श्रद्धा कपूर राजकुमार राव की स्त्री 2 आई और तहलका मचा की इसने पिछली सभी बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया जनता ने पिक्चर को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स दिया अब पब्लिक इसके तीसरे पार्ट का भी इंतजार कर रही है इसके तीसरे पार्ट को लेकर कई तरह की फैन थ्योरिज़ भी चल रही है मगर रीसेंट्ली जब एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अमर कौशिक से इन थ्योरीज के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब बड़ा मजेदार था.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | The Goat Box Office Collection Day 1
उन्होंने कहा कि जो-जो भी थ्योरी सोशल मीडिया पर चल रही है वो चीजे वो फ़िल्म में बिल्कुल नहीं जोड़ेंगी स्त्री 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स और दर्शक दोनों को ही स्त्री ३३ का काफी इंतजार है और उससे उम्मीदें भी है अमर कौशिक का कहना है की ये उनका अपना एवेंजर है जिसे वो अपने हिसाब से ढालेंगे बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में अमर ने स्त्री 3 को लेकर चल रही फैन थ्योरीज पर भी बात की अमर कौशिक ने कहा.
The Goat Box Office Collection Day 2
हम कोशिश कर रहे हैं की अपना अवेन्जर्स बनाए लोग बाहर का देखकर खुश होते हैं हमारा खुद का अवेन्जर्स होना चाहिए फिल्मों से जो पैसे आते हैं उनसे हम अच्छा वीएफएक्स बनाते हैं अच्छी कहानी लाते हैं हालांकि सोशल मीडिया पर स्त्री को लेकर अलग अलग थ्योरी सामने आ रही है मगर स्त्री की अगली किश्त में क्या आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा अमर कौशिक ने कहा की वो इन थ्योरीज को देखते और पढ़ते जरूर है.
मगर इन्हें वो अपनी फिल्मों में इस्तेमाल नहीं करने वाले उनके मुताबिक वो थ्योरीज प्रीडिक्ट हो चुकी है वो अपने लेखको को बोलते है की इन प्रेडिक्टेबल चीजों को फ़िल्म में ज़रा भी ऐड ना करें अमर कौशिक में अक्षय कुमार पर भी बात की एक फैन थी एक थ्योरी के मुताबिक स्त्री 3 में अक्षय विलेन बनेंगे इस पर बात करते हुए अमर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा ये तो स्क्रिप पर डिपेंड करता है अगर स्टोरी में उनकी डिमांड होती तो वो होंगे वरना वो अगली फ़िल्म में नहीं होंगे.
Bhool Bhulaiya 3 vs SINGHAM AGAIN vs KANGUVA
अमर कौशिक ने ये भी बात की उन्होंने बताया कि फ़िल्म की रिलीज वाले दिन वो बहुत ज्यादा नर्वस थे उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की चिंता थी की लोग उनके कामों को कंपेयर करेंगे लोगों के पास उसके पहले की एक फ़िल्म होगी जिससे लोग रेफरेन्स लेंगे उन्हें लोगों को एक बढ़िया एक्सपिरियंस वाली फ़िल्म देनी थी मगर वो खुद को लकी मानते हैं की पिक्चर सूपर हिट हुई और इसने खूब पैसे भी पीटे.
खैर स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.5 करोड़ रूपये के साथ ओपनिंग नहीं और 23 दिनों में ये पिक्चर इंडिया में 503 करोड़ रूपये कमा चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड इसने 717.75 करोड़ रूपये कमा लिए है वैसे स्त्री 2 फ़िल्म को देखने के बाद आप स्त्री 3 फ़िल्म के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.