फाइनली जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार कल यानी की 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा और देवरा ने अपने पहले ही दिन में इतिहास रच दिया है फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके साल 2024 की बहुत बड़ी ओपनिंग की है यानी की शाहरुख खान के जवान हो या फिर पठान हो या फिर बॉलीवुड की गदर 2 हो यहाँ पे सभी फ़िल्में पीछे छूट चुकी है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
क्योंकि देवरा फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है फ़िल्म को रिलीज हुये आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है और दो दिनों में ही ये फ़िल्म अपना बजट निकाल के पूरी तरह से सुपरहिट हो चुकी है बहुत सारे लोग ये कह रहे थे की देवरा फ़िल्म उतनी भी बढ़िया नहीं है लेकिन जो भी दर्शक फ़िल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फ़िल्म की खूब तारीफें कर रहा है फ़िल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
तो आज हम बात करेंगे देवरा फ़िल्म अपने फर्स्ट डे पर यानी की अपने ओपनिंग डे पर इन्डिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में कितनी ओपनिंग करने में कामयाब रही और वह फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में पहले दिन का टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने दूसरे दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म की दो दिनों की जो टोटल वर्ल्डवाइड कमाई है वो कितनी हो जाएगी ये सभी बातें आज हम जानेंगे.
तो देवरा फ़िल्म का फैन्स को बहुत ज्यादा इंतजार था और सालों से इंतजार था और अब जब ये इंतजार खत्म हुआ है तो ये फ़िल्म फैंस के इरादों पर बिल्कुल खराब उतरी है हर किसी को ये फ़िल्म पसंद आ रही है ये तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसों इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम भाषा में ये फ़िल्म रिलीज हुई है फिल्म को डायरेक्ट किया है कोरटाला शिवा ने..
और फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रुति मराथे, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में सारे और फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 250 करोड़ रूपये का है लेकिन जहाँ पे अगर मैं बात करूँ फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फ़िल्म के जो इवनिंग और नाइट के शोज़ थे उनमें हमें बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली मैंने आपसे पहले ही कहा था कि फ़िल्म बढ़िया है जब मॉर्निंग में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी जब लोगों ने इस फ़िल्म को देखा.
Bhool Bhulaiyaa 3 Official Teaser Review
और फ़िल्म के जब पॉज़िटिव रिस्पॉन्स आये फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला अच्छे रिव्यु मिले तो यहाँ पे फ़िल्म उसके बाद इवनिंग और नाइट के शोज़ में बहुत अच्छा करने में कामयाब रहे यानी की जो उम्मीद थी कि इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी अपने फर्स्ट डे पर उम्मीदों से भी कई गुना ज्यादा ये फ़िल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब रही आपको बताती चलूं मैं की हैदराबाद के अंदर जो नाइट में कल नाइट में फर्स्ट डे पर ऑक्यूपेंसी रही.
हैदराबाद के अंदर वो थी 93% की ये अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है यानी की कल नाइट में कोई भी शोज़ खाली नहीं था फ़िल्म के पास 1726 शोज थे इसके अलावा बेंगलुरु में जो कल नाइट की ओक्यूपेंसी थी वो थी 81% की फ़िल्म के पास 880 शोज थे चेन्नई के अंदर फ़िल्म की 87% की ऑक्यूपेंसी थी फ़िल्म के पास 182 शोज थे विजयवाड़ा में फ़िल्म की जो ऑक्यूपेंसी रही वो रही 97% की फ़िल्म के पास 342 शोज थे इसके अलावा वारंगल की अगर बात करें तो यहाँ पे 90% की ऑक्यूपेंसी थी.
फ़िल्म के पास 82 शोज थे गुंटूर में फ़िल्म के पास 95% की ऑक्यूपेंसी थी कल रात की बात कर रही हूँ मैं जो नाइट के शोज थे तो यहाँ पे आप ये देखिये की फ़िल्म को लेकर कितना तगड़ा क्रेज है फ़िल्म के पास 154 शोज थे इसके अलावा निज़ामाबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे भी 78% की ऑक्यूपेंसीथी दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें तो यहाँ पे 38% की ऑक्युपेंसी थी और मुंबई में 64% की ऑक्यूपेंसी थी करीमनगर में 83% की ऑक्यूपेंसी थी इसके अलावा काकीनाड़ा में लगभग 88% की ऑक्यूपेंसी थी.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
फ़िल्म के पास 125 सोशोज थे तो यहाँ पे अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म पूरी तरह से धमाल मचाने में कामयाब रही यानी की कल पूरी तरह से चाहे हिंदी भाषा हो या फिर तेलुगु यहाँ पे हर भाषा में फ़िल्म ने पूरी तरह से कमाल किया है अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के ओपनिंग डे की तो फ़िल्म ने पूरे इंडिया से मैंने आपको कहा था की कम से कम ये 65 से 70 करोड़ रूपये करेगी लेकिन उम्मीदों से भी कई गुना ज्यादा खरा उतरी है ये फ़िल्म.
देवरा फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर पूरे इंडिया से तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम सभी भाषाओं में 79 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की है जी हाँ यहाँ पे 79 करोड़ 50 लाख रूपये ये फिल्म अपने फर्स्ट डे पर करने में कामयाब रही तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाई 70 करोड़ रूपये तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाये 90 लाख रूपये हिंदी भाषा में भी फ़िल्म ने 8 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया कन्नड लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाये 30 लाख रूपये और मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमाई 30 लाख रूपये.
तो इस तरह से अपने फर्स्ट डे पर फ़िल्म देवरा 79 करोड़ 50 लाख रूपये करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन हुआ वो लगभग 95 करोड़ रूपये का हुआ ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए 50 करोड़ तो फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा अपने फर्स्ट डे का जादू तो 145 करोड़ रूपये देवरा फ़िल्म अपने फर्स्ट डे पर इंडिया के अंदर पूरे वर्ल्ड के अंदर करने में कामयाब रही इंडिया के अंदर 79.50 करोड़ और फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन रहा फर्स्ट डे का वो रहा 145 करोड़ रूपये.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
अब तो यहाँ पे आता है फ़िल्म का आज दूसरा दिन तो जैसा की आपको पता है की जो साउथ की फ़िल्म होती है वो अपने फर्स्ट डे पर ज्यादा कलेक्शन करती है उसके अगले दिन फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट हमें देखने को मिलती है तो आज सैटरडे का दिन है हिंदी भाषा में तो ये फिर उछाल मारेगी लेकिन अगर हम बात करें फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो आज ये फ़िल्म कम से कम 40 करोड़ रूपये करेगी.
तो फ़िल्म की जो दो दिनों की टोटल कमाई है वो 120 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही कल पूरे वर्ल्ड में लगभग 220 करोड़ रूपये कर रही है और फ़िल्म का बजट 250 करोड़ रूपये का है और अपने पहले दो दिनों में ही ये फ़िल्म अपने बजट तक पहुँच गई है लेकिन ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.