इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट और बड़े स्टार्स की दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं पहली कार्तिक आर्यन की भूलभूलैया 3 और दूसरी अजय देवगन की मल्टीस्टारर सिंघम अगेन, दोनों के मेकर्स ही रिलीज से पहले थोड़ा सा चिंता में थे कि क्लैश से उनकी फ़िल्म को नुकसान होगा लेकिन कमाल ये है की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया है कार्तिक आर्यन की भूलभूलैया 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 249.1 करोड़ रूपये कमाए हैं.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 27
वहीं वर्ल्डवाइड इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है कार्तिक ने पोस्ट करके बताया की भूलभूलैया 3 ने दुनिया भर से 408.52 करोड़ रूपये कमा रही हैं कार्तिक ने पोस्ट करते हुए लिखा “सब कुछ संभव है अगर जनता आपके साथ खड़ी हो और आप पर विश्वास करती हो आप सभी का धन्यवाद 400 करोड़ पर” अनीस बज़मी के डायरेक्शन में बनी भूलभूलैया 3 की री-कॉल वैल्यू अच्छी है इसके दूसरे पार्ट को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
इस पार्ट में माधुरी और विद्या का कॉम्बिनेशन देखने जनता थिएटर में पहुँच रही है दिवाली पर सिंघम अगेन के साथ रिलीज होने के बावजूद इसने 37 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली पहले हफ्ते में इसने 158.2 करोड़ रूपये कमा लिए है उधर सिंघम अगेन की बात करें तो मल्टी स्टारर इस फ़िल्म को भी जनता ने खूब पसंद किया ये पूरी मास फ़िल्म थी इसमें वो सारे मसाले थे जो एक मास फिल्म में होने चाहिए फिर अजय देवगन और रोहित शेट्टी के सिंघम फ्रेंचाइज़ की फिल्मों की रीकॉल वैल्यू भी ज्यादा है.
इसलिए भी जनता थिएटर्स में पहुंची फ्लैश के बावजूद इससे 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 241.5 करोड़ रूपये कमा लिये सिंघम अगेन के वर्ल्डवाइड कनेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा भूलभूलैया 3 थोड़ा सा पीछे है सिंघम अगेन ने दुनिया भर से 365 करोड़ रूपये की कमाई की है लेकिन क्लैश के साथ इस फ़िल्म की कमाई काफी अच्छी की मानी जाएगी कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि 24 की दिवाली बॉक्स ऑफिस के हिसाब से सबसे बड़ी रही.
इन दोनों फिल्मों ने क्लैश के बावजूद एक अच्छा कनेक्शन दिया है सिंघम अगेन और भूलभूलैया 3 की रिलीज से पहले मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच कोल्ड वॉर सा माहौल था देश भर में अपनी अपनी फिल्मों के शोज और स्क्रीन को लेकर दोनों चिंतित थे एग्ज़िबिटर्स और थिएटर मालिक के बीच भी खलबली थी कि किस फ़िल्म को कितने शोज़ दिए जाएं प्रोड्यूसर्स ने ये स्वीकारा की उन्होंने इस क्लैश को रोकने की कोशिश भी की.
पुष्पा 2 द रूल एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 5 दिन | Pushpa 2 The Rule Advance Booking Report Day 5
मगर ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ हुई डील की वजह से दोनों ही अपनी फ़िल्में आगे नहीं खिसका सके खैर साथ रिलीज होने के बावजूद दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया जनता ने भी दोनों फिल्मों को पसंद किया वैसे आपको इन दोनों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.