जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा, जिसने सिनेमाघरों में 8 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए है यानी की फ़िल्म का दूसरा फ्राइडे भी कंप्लीट हो चुका है और फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में नौवां दिन चल रहा है यानी की फ़िल्म का आज दूसरा सैटर डे है और एक बार फिर से फ़िल्म के कलेक्शन में हमें काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है.
अनबन के बीच आराध्या बच्चन और श्वेता बच्चन के रिश्ते पर हुए ये गंभीर खुलासे
और उम्मीद है की देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके लेके जाएगी क्योंकि फ़िल्म से पहले से ही बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं हालांकि जब ये फ़िल्म रिलीज हुई तो फ़िल्म का वीकेंड तो शानदार रहा था लेकिन उसके बाद फ़िल्म की कहानी लोगों को कुछ खास ज्यादा पसंद आई नहीं थी जिससे लोग सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने के लिए नहीं गए और फ़िल्म के कलेक्शन में लगातार हमें गिरावट देखने को मिली.
देवरा फिल्म ने सातवें दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म उतनी कमाई कर चुकी है कि फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टैग मिल जाए जी हाँ देवराज फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो बढ़िया की है लेकिन कही ना कही शायद फ़िल्म की कहानी और बढ़िया होती तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करती लेकिन अब बात कर लेते हैं अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म देवरा तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी.
जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम भाषा में फ़िल्म रिलीज हुई थी फ़िल्म को डायरेक्ट किया था कोरटाला शिवा ने और फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर, श्रुति मराथे, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे किरदार में नजर आये थे और फ़िल्म का जो बजट था ऑफिशियली वो लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये का था जजी 200 से 250 से यानी की एक हाई फाई बजट की फ़िल्म थी.
एक लेकिन मैंने आपको कई बार कहा है कि बजट कोई मैटर नहीं करता है क्या आप कितनी बड़ी फ़िल्म बना रहे हो उसमें कितना पैसा खर्च कर रहे हो बस ऑडियंस को फ़िल्म पसंद आनी चाहिए चाहे उसमें एक्शन कमाल का हो फ़िल्म की कहानी वगैरह वो सब कुछ अगर ऑडियंस ने अपने दिल से कनेक्ट कर लिया तो फिर आपकी फ़िल्म को कोई नहीं रोक सकता आपकी फिल्म का बजट 50 करोड़ हो या फिर 500 करोड़ देवरा फ़िल्म की अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हम बात करें.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Pe Dhamaka Karegi? Kartik Aaryan, Vidya Balan, Tripti Dimri
तो फ़िल्म का जो पहला दिन रहा था फर्स्ट डे वो रहा था दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये का दूसरे दिन फ़िल्म ने 41 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे और फ़िल्म का जो तीसरा दिन था इंडिया के अंदर वो 41 करोड़ 80 लाख रुपये का था और अपने तीन दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म देव राव 165 करोड़ 95 लाख रुपये इंडिया से नेटकर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 304 करोड़ रुपये की कमाई अपने पहले तीन दिनों के विकेंड पर कर ली थी.
चौथा दिन फ़िल्म का रहा था 13 करोड़ 80 लाख रुपये का पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 14 करोड़ 60 लाख रुपये छठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 23 करोड़ रुपये का और फ़िल्म का जो सातवाँ दिन था वो रहा था लगभग 8 करोड़ रुपये का और अपने पहले सात दिनों में ऑफिशियली फ़िल्म देवरा 225 करोड़ 35 लाख रुपये इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म में पूरे वर्ल्ड में जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन है वो 405 करोड़ रुपये का कर लिया था जी हाँ ऑफिशियल रिपोर्ट आपको दे रही हूँ.
सात दिनों में 405 करोड़ रुपये ऑफिशियली फ़िल्म देवरा ने कर लिए थे अब कल फ़िल्म का आठवां दिन था यानी की फ़िल्म का दूसरा फ्राइडे तो फ़िल्म का कलेक्शन रहा 7 करोड़ रुपये का तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाई 4 करोड़ 50 लाख रुपये हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन रहा 2 करोड़ रुपये कनाडा लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाए 15 लाख रुपये तमिल भाषा भी फ़िल्म ने कमाए 25 लाख रुपये और मलयालम भाषा भी फ़िल्म का कलेक्शन रहा 10 लाख रुपयेतो आठवें दिन फ़िल्म की कमाई रही 7 करोड़ रुपये की.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51 दिन का कितना रहा | Stree 2 Box Office Collection Day 51
तो फ़िल्म आठ दिनों में 232 करोड़ 35 लाख रुपये इंडिया से नेट कर चुकी हैं तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 173 करोड़ 53 लाख रुपये कमा लिए है हिंदी भाषा में फ़िल्म का आठ दिनों का टोटल कलेक्शन 50 करोड़ 27 लाख रुपये हो चुका है आठ दिनों में तमिल भाषा में फ़िल्म में 4 करोड़ 95 लाख रुपये की कमाई कर ली है कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने 1 करोड़ 85 लाख रुपये कमा लिए है और मलयालम भाषा में फ़िल्म का आठ दिनों का टोटल कलेक्शन 1 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है.
तो इस तरह से आठ दिनों में फ़िल्म देवरा 232 करोड़ 35 लाख रुपये इंडिया से नेट कर चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया भी ग्रॉस कलेक्शन है वो 278 करोड़ रुपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 138 करोड़ रुपये और कुल मिलाके ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 418 करोड़ रुपये कर चुकी है अब आज फ़िल्म का लगभग 9वां दिन है यानी की आज दूसरा सैटरडे है तो आज ही दिन कम से कम 10 करोड़ रुपये करे यानी की फ़िल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा.
सिंघम अगेन ट्रेलर रिलीज़ डेट, अजय देवगन, अक्षय कुमा | SINGHAM AGAIN TRAILER RELEASE DATE
और कल 7 करोड़ था तो आज ये फ़िल्म कम से कम 10 से 11 करोड़ रुपये करेगी और फ़िल्म की नौ दिनों की टोटल कमाई 242 करोड़ रुपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म वर्ल्ड में 435 करोड़ में से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी जो कि काबिले तारीफ है और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है वैसे आप देवरा फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.