जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा की जो तूफानी कमाई है वो रुकने का नाम नहीं ले रही है फ़िल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली थी उसके बाद फ़िल्म के शुरुआती तीन दिनों का वीकेंड कलेक्शन भी पूरी तरह से धमाकेदार रहे लेकिन लगा था की ये फ़िल्म शायद मंडे के बाद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी लेकिन आपको बता दें की यहाँ पर फ़िल्म ने अपने चौथे दिन फिर से दुनिया भर में कर ली है शानदार कमाई तो आज हम आपको बताएंगे देवरा फ़िल्म के चार दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
और जानेंगे फ़िल्म ने हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ आ पांचों टोटल कितने करोड़ रुपए कमा लिए तो कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म का बजट है 300 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया बताना चाहूंगी इस वक्त पूरे देश में सिर्फ देवरा फिल्म की बातें हो रही है और हर एक भाषा में इस फ़िल्म को पब्लिक की तरफ से फुल सपोर्ट मिल रहा है और कई लोग इस फ़िल्म को दो दो बार देखने जा रहे हैं.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
जिसके चलते फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तो धमाकेदार कमाई की उसके बाद सेकंड डे पे फ़िल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा वहीं तीसरे दिन संडे था तो तीसरे दिन तो फ़िल्म की कमाई में और भी बड़ा उछाल आया लेकिन आपको बता दें की आज है मंडे आज से टिकट रेट्स कम हो गए हैं साथ ही साथ वर्किंग डेज़ चालू हो गए जिसके चलते इस फ़िल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में जो ड्रॉप है वो आ चुका है जो कि हर एक फ़िल्म के कलेक्शन में आता है जी हाँ आपको पता है की जैसे ही चौथा दिन यानी की मंडी आता है.
वैसे ही फिल्मी फिर चाहे वो साउथ की हो या बॉलीवुड की हो उन फिल्मों का कलेक्शन काफी ज्यादा नीचे चले जाता है तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म के कलेक्शन भी चौथे दिन काफी नीचे तो आ गए हैं लेकिन उतने ज्यादा भी नहीं और जिस तरह दिन अच्छा खासा होल्ड बना के रखा है इसे देखकर लग रहा है की ये फ़िल्म लंबी रेस का घोड़ा है और फ़िल्म के कलेक्शन आने वाले दिनों में और भी बढ़ते रहेंगे क्योंकि आपको बता दें कि 2 दिन बाद से गाँधी जयंती यानी 2 अक्टूबर है.
उस दिन रहेगा हॉलि डे तो देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से एक तगड़ी कमाई करेगी हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म ऑलरेडी अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई सिर्फ चार दिनों में ही कर चुकी है और इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सुपरहिट का टैग मिल चुका है वहीं फ़िल्म ओवरसीज मार्केट में भी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है साथ ही साथ फ़िल्म को केरला में भी ब्रेक ईवन मिल चुका है इसके अलावा फ़िल्म ने तमिलनाडु कर्नाटक में भी ताबड़तोड़ कमाई की यहाँ तक कि फ़िल्म में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना यानी की तेलुगु स्पीकिंग स्टेटस में तो कई सारी बड़ी बड़ी पैन इंडिया फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
तो अगर बात की जाए यहाँ पर देवरा फ़िल्म के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद डायरेक्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करेंगे तो देवरा फ़िल्म ने जहाँ हिंदी मार्केट में सिर्फ 7 करोड़ 95 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी लेकिन हिंदी ऑडियंस ने दिल खोलकर इस फ़िल्म को प्यार दिखाया जिसके चलते फ़िल्म का दो दिनों का हिंदी नेट कलेक्शन 17 करोड़ 42 लाख रूपये का हो चुका था अब सबकी नजरें टिकी थी तीसरे दिन पे.
क्योकि तीसरे दिन था संडे और आप सब जानते हैं कि हिंदी मार्केट में संडे के दिन तो लोग भर भर के फ़िल्म देखने जाते है तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म को अपने संडे यानी की तीसरे दिन हिंदी मार्केट में डबल डिजिट का कलेक्शन देखने को मिला और इस फ़िल्म ने तीसरे दिन हिंदी नेट कलेक्शन ही 12 करोड़ 64 लाख रूपये का किया है वहीं अब अगर बात करें चौथे दिन यानी मंडे की तो आपको मैंने पहले ही बताया की आज से जो हिंदी मार्केट में टिकट रेट्स हैं वो काफी ज्यादा डाउन हो जाते हैं.
यानी की शुक्रवार को अगर आपने फ़िल्म के टिकट 250 की ली तो कई जगह पर आज वो टिकट आपको सिर्फ 150 या 170 में मिलती है और दूसरा सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट ये है की आज से सभी लोग ड्यूटी जाने लग जाते हैं जो बच्चे है वो स्कूल जाते हैं और जो नौजवान हैं वो कॉलेज जाते हैं जिसके चलते मंडे के दिन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी खाली थिएटर देखने को मिलते हैं लेकिन देवरा के साथ ऐसा नहीं हुआ फ़िल्म को हिंदी वर्जन में अपने चौथे दिन भी मॉर्निंग वाले शोज में अच्छी खासी ओक्यूपेंसी मिली है.
साथ ही साथ आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी डीसेंट हो चुकी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक देवरा फ़िल्म अपने चौथे दिन हिंदी नेट कलेक्शन 4 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती चार दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 34 करोड़ 26 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 40 करोड़ 70 लाख रूपये जी हाँ फ़िल्म हिंदी मार्केट में 40 करोड़ रूपये से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और फ़िल्म को हिंदी में सुपरहिट का टैग ऑलरेडी मिल चुका है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
लेकिन अगर बात करें इस फ़िल्म के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की पांचों भाषाओं के कलेक्शन के बारे में तो जैसे की आप सबको पता है कि फ़िल्म ने दो दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड मार्केट में 243 करोड़ रूपये के शानदार कमाई कर ली थी और ये फ़िल्म ट्रिपल आर को अगर हटा दें तो जूनियर एनटीआर के कैरिअर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी दो दिनों में ही बन चुकी थी जी हाँ आपको बता दें कि पहले जूनियर एनटीआर के कैरिअर में किसी भी फ़िल्म ने 200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई नहीं की थी.
लेकिन देवरा फ़िल्म दो दिनों में ही 243 करोड़ 20 लाख रूपये दुनिया भर में कमा चुकी थी लेकिन बात करे तीसरे दिन की तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म ने तीसरे दिन पांचों भाषाओं से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया 82 करोड़ रूपये का अब नजर डाली जाए इस फ़िल्म के चौथे दिन के ऑल लैंग्वेज कलेक्शन की तो जैसे की मैंने बताया फ़िल्म को हिंदी मार्केट में जिस तरह चौथे दिन ड्रॉप देखने को मिला है.
उसी तरह फ़िल्म को तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की बाकी साउथ लैंग्वेजेस में भी अपने चौथे दिन अच्छा खासा ड्रॉप देखने को मिल चुका है तो जो रिपोर्ट अभी तक है ये उसके मुताबिक देवरा फ़िल्म अपने चौथे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 25 करोड़ का कर रही है इसी के साथ देवरा मूवी का शुरुआती चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 350 करोड़ रूपये जी हाँ देवरा ने शुरुआती चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन थर्ड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 3
जैसे की मैंने आपको पहले बताया 2 दिन बाद है गाँधी जयंती तो ये फ़िल्म गाँधी जयंती के मौके पर फिर से एक बार बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी कमाई करेगी हालांकि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कोई नई फ़िल्म नहीं आ रही तो यहाँ पर देवरा फ़िल्म के पास अभी तो हिंदी वर्जन में कमाने के लिए खाली दो हफ्ते पड़े हैं तो दो हफ्तों के अंदर शायद ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर जाएगी.
और वर्ल्डवाइड मार्केट में तो ये फ़िल्म पांचों भाषाओं से लगभग छे 700 करोड़ कमा सकती है हालांकि फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन क्या होगा वो अभी से प्रैक्टिस करना थोड़ा जल्दबाजी होगी बाकी आपको क्या लगता है देवरा फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन कहाँ तक जाएगा 700 करोड़ रूपये करोड़ 800 करोड़ या फिर पांच 600 करोड़ रूपये अपने राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.