दीपावली के मौके पर रिलीज होने जा रही हॉरर कॉमेडी फ़िल्म भूलभुलैया 3 जिसे फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अनीस बज्मी ने और इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के अवतार में देखने को मिलेंगे वहीं मंजुलिका के रोल में देखने को मिलेंगी विद्या बालन पिछले दिनों इस फ़िल्म का टीजर रिलीज हुआ था और टीजर को पूरी तरह से बंपर रिस्पॉन्स मिला है क्योंकि शुरुआती 24 घंटों के अंदर ही इसके टीजर पर लगभग 50 मिलियन से ज्यादा डिजिटल व्यूज आये.
देवरा फिल्म ने सातवें दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
वहीं पिछले दिनों आईएमडीबी ने भी अपनी एक लिस्ट ज़ाहिर की जहाँ पर ये बताया की भूलभुलैया त्थ्री 2024 की बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है यानी की नंबर वन की पोज़ीशन पर आईएमडीबी के हिसाब से इस वक्त भूलभुलैया 3 फिल्म है तो कही ना कही ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म के रिलीज के पहले के जो हाइप है ना वो काफी अच्छी बनी हुई है जिसे देखकर तो यही कह सकते हैं कि अगर फ़िल्म का ट्रेलर दमदार निकलकर आता है.
अनबन के बीच आराध्या बच्चन और श्वेता बच्चन के रिश्ते पर हुए ये गंभीर खुलासे
और फ़िल्म भी काफी बढ़िया हुई तो ये मूवी ईस साल की एक और ऐसी बॉलीवुड फ़िल्म होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई कर सकती है हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म को रिलीज होने में भले ही अब भी कुछ समय बाकी है लेकिन ये मूवी रिलीज होने से पहले ऑलरेडी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है दरअसल यहाँ पर भूलभुलैया 3 फ़िल्म के जो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स हैं.
वो 135 करोड़ में ऑलरेडी बिक चुके हैं जो कि कार्तिक आर्यन के करियर की अबतक की हाइएस्ट प्री रिलीज बिज़नेस देने वाली ये फ़िल्म बन चुकी है तो ऐसा लगता है की यहाँ पर ऑडियंस भूलभुलैया 3 में रूह बाबा और मंजुलिका को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड हैं जिसकी वजह से ही फ़िल्म का प्री रिलीज बिज़नेस भी इतना शानदार हो चुका है अब उम्मीद करते हैं कि फ़िल्म का ट्रेलर भी धमाकेदार हो.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51 दिन का कितना रहा | Stree 2 Box Office Collection Day 51
और फ़िल्म के गाने अभी रिलीज होना बाकी है तो उम्मीद कर सकते हैं की गाने भी पिछले पार्ट्स की तरह यहाँ पर अच्छे ब्लॉकबस्टर निकल जाये तो अगर फ़िल्म के टीजर के बाद ही इतना अच्छा बज बन चुका है तो अगर ट्रेलर भी अच्छा आता है गाने भी बढ़िया निकल कर आते हैं फिर तो इस फ़िल्म की हाइप सातवें आसमान पर चली जाएं तो बस अब इंतजार है भूलभुलैया 3 के ट्रेलर का, जो की आने वाले कुछ दिनों में रिलीज हो सकता है.
दो उम्मीद करते हैं कि ट्रेलर पूरी तरह से धमाकेदार हो उसके बाद तो इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बंपर ओपनिंग मिलना हो जाएगी वैसे आपको क्या लगता है भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाएगी 400 करोड़, 500 करोड़ या फिर उससे भी ज्यादा अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
बेटी आराध्या की ख़ातिर पहली बार पब्लिक में बोली ऐश्वर्या राय बच्चन