आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म अमरन के अब तक के यानी 10 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म अमरन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है और इस फ़िल्म के आ 10 दिनों के जो कलेक्शन्स है वो धमाकेदार आ रहे है जी हाँ आप सभी को बताते चले की राजकुमार पेरी सेवी के डायरेक्शन में बनने वाली अमरन एक बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 1
जिसके लीड में आपको शिवा कार्तिकेयन साई पल्लवी और राहुल बोस नजर आने वाले है फिल मेजर मुकुंद वरदराजन के ऊपर बनाई गई एक बेहतरीन बायोपिक ड्रामा फ़िल्म है जिसे की ऑडियंस की तरफ से आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आया है और अपने पहले दिन इस फ़िल्म ने जहाँ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रूपये की शानदार ओपनिंग ली थी तो वही उसके बाद इस फ़िल्म के कलेक्शन में कहीं भी डाउनफॉल नहीं देखने को मिला.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन
तीन दिनों में ही ये फ़िल्म 100 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करने वाली शिवा कार्तिके की तीसरी फ़िल्म बनी लेकिन अगर बात की जाए इस फ़िल्म के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस की तो बताते चले आपको की अपने पहले हफ्ते में ये फ़िल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करती थी शिवा कार्तिके की इस फ़िल्म को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस पसंद कर रही है और इस दिवाली पर रिलीज होने वाली ओवरसीज़ में सबसे बड़ी ग्रोसर यहाँ पर अमरन ही साबित हुई है.
इस फ़िल्म ने भूलभुलैया 2 और सिंघम अगेन दोनों को भी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पीछे कर दिया लेकिन अगर बात की जाए इस फ़िल्म के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो बताते चले आपको कि अपने पहले ही हफ्ते में इस फ़िल्म के जो अपडेटेड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से निकलकर आए थे वो 187 करोड़ रूपये के रहे थे ये फ़िल्म कल अपने नौवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से शानदार होल्ड करने में कामयाब रही.
कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन अपडेट, सूर्या, बॉबी देओल | Kanguva Advance Booking Collection Update
और रजनीकांत सर की फ़िल्म वेट्टैयान को पीछे करते हुए इस फ़िल्म में कल अपने नौवें दिन भी तमिल बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 6.5 से 7 करोड़ रूपये आंकड़े को टच किया है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म 12 करोड़ रूपये कमाने में कामयाब रही है इन 12 करोड़ के साथ ही ये फ़िल्म 199 करोड़ रूपये की कमाई दुनियाभर में कर चुकी है लेकिन अगर बात की जाए इस फ़िल्म की आज यानी कि अपने दसवें दिन की तो बताते चले आपको की आज की एडवांस बुकिंग इस फ़िल्म की कल से लगभग 100% ज्यादा है.
ये फ़िल्म आज अपने दसवें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ लगभग 12 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रही है तो वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म के कलेक्शन से लगभग 18 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रहे हैं ऐसे में ये फ़िल्म दुनियाभर में 217 करोड़ रूपये की कमाई के साथ ही एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी होगी और शिवा कार्तिकेयन के कैरिअर की पहली 200 करोड़ी फ़िल्म बन चुकी होगी वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसे ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Bhool Bhulaiyaa3 Box Office Collection Day 8