स्टार सलमान खान और शाहरुख खान साथ ही साथ इस फ़िल्म में अमरीश पुरी साहब और राखी जी नजर आ रही हैं.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 दिन
बताना चाहूंगी यहाँ पर करण अर्जुन एक 30 साल पुरानी फ़िल्म जिन्हें लोगों ने ऑलरेडी टीवी पर सैकड़ों बार देख लिया था अब इस फ़िल्म को 30 साल बाद वापिस से इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और कही ना कही इतनी पुरानी फ़िल्म होने के बावजूद भी इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर एक बढ़िया कमाई देखने को मिली जिसका पूरा क्रेडिट जाता है इस फ़िल्म के दो दो बड़े सुपर स्टार सलमान खान और शाहरुख खान को.
नाम vs करण अर्जुन बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन 3 दिन | Naam Vs Karan Arjun Box Office Comparison Day 3
क्योंकि उनके फैन्स इस फ़िल्म को जो बचपन में टीवी पर देख लिए थे वो अब बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे जिसके चलते ही इस मूवी ने 30 साल बाद री-रिलीज होने के कारण भी बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते तगड़ी कमाई की हालांकि आपको बता दें कि इस मूवी के कलेक्शन वीकेंड में जितने बढ़िया रहे थे ना उतना ही शानदार होल्ड इस फ़िल्म में वीकडेज में भी बना कर रखा है जी हाँ करण अर्जुन री-रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं.
और अगर बात करें इस फ़िल्म के पांच दिनों के री-रिलीज वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि करण अर्जुन फ़िल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 1 करोड़ 53 लाख रूपये की शानदार कमाई कर ली थी वहीं इस फिल्म ने चौथे दिन भी 27 लाख रूपये कमाए वहीं ये फ़िल्म आज अपने पांचवें दिन भी लगभग 23 लाख रूपये के रेंज में कलेक्शन कर रही है.
इसी के साथ करण अर्जुन फ़िल्म का शुरुआती पांच दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 2 करोड़ 3 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 2 करोड़ 40 लाख रूपये बता दें फ़िल्म का पांच दिनों का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो 2 करोड़ 91 लाख रूपये की रेंज में हो चुका है जी हाँ फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 3 करोड़ के आंकड़े के करीब आ चुकी है.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 25
अब आपको लग रहा होगा कि 3 करोड़ तो कम कलेक्शन है लेकिन आप ये भी देखिए की फ़िल्म 30 साल पुरानी है लोग ऑलरेडी इससे फ्री में टीवी पर देख चुके हैं उसके बावजूद भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है जो कि अपने आपमें काफी बड़ी बात है वैसे आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.