इस हफ्ते रिलीज होने जा रही जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा ने एडवांस बुकिंग में ही बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी और इस फ़िल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन ये रिकॉर्ड तोड़ हो चुका है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म देवरा की तब तक एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी ड्रामा फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ में हमे देखने को मिलेंगे सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर.
एनिमल, महाराजा, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को छोड़ लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 में भेजा गया
तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म का जो बज हैं वो तेलुगु वर्जन में पूरी तरह से खतरनाक हो चुका है और जैसे ही इस फ़िल्म की इंडिया में बुकिंग शुरू हुई इस फ़िल्म को तेलुगू स्टेट्स में जो एडवांस बुकिंग में रिस्पॉन्स देखने को मिला वो पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ रहा है हालांकिआपको बता दें कि फ़िल्म के हिंदी वर्जन को नॉर्थ इंडिया में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है वहीं फ़िल्म को तमिलनाडु में भी एक तरह से डिसेंट बुकिंग मिली हैं.
तुम्बाद 2 की खबरों के बीच राही बार्वे ने पहाड़पंगिरा अनाउंस कर डाली
इसके अलावा फ़िल्म को कर्नाटक में पूरी तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिल चुका है तो यहाँ पर देवरा फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो एडवांस बुकिंग में ऑलरेडी काफी धमाकेदार कमाई कर ली है वहीं फ़िल्म का जो ओवरसीज़ का एडवांस बुकिंग है वो भी काफी बढ़िया हो चुका है तो अगर इस वक्त बात करे देवराज फ़िल्म के वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो.
सबसे पहले आपको बता देते हैं इस फ़िल्म की फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बुकिंग उसके बाद वीकेंड में फ़िल्म की कितनी बुकिंग हुई वो भी आपको बताएंगे तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म की जो तेलुगु स्टेट्स है यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना वहाँ से एडवांस बुकिंग 29 करोड़ 76 लाख रुपये की हो चुकी है वहीं कर्नाटक से फ़िल्म के फर्स्ट बुकिंग 4 करोड़ 81 लाख रुपये की हुई है हालांकि फ़िल्म ने तमिलनाडु से सिर्फ 48 लाख रुपए की बुकिंग की है.
वहीं नॉर्थ इंडिया यानी की हिंदी मार्केट से 24 लाख रुपये इसी के साथ देवरा फ़िल्म का जो ऑल इंडिया एडवांस बुकिंग कलेक्शन है सभी भाषाओं का वो फर्स्ट डे का हो चुका है 35 करोड़ 64 लाख रुपये जी हाँ फ़िल्म की फर्स्ट डे बुकिंग इंडिया में ही 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म की जो ओवरसीज़ की एडवांस बुकिंग है वो 26 करोड़ 59 लाख रुपये की हुई है.
PUSHPA 2 New Update: नए पोस्टर के साथ शुरू हुई उल्टी गिनती! निर्माताओं ने बनाई 3 बड़ी रणनीति!
यानी की देवरा फ़िल्म का जो फर्स्ट वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 62 करोड़ 23 लाख रुपये का हुआ है जी हाँ ये फ़िल्म एडवांस बुकिंग में ही पहले दिन की कमाई 62 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चुकी है तो इतना तो कन्फर्म हो चुका है फ़िल्म की जो ओपनिंग है वो आप किसी भी हालत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रहेगी हालांकि देखते हैं कि फ़िल्म पहले दिन 100 करोड़ कमाती हैं या 120 करोड़ या 150 करोड़ रुपये.
लेकिन इस वक्त अगर बात करे देवरा के वीकेंड यानी की शुक्रवार शनिवार रविवार इन तीन दिनों के टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो देवरा फ़िल्म की जो इंडिया से वीकेंड बुकिंग है वो 43 करोड़ 37 लाख रुपये की हो चुकी है वो 38 करोड़ 94 लाख रुपये यानी की देवरा फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड वीकेंड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 82 करोड़ 31 लाख रुपये का हुआ है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन का कितना रहा
फ़िल्म को रिलीज होने में अभी भी एक दो दिन बाकी है और ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म रिलीज होगी उसके पहले ही इसकी जो वीकेंड की बुकिंग है वो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में तो काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है अब उम्मीद करते हैं की फ़िल्म भी धमाकेदार हो लोगों को पसंद आये.
तो शायद ये फ़िल्म जूनियर एनटीआर के कैरिअर की ट्रिपल आर के बाद एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाए बाकी आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी 400 करोड़ 500 करोड़ 800 करोड़ या फिर 1000 करोड़ रुपए हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.