MSW Course kya hai in Hindi: आज कल सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनना चाहते हैं यदि आप समाज सेवा से जुड़ें कार्यों में दिलचस्पी रखते हैं और समाज सेवा करके लोगों की मदद करना चाहते हैं साथ ही पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए MSW कोर्स बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है आजके इस आर्टिकल में हम आपको MSW कोर्स संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
MSW कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है
MSW कोर्स का फुल फॉर्म Masters in Social Work होता है यह सामाजिक सेवा में मास्टर्स की प्रोफेशनल डिग्री होती है.
MSW कोर्स की अवधि
MSW कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है जिसमें 4सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6माह का होता है एक वर्ष में 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं.
MSW कोर्स क्या होता है?
MSW सामजिक कार्यों में एक प्रोफेशनल मास्टर डिग्री है जिसमे मानव कल्याण के लिए काम करना और एक ज़रूरतमंद इंसान, समूह और समुदाय के जीवन की योग्यता में सुधार करने से सम्बंधित चीजे सिखाई जाती है MSW कोर्स न केवल विद्यार्थियों को एक प्रोफेशनल सामाजिक कार्यकर्ता बनाती है बल्कि संचार, नेतृत्वता, टीम वर्क और समस्या सुलझाने की क्षमता जैसी स्किल्स विकसित करने में भी मदद करती है MSW कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कल्याण और विकास के क्षेत्रों में काम करने की इच्छा रखते हैं और इसके अंतर्गत उन्हें सोशल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स के विषयों में उन सभी पहलुओं के साथ ट्रेन किया जाता है साथ ही पब्लिक हैल्थ, कम्युनिटी डेवलपमेन्ट और लॉ डिस्ट्रिक्ट, राज्य और राष्ट्रीय लेवल पर मौजूद विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को हल करने के लिए विशेष शिक्षा दी जाती है.
MSW कोर्स के लिए योग्यता
- MSW कोर्स में एडमिशन के लिए आपको शिक्षण संस्थानों या कॉलेजों द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा.
- MSW कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को ग्रैजुएशन प्रथम श्रेणी में पास होना आवश्यक है.
- यदि आपके चुने हुए कॉलेज में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो तो प्रवेश परीक्षा देनी होगी और पास करनी होगी.
- उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
MSW कोर्स की फीस
MSW कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने हुए शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा सरकारी कॉलेजों में फीस कम पड़ती है तो यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से MSW कोर्स करते हैं तो आपको ₹5000 से लेकर ₹20,000 तक प्रतिवर्ष फीस का भुगतान करना होगा लेकिन वही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से MSW कोर्स करते हैं तो आपको ₹40,000 से लेकर ₹70,000 प्रतिवर्ष तक फीस देनी होगी यह एक अनुमानित आंकड़ा है फीस से संबंधित जानकारी आपको आपके चुने हुए कॉलेज जाकर पता करनी होगी.
MSW कोर्स का सिलेबस
MSW कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं जिनका सिलेबस निम्नलिखित है-
प्रथम सेमेस्टर
- हिस्टरी एण्ड फिलॉसफी ऑफ सोशल वर्क
- ह्यूमन ग्रोथ एंड डेवलपमेंट
- सोशल वर्क रिसर्च एंड क्वांटिटेटिव एनालिसिस
- सोशल प्रॉब्लम एंड सोशल डेवलपमेंट
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-1 (स्ट्रक्चर्ड एक्सपीरियंस लैबोरेट्री एंड रिसर्च मैथोलॉजी प्रैक्टिकल)
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-2 (स्किल डेवलपमेंट असेस्मेंट)
- IT इन सोशल सेक्टर
द्वितीय सेमेस्टर
- सोशल एक्सक्लूशन एंड इन्क्लूसिव पॉलिसी
- रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट
- सोशल वर्क मेथड्स
- विज़ुअल कल्चर
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-3 (कंकररेट फील्डवर्क कम्यूनिटी प्लेसमेंट)
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-4 (लर्निंग सोशल वर्क थ्रू पार्टिसिपेटरी अप्रोच)
- कम्यूनिटी इंटरवेंशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
तृतीय सेमेस्टर
- आइडियोलॉजी एंड एथिक्स ऑफ सोशल वर्क
- सोशल लेजिस्लेशन एंड लेबर वेलफेयर
- वल्नरेबल चिल्ड्रेन एंड डेवलपमेंट इलेक्टिव-1
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-5 (कंकररेंट फील्डवर्क एजेंसी प्लेसमेंट)
- सोशल वर्क प्रैक्टिकल-6(माइक्रो लेवल स्टडी ऑन सोशल एक्सक्लूशन)
चतुर्थं सेमेस्टर
- सोशल वर्क एडमिनिस्ट्रेशन
- कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
- ट्राइबल एन्थ्रोपोलॉजी एंड सोशल वर्क इलेक्टिव-2
- ब्लॉक फील्ड वर्क प्लेसमेंट
- फंडामेंटल ऑफ मेडिकल सोशल वर्क
MSW कोर्स करने के फायदे
- MSW कोर्स करके आप समाजसेवा कर सकेंगे और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने में योगदान दे सकेंगे.
- MSW कोर्स करके आप अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ नेटवर्क में आ सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
- गरीबों की सहायता करके समाज सेवा के साथ आप धन भी कमा सकते हैं.
- सभी सामाजिक अधिकारो, कुरीतियों, कानूनों, तकनीकों आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त करके आप समाज में परिवर्तन ला सकते हैं.
- सामाजिक संगठनों में जॉब कर प्राप्त कर सकते है.
- MSW कोर्स करके आप समाजसेवा के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
- MSW कोर्स करने के बाद समाजसेवा के लिए आपको अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी.
MSW के लिए टॉप युनिवर्सिटीज़
- अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी
- इंटीग्रल युनिवर्सिटी
- CMR युनिवर्सिटी
- ओस्मानिआ युनिवर्सिटी
- अन्नामलई युनिवर्सिटी
- फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज
- कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी
- जी डी गोएंका युनिवर्सिटी
- पालमुरु युनिवर्सिटी, तेलंगाना
- NIMS युनिवर्सिटी, जयपुर
- श्री वेंकटेश्वरा युनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- सरस्वती नारायण स्वामी महा विद्यालय, पुणे
- महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय, चेन्नई
- मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
MSW कोर्स करने के बाद जॉब के क्षेत्र
- डिजास्टर मैनेजमेंट
- काउंसिलिंग
- स्कूल में शिक्षा क्षेत्र में विकास
- शिक्षा के क्षेत्र में
- साइकोलॉजिकल क्षेत्र में विकास
- ह्यूमन राइट्स एजेंसी
- हॉस्पिटल की सुविधाओ में विकास
- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कम्पनी
- चाईल्ड डेवलेमेंट
- एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
- डिसिशन & मैनेजमेंट के क्षेत्र में विकास
- सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
- अंतररास्ट्रीय सोशल वर्क
- हेल्थ और चिकित्सा के क्षेत्रों में
- किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास
- ओल्ड एज होम
- दवाई के क्षेत्र में विकास
- हॉस्पिटल एंड क्लीनिक
- एचआर डिपार्टमेट
MSW कोर्स में स्पेशलाइजेशन
- फैमिली ऐंड चाइल्ड वेल्फेयर
- मेडिकल और साइकेट्रिक सोशल वर्क
- अर्बन और रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट
- क्रिमिनोलॉजी एडमिनिस्ट्रेशन
MSW कोर्स करने के बाद सैलरी
MSW कोर्स करने के बाद आप समाजसेवा के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं वैसे तो इस कोर्स के बाद सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है किंतु कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़ने के बाद आपको सैलरी भी मिलती है MSW कोर्स करने के बाद आपको आपके पद, कार्यकुशलता के आधार पर सैलरी दी जाती है जो कि निम्नलिखित है-
सब्सटांस एब्यूज़ काउंसलर | 3-4 लाख |
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर | 4-5 लाख |
लेक्चरर | 4-5 लाख |
प्रोग्राम मैनेजर | 6-7 लाख |
कंसलटेंट | 12-13 लाख |
काउंसलर | 3-4 लाख |
केस मैनेजर | 4-5 लाख |
डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट | 3-4 लाख |
कम्युनिटी हैल्थ वर्कर | 3-4 लाख |
MSW कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करें
- डेटा साइंस में एमएससी
- आपराधिक न्याय में एलएलबी
- सामाजिक कार्य में पीएचडी
- सार्वजनिक स्वास्थ्य में एमएससी
- सामाजिक कार्य में एमफिल
- महामारी विज्ञान में एमएससी
- सामाजिक कार्य में पीजी डिप्लोमा
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी
आशा है आपको आज का हमारा लेख “MSW कोर्स क्या है: संपूर्ण जानकारी” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.