आलिया भट्ट की अगली फ़िल्म जिगरा का ट्रेलर आया है कहानी एक बहन की है जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद जा सकती है बुरा अच्छा सही गलत उसके लिए कुछ मैटर नहीं करता बस मैटर करता है उसका भाई, कैसा है ट्रेलर क्या खास है और क्या खास हो सकता था आइए जानते हैं शुरुआत कैसे करेंगे ट्रेलर खुलता है और आलिया के किरदार सत्या को पता चलता है कि उसका भाई अंकुर किसी बुरे पंगे में फंस गया है जिसके बाद उसे जेल होने वाली है.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
दूसरे सीन में पता चलता है कि अंकुर को कोर्ट ने इलेक्ट्रिक शॉक देकर तीन महीने में मार डालने का आदेश दिया है बस यहीं से शुरू होती है जिगरा की कहानी सत्या की अपने भाई अंकुर को बचाने की कहानी अपने भाई को बचाने के लिए सत्या क्या क्या तरीका निकालती है यही है जिगरा की कहानी जिगरा का ट्रेलर फ़िल्म के टाइटल को बिल्कुल जस्टिफाइड करता है कोर्ट में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए सत्या जो-जो काम करती है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
उसे कोई नॉर्मल इंसान नहीं कर सकता जिस तरह की ट्रेनिंग जिस तरह की साजिश सत्या करती है उसके लिए जिगरा चाहिए ट्रेलर के एक सीन में आलिया का किरदार अपने हाथ की नस पर चाकू लगाकर पूछती है अगर मैं अपनी नस काट लूँ और कोई मेडिकल इमर्जेन्सी हो जाये तो पुलिस वाले मुझे अंकुर से मिलने देंगे इस डायलॉग से ही समझिये की सत्या अपने भाई से मिलने और उसे बचाने के लिए क्या क्या कर सकते हैं.
जी तोड़ कमरतोड़ सिर फोड़ वाली गजब की ट्रेनिंग भी लेती है ऊँचाई से गिरना सीखती हैं भूखे रहना सीखती हैं गोली चलाना सीखती हैं भागना सीखती हैं क्यों ताकि अगर जरूरत पड़े तो वो अपने भाई को गलत तरीके से जेल से निकल लाये एक सीन में सत्या कहती भी हैं मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सही इंसान हूँ मैं सिर्फ अंकुर की बहन हूँ वो अपने भाई को हर हाल में बचाना चाहते हैं फिर चाहे तरीका गलत हो या सही.
इसी तरीके के लिए वो खुद को प्रिपेयर करती दिखती हैं रही बात आलिया की तो वो हर फ़िल्म और हर किरदार के साथ एक पायदान और ऊपर चले जाते हैं इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग कुछ और निखर कर आई है और पूरे ट्रेलर में आलिया के अंदर एक हड़बड़ी दिखेगी एक गुस्सा और थोड़ा सा डर भी अपने भाई को जल्द से जल्द जेल से निकालने की हड़बड़ाहट भाई से मिलना पाने का गुस्सा और छटपटाहट.
और भाई को न बचा सकने का डर आलिया भट्ट की ये फ़िल्म उनके लिए देखखी चाहिए उनकी एक्टिंग के लिए देखी जानी चाहिए और एक जरूरी वजह है जो जिगरा को और भी खास बनाती है वो है वासन बाला जिन्होंने जिगरा का डायरेक्शन किया है वासन इससे पहले मर्द को दर्द नहीं होता और मोनिका ओह माई डार्लिंग बना चुके हैं दोनों ही फ़िल्में लीक से हटकर थी मर्द को दर्द नहीं होता तो टोरोंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में चली गयी.
और वासन इससे पहले इन्डिपेन्डेन्ट फ़िल्म पैडलर्स भी बना चुके हैं जो भले की सिनेमाघरों में नहीं उतरी मगर उसका कॉन्सेप्ट लोगों को भा गया इतनी उम्दा फ़िल्में बनाने के बाद जिगरा से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं वासन अपनी फिल्मों को ट्विस्टेड तरीके से ट्रीट करते है जिगरा के साथ भी वो कुछ ऐसा ही करते दिखाई दे रहे हैं ओवरऑल जिगरा का ट्रेलर देख ये बढ़िया ऐक्शन इमोशनल फ़िल्म लग रही है ऐक्शन फिल्मों के इस दौर में आलिया ने भी इस पद को चुना है.
इस तारीख को रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 3 का टीजर
बस अब देखना होगा कि जनता इसे कितना पसंद करती है आलिया के भाई का रोल किया है वेदांग रैना ने जिन्होंने जोया अख्तर की द आर्चीज में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिगरा बड़े पर्दे पर उनकी पहली पिक्चर हैं करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के 11 अक्टूबर को रिलीज के लिए स्केड्यूल है अगर आपने जिगरा का ट्रेलर देखा तो आपको ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.