जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फ़िल्म देवरा पार्ट वन को धमाकेदार ओपनिंग मिली थी 27 सितंबर को रिलीज हुई फ़िल्म ने पहले दिन देशभर में करीब 98 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो फ़िल्म के पहले दिन का नेट कलेक्शन 82.5 करोड़ रूपये था टैक्स लगने से पहले वाली कमाई को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है.
देवरा फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, कमा लिए इतने करोड़
और टैक्स कटने के बाद जो आंकड़ा सामने आता है उसे नेट कलेक्शन कहते हैं खैर देवरा को जैसे ही ओपनिंग मिली थी और उस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था की ये दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई करने वाली है मगर ऐसा हुआ नहीं फ़िल्म ने दूसरे दिन की कमाई में करीब 53% की गिरावट दर्ज की है ट्रेड वेबसाइट ने बताया कि दूसरे दिन सिर्फ 38.2 करोड़ रूपये कमा पाएंगे इस कमाई का अधिकांश हिस्सा तेलुगू बेल्ट से आया है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथे दिन | Devara Box Office Collection Day 4
फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन का ब्रेकडाउन बताते है तेलुगु 27.55 करोड़, हिंदी 9 करोड़, कन्नड़ 35 लाख, तमिल 1.05 करोड़, मलयालम 25 लक्ख फ़िल्म ने पहले दिन तेलुगू मार्केट से 73.25 करोड़ रूपये कमाए थे लेकिन दूसरे दिन वह पूरा सीन बदल गया हालांकि मेकर्स को हिंदी उम्मीद है देवरा ने हिंदी मार्केट में पहले दिन 7.5 करोड़ रूपये कमा के दूसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 9 करोड़ रूपये तक जा पहुंचा.
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि हिंदी बेल्ट में फ़िल्म को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है फ़िल्म को मास सर्किट में खासा पसंद किया जा रहा है नेशनल चेन में फ़िल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन अब ये वहाँ भी पकड़ने लगी है पहले मंडे यानी 30 सितंबर को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी की देवरा बड़ी फ़िल्म बनेगी या नहीं अगर देवरा सोमवार और मंगलवार को भी अच्छे नम्बर दर्ज करती है.
तो इसका सीधा फायदा बुधवार को भी मिलेगा 2 अक्टूबर छुट्टी का दिन है अगर फिल्म आम दिनों में बढ़िया कमाई करती है तो छुट्टी वाले दिन कमाई के नंबर ऊपर जाने की संभावना है बाकी देवरा के बिज़नेस से इतर फ़िल्म पर बात करें तो इसे क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्युस नहीं मिले हैं यही शिकायत पढ़ने को मिलती है कि फ्रैन्चाइज़ बनाने के चक्कर में मेकर्स स्टोरी टेलिंग पर ध्यान नहीं देते.
देवरा vs केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन सेकंड डे | Devara Vs KGF 2 Box Office Comparison Day 2
सिर्फ मास फिल्मों के क्रेज को भुनाने की कोशिश करते हैं बहरहाल अभी ये ट्रेंड चल रहा है इसी का हवाला देते हुए मेकर्स लगातार ऐसी फ़िल्में बना रहे हैं और ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसा भी कमा रही हैं वैसे आप देवरा पार्ट वन को लेकर क्या कहना चाहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.