अब चुलबुल पांडे नहीं बनेंगे सलमान खान, क्या दबंग 4 का सपना आज सिर्फ सपना ही रह जाएगा आखिर दबंग 4 की मेकिंग और सलमान के फिर से चुलबुल पांडे बनने वाली खबर क्या है आइए जानते हैं सलमान खान पिछले लंबे वक्त से सूपर हिट फ्रेंचाइज़ दबंग के चौथे पार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं खबर है कि सलमान खान की फ़िल्म दबंग 4 इतनी जल्दी नहीं बनने वाली है.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
दरअसल खबर आई थी कि दबंग के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान चुलबुल पांडे की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे हालांकि अब ऐसा नहीं होने वाला है इतना ही नहीं बीते दिनों खबर ये भी आई थी कि अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन मिस सलमान खान चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो कर सकते हैं बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया था ये खबरें एकदम अलग फिल्म है.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
सिंघम दबंग से एकदम अलग फ़िल्म है सलमान अब दबंग नहीं करेंगे और ना ही किसी फिल्म में चुलबुल पांडे बनेंगे वो दबंग 4 भी तब तक नहीं करेंगे जब तक उन्हें सही स्क्रिप्ट और डायरेक्टर नहीं मिल जाते यानी की दबंग 4 के लिए फिलहाल सही स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की तलाश चल रही है जब फ़िल्म की कहानी शानदार सीटी मार मिल जाएगी उसके बाद ही सलमान खान दबंग 4 के बारे में सोचेंगे अभी इस फिल्म पर कोई काम नहीं चल रहा है.
इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बतौर दें कि दबंग 4 पर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में बात की थी और खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था की वो बोलते है ना कि पक रहा है कम आंच के ऊपर पक रहा है धीरे धीरे हम इस पर काम कर रहे हैं बात ये है की चुलबुल पांडे ऐसा करेक्टर है जिसे बहुत पसंद किया गया है दबंग ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे बहुत प्यार किया गया है इसीलिए हमें सिर्फ नंबर डालकर नहीं बनाना है कि दबंग पर 4 डाल दो दबंग पर 5 डाल दो और कुछ भी बना दो.
खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दबंग 3 साल 2019 में आई थीं तब से अब तक 5 साल बीत चुके हैं और अभी भी दबंग 4 बनाने की बात कही नहीं चल रही है इसका मतलब है कि फैन्स को अभी लंबा वेट करना पड़ सकता है वैसे आप दबंग 4 फ़िल्म को देखने के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.