पैन इंडिया फ़िल्म देवरा को आज बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म देवरा के 11 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो एक्शन थ्रिलर फ़िल्म जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है शिवा कोरटाला ने और इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान देखने को मिली थी.
वेट्टैयान एडवांस बुकिंग स्टार्ट, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन | Vettaiyan Advance Booking Start
300 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म देवरा को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 11 दिन बता दें इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज किया गया था और इस बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में तो ताबड़तोड़ कमाई की वहीं फ़िल्म ने दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया जी हाँ फ़िल्म को हिंदी में जो कमाई मिली है वो उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतर है साथ ही साथ फ़िल्म ने तेलुगू वर्जन में भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है.
नवंबर से फरवरी तक आएंगे इन 5 बड़ी फिल्मों के सीक्वल
लेकिन फ़िल्म के तमिल मलयालम और कन्नड़ वर्जन के जो कलेक्शन है वो उम्मीद से थोड़े कम रहे लेकिन इस वक्त अगर बात की जाए देवरा फ़िल्म के अब तक के यानी की 11 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो शुरुआत करते हैं हिंदी कलेक्शन से, फिर आपको बताएंगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन की बारे में, तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म ने शुरुआती 9 दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 53 करोड़ 82 लाख रूपये का कर लिया था.
वहीं फ़िल्म ने अपने दसवें दिन 4 करोड़ 2 लाख रूपये की कमाई की लेकिन आपको बता दें कि आज यानी की 11वें दिन मंडे होने की वजह से फ़िल्म की जो ओक्यूपेंसी है वो कल के मुकाबले 50% डाउन हो चुकी है और देवरा फ़िल्म अपने 11वें दिन हिंदी मार्केट में लगभग 2 करोड़ रूपये कमा रही है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती 11 दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 59 करोड़ 85 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 71 करोड़ 22 लाख रूपये.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54 दिन | Stree 2 Box Office Collection Day 54
बता दें फ़िल्म ने अब तक साउथ लैंग्वेजेस से ग्रॉस कलेक्शन 277 करोड़ 94 लाख रुपये का कर लिया है इसी के साथ देवरा मूवी का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो चुका है 349 करोड़ 16 लाख रूपये रूपये का वही फ़िल्म मार्केट यानी कि विदेशों से भी 92 करोड़ 10 लाख रूपये कमा लिए है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती 11 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है 441 करोड़ 26 लाख रूपये फ़िल्म ने अब तक तो दुनिया भर में सभी भाषाओं से 441 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली.
अब तीन दिनों बाद बॉलीवुड की और साउथ की कई नई फ़िल्में रिलीज होगी तो यहाँ पर देवरा फिल्म की जो स्क्रीन्स है वो तीसरे हफ्ते से बहुत ज्यादा कम हो जाएगी तो अब देखते हैं की देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है या नहीं वैसे आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन | Devara Box Office Collection Day 10