बड़े मियां छोटे मियां के मेकर्स की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है पहले क्रू मेंबर्स ने आरोप लगाया कि फ़िल्म के प्रोडक्शन कंपनी पूजा इंटरटेनमेन्ट ने फीसक्लियर नहीं की है उसके बाद अब खबर आई की डायरेक्टर अली अब्बास जफर को भी अपनी फीस पूरी नहीं मिली है हाल ही में फ़िल्म के ऐक्टर रोनित रॉय ने बताया कि उन्हें भी अपनी फीस नहीं मिली थी बाद में अली अब्बास जफर की वजह से उन्हें अपना पैसा मिला.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
रोनित ने ज़ूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं लकी हूँ की बड़े मियां छोटे मियां पर काम करने के लिए मेरी फीस का बड़ा हिस्सा मुझे मिल चुका है वो पैसा वाशु भगनानी से आने वाला था और वहाँ से आया भी लेकिन ये तभी हो पाया जब हिमांशु मेहरा जो अली अब्बास जफर के साथ काम करते हैं वो बीच में आये मेरे स्टाफ और सिक्योरिटी टीम की फीस भी डिले हो रही थी लेकिन वो भी हिमांशु की वजह से मिल पाए.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
रोनित से पूछा गया कि जफर को अपनी फीस के 7 करोड़ रूपये नहीं मिले हैं क्या उन्हें इसकी जानकारी है इस पर रोहित ने बताया कि इस बात की जानकारी सभी को है बस उन्हें ये नहीं पता था की वो आंकड़ा 7 करोड़ का है आपको बता दें कि अली अब्बास ज़फर ने वासु के खिलाफ़ फोर्मल शिकायत भी दर्ज कराई थी उन्होंने डायरेक्टर असोसिएशन में पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ़ 7,30,00,000 रूपये नहीं चुकाने की शिकायत की थी.
अली ने डायरेक्टर असोसिएशन में शिकायत की जिसके बाद इसे फ़ेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इन्डियन्स सिने एंप्लॉयीज़ के पास भेजा गया था वासु से इस मामले पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने अली के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया अब वाशु ने इस मामले में 17 पन्ने की शिकायत की है जिसमें अली अब्बास जफर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में जैकी और बासु ने ये शिकायत दर्ज करवाई थी.
प्रोड्यूसर्स ने अली अब्बास जफर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अब्बूधाबी से मिली सब्सिडी को हड़पने का आरोप लगाया है वासु ने ये शिकायत जफर और टीनू देसाई की शिकायत दर्ज करवाने की बात करवाई जिसमें जफर और टीनू ने नॉन पेमेंट इश्यू का आरोप लगाया था इस शिकायत में ये भी बताया गया कि जफर बड़े मियां छोटे मियां का पूरा क्रेडिट लेना चाहते थे डायरेक्टर राइटर का क्रेडिट को लेना चाहते थे टीम ने फ़िल्म पर टोटल 125 करोड़ रूपये खर्च करने का निर्णय लिया था.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
इसमें स्टार्स की फीस और डायरेक्टर की फीस जुड़ी हुई नहीं थी प्रोड्यूसर्स ने दावा किया की अली अब्बास ने धीरे धीरे इस फ़िल्म के प्रोडक्शन का काम अपने हाथों में ले लिया और अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया इसके बाद प्रोडक्शन में बिना प्रोड्यूसर्स की कॉन्सर्ट के इसका बजट 6 करोड़ रूपये और बढ़ा दिया गया पूजा एंटरटेनमेंट ने ये भी आरोप लगाया कि अली अब्बास जफर ने पूरे प्रोडक्शन को हाईजैक कर लिया था किसी भी तरह के सजेशन को भी वो नहीं मान रहे थे.
जैसे प्रोड्यूसर्स की तरफ से फिल्म ने माधुरी दीक्षित को लेने की बात कही गई थी मगर पूरे प्रोडक्शन का बजट 15 करोड़ रूपये ऑलरेडी बढ़ चुका था इसलिए इस आइडिया को ड्रॉप करना पड़ा रोहित ने इंटरव्यू के अंत में कहा कि बड़े मियां छोटे मियां पर काम करना बहुत बुरा अनुभव था और उन्होंने कहा की वो फिर कभी वाशु भगनानी के साथ काम नहीं करेंगे इस पूरी ऊपर पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2