अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू द रूल ने अपने पहले छे दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जो तबाही जो तूफान मचाया है वो हमेशा याद रखा जाएगा ये एक ऐसी फिल्म है जिसने इंडियन हिस्टरी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसने छह दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते गुरुवार यानी की 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी आइकॉनिक सूपर स्टार अल्लू अर्जुन की मचअवेटेड फ़िल्म पुष्पा टू द रूल और पुष्पा टू द रूल ने सिनेमाघरों में 5 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं.
फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में छठवां दिन चल रहा है तो आज हम बात करेंगे पुष्पा टू द रूल ने अपने पहले पांच दिनों में इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में ऑफिशियली टोटल कितनी कमाई कर चुकी है वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने छठवें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म की छह दिनों की जो टोटल कमाई है इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में वो टोटल कितनी हो जाएगी वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो जाएगा.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 5
तो पुष्पा 2 द रूल जिसका फैन्स ने सालों इंतजार किया और अब जब ये इंतजार खत्म हुआ है तो सिनेमाघरों में वो रौनक लौटी है जो हमेशा याद रखी जाएगी ये तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनी थी जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में लिस्ट किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम भाषा में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी फ़िल्म में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फसल अहम किरदार में थे फ़िल्म का बजट 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का था अब अगर यहाँ पे बात करें इस फिल्म के छह दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की.
तो यहाँ पर जिस तरह से वर्किंग डेज़ पर ये फ़िल्म पूरी तरह से हाउसफुल चल रही है कभी आज तक किसी भी फ़िल्म के लिए इंडियन हिस्ट्री में हमने ऐसा क्रेज कभी नहीं देखा जो वर्किंग डेज़ बार इतनी बड़ी कमाई करती और कल पांचवें दिन जो हिंदी भाषा में पुष्पा 2 द रूल ने किया वो वाकई शानदार रहा और एक ऐतिहासिक दिन रहा वर्किंग डे पर मंडे का अब यहाँ पर पुष्पा 2 फ़िल्म ने जो पहले दिन टोटल कमाई की थी वो 176 करोड़ 60 लाख रुपये की थी अपने फर्स्ट डे पर.
और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन 294 करोड़ रुपये कर कमा कर एक अलग ही इतिहास बनाया था और सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाये थे इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 97 करोड़ 50 लाख रुपये और फ़िल्म की दो दिनों की जो टोटल कमाई थी वो 274 करोड़ 10 लाख रुपये इंडिया से नेट हो गयी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 449 करोड़ रुपये कमा लिए थे उसके बाद फ़िल्म का तीसरा दिन था तीसरे दिन फ़िल्म ने 121 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए थे.
और चौथा दिन था संडे का तो चौथे दिन फ़िल्म ने 146 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए थे और चार दिनों में फ़िल्म पुष्पा टू 542 करोड़ 10 लाख रुपये इंडिया से नेटकर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था ऑफिशियली चार दिनों के वीकेंड का वो 829 करोड़ रुपये था थर्स डे, फ्राइडे, सैटरडे और संडे तक की बात कर रही हूँ 829 करोड़ रुपये इस फ़िल्म ने अपने चार दिनों के वीकेंड पर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे उसके बाद आता है फ़िल्म का पांचवां दिन यानी की कल का जो दिन था वर्किंग डे का.
अब यहाँ पांचवे दिन फ़िल्म ने 72 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये बिल्कुल सच है पांचवा दिन वर्किंग डे पूरी तरह से वर्किंग डे और 72 करोड़ 10 लाख रुपये का तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 15 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 51 करोड़ रुपये का रहा, तमिल भाषा में फ़िल्म ने 4 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए हैं मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 80 लाख रुपये कमाए हैं और कनाडा भाषा में फ़िल्म में 60 लाख रुपये की कमाई की है तो पांचवा जो दिन था फ़िल्म का मंडे का.
वो 72 करोड़ 10 लाख रुपये का था और अपने पहले पांच दिनों में पुष्पा 2 द रूल 614 करोड़ 20 लाख रुपये पूरे इंडिया से नेटकर चुकी है जी हाँ 5 दिनों में 614 करोड़ 20 लाख रुपये नेट, तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 217 करोड़ 65 लाख रुपये कमा लिए पांच दिनों में और पांच दिनों की जो हिंदी की कमाई है पुष्पा 2 की वो 342 करोड़ रुपये हो चुकी है तमिल भाषा फ़िल्म में 37 करोड़ 20 लाख रुपये कमा लिए है मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये कमा लिए है.
I.C.U में भर्ती खान सर की तबीयत पर आ गया बड़ा अपडेट, डॉ. ने बताया क्यों बिगड़ी थी तबीयत
कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने 5 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई कर ली है और कुल मिला के अपने पहले पांच दिनों में ये फ़िल्म 614 करोड़ 20 लाख रुपये पूरे इंडिया से नेटकर चुकी है वहीं फ़िल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 745 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने लगभग कमाई कर ली है आप मान के चलिए 190 करोड़ रुपये के आसपास और कुल मिलाके ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 935 करोड़ 80 लाख रुपये कर चुकी है 935 करोड़ 80 लाख रुपये पूरे वर्ल्ड में पांच दिनों में.
और आज फ़िल्म का छठवां दिन है इंडिया के अंदर ये फ़िल्म कम से कम 60 करोड़ रुपये आज भी करेगी और फ़िल्म की छह दिनों की जो टोटल कमाई है वो 674 करोड़ रुपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1030 करोड़ रुपये कर रही है जो कि काबिलेतारीफ है और अभी तक का ये सबसे बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड है छह दिनों में 1030 करोड़ रुपये कमाल कर दिया फिलहाल ये फ़िल्म आपको कैसी लगी है हमें कमेंट में जरूर बताएं.