अजय देवगन स्टारर फिल्म औरों में कहाँ दम था को आज यानि 2 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है और अर्ली मॉर्निंग से ही अजय के फैन्स फिल्म देखने थिएटर्स पहुँच रहे हैं ऐसे में हमने भी फटाफट से अजय देवगन के फिल्म औरों में कहाँ दम था का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया और हम फ़िल्म का पहला रिव्यु लेकर आये हैं फ़िल्म की कहानी आखिर क्या है ये फ़िल्म दो लवर्स कृष्णा और वसुधा की है कृष्णा का यंगर वर्जन शांतनु महेश्वरी और वसुधा का साईं मांजरेकर ने प्ले किया है.
औरों में कहाँ दम था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review: जबकि ओल्डर वर्ज़न में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी की है कृष्णा और वसुधा एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं एक दूसरे से बिछड़ने की बात पर सिहर जाते हैं अचानक दोनों की लाइफ में भूचाल आ जाता है वसुधा से शादी का सपना देख रहा कृष्णा 25 साल के लिए जेल चला जाता है बस इतना ही आगे की कहानी बताकर हम आपके मजाक किरकिरा नहीं करेंगे अब कृष्णा जेल क्यों जाता है.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन
जेल में उसकी लाइफ कैसी होती है जेल से निकलने के बाद वो वसूला से मिल पाता है की नहीं ये जानने के लिए आपको पूरी फ़िल्म देखनी पड़ेगी कैसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग औरों में कहाँ दम था का सबसे पॉज़िटिव पॉइंट स्टारकास्ट की एक्टिंग की है अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने हमेशा की तरह फिर से असर डाला है दोनों अपने अपने रोल में बेहद पर्फेक्ट लगे कृष्णा और वसुधा के यंग रोल में दिखे शांतनु और साई मांजरेकर ने भी कमाल किया है.
फिल्म में जिमी शेरगिल का एक कैमियो भी है जो आपको बहुत पसंद आ सकता है फ़िल्म का डायरेक्शन वाला काम कैसा है थ्रिलर फ़िल्में बढ़ाने के लिए पॉपुलर नीरज पांडे ने पहली बार किसी रोमेंटिक ड्रामा फ़िल्म पर काम किया है तो उन्होंने ऐक्टर से उनका बेस्ट निकलवाया है जो कि फ़िल्म का सबसे स्ट्रॉन्ग साइड है फ़िल्म को शुरुआत से लेकर अंत तक फाइटिंग अंदाज में पेश करने की कोशिश की गयी है.
हाँ कहानी के बीच बीच में थोड़ा सस्पेंस भी रखा है नीरज की स्टोरी टेलिंग खूबसूरत हैं लेकिन साथ में थोड़ी खींची हुई भी लगती है फाइनल वर्डिक्ट फ़िल्म देखें या फिर नहीं फ़िल्म की कहानी ऐसी नहीं है जो पहले कभी नहीं देखी हो लड़का लड़की के प्यार में आकर अपने भविष्य के साथ समझौता कर लेता है इस टॉपिक पर कई फ़िल्में बन चुकी है.
गदर 3 मूवी टीजर ट्रेलर अपडेट, सनी
आपको फ़िल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा हालांकि नीरज ने इसे अपने अंदाज में पेश करने की कोशिश की है कहानी वही है लेकिन इसे दिखाने का थोड़ा अंदाज रिफ्रेशिंग है फिर भी आप कुछ एक्स्ट्रा की उम्मीद लगाए थिएटर जाएंगे तो निराशा ही मिलेंगी हालांकि फ़िल्म देखने के बाद ऐसी भी स्थिति नहीं पैदा होगी कि आप अपना माथा पिट लें.
बॉर्डर 2 आधिकारिक ट्रेलर रिलीज की तारीख
कुल मिलाजुलाकर अगर आप अजय देवगन के फैन है और रोमेंटिक जोनर की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ये फ़िल्म आप देख सकते हैं वैसे अगर आपने फ़िल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.