बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है दरअसल बीपीएससी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद खान सर खुद ही सड़क पर उतर आए थे जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर भी सामने आई थी हालांकि पुलिस ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताते हुए खान सर की गिरफ्तारी का खंडन किया था इसके बाद खान सर के अस्पताल से तस्वीरें सामने आई.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 5
खान सर का आइसीयू में इलाज चल रहा है इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल केमटी ने की है डॉक्टर ने बताया कि खान सर को डिहाइड्रेशन और तेज बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया था उनको स्पेशल केयर यूनिट्स पर रखा गया है उन्हें ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है और ग्लूकोज भी चढ़ाया जा रहा है डॉक्टर ने कहा कुछ टेस्ट होने हैं उनका रिज़ल्ट सही आने पर खान सर को आज यानी रविवार डिस्चार्ज किया जा सकता है.
डॉक्टर ने बताया कि खान सर का शरीर काफी डिहाइड्रेटेड हो चुका है जिसकी वजह से उन्हें स्लाइन भी चढ़ानी पड़ रही है उधर बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती है अफवाह फैलाने को लेकर उनके कोचिंग संस्थान के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर गर्दनीबाग थाने में एफआइआर दर्ज की गई है पुलिस का आरोप है कि इस हैंडल के जरिए खान सर की गिरफ्तारी का भ्रामक पोस्ट किया गया था.
अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काउ तथ्यहीन एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने का आरोप है सचिवालय जीएसपी अनु कुमारी ने कहा एफआइआर दर्ज कर ली जा चुकी है जांच कर कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि बिहार में इस वक्त नॉर्मलाइजेशन को लेकर विवाद काफी तेज हो चुका है विवाद इतना बढ़ गया की छात्र जब सड़क पर उतरे तो पुलिस ने उन पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी.
विरोध देख खान सर खुद ही सड़क पर उतरे और उन्होंने छात्रों का समर्थन किया अभ्यर्थियों के समर्थन में एक खान सर भी नॉर्मलाइजेशन की मांग कर रहे थे और उन्होंने साफतौर पर कह दिया था कि जब तक नॉर्मलाइजेशन की बात प्रशासनिक तौर पर स्पष्टीकरण और पुष्टि की तहत नहीं की जाएगी तब तक वह प्रदर्शन नहीं छोड़ेंगे जिसके बाद देर रात उन्हें प्रशासन द्वारा छात्रों की भीड़ से अलग किया गया इसी बीच अफवाह उड़ी की खान सर को गिरफ्तार किया गया है.