फाइनली जैसा कि आप सभी जानते होंगे फ़ैज़ इस फ़िल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और साल 2024 में अगर किसी फ़िल्म का सबसे ज्यादा इंतजार था अगर किसी फ़िल्म का सबसे बड़ा इंतज़ार था तो वो थी जूनियर एनटीआर और अली खान की फ़िल्म देवरा और फाइनली ये फ़िल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फ़िल्म का आज पहला दिन है सिनेमाघरों में और बढ़िया बात तो ये है पॉज़िटिव रिस्पॉन्स तो ये है की देवरा फ़िल्म हर किसी को पसंद आ रही है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
जो भी दर्शक इस फ़िल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फ़िल्म की तारीफें करते करते नहीं थक रहा है अगर मैं राइटिंग की बात करूँ तो फ़िल्म को चार स्टार मिले हैं जब उसको मैंने आपसे पहले ही कहा था की ये फ़िल्म शानदार होने वाली है लेकिन कुछ लोगों को फ़िल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आया था लेकिन फ़िल्म का ट्रेलर उतना मैटर नहीं करता है जब आप पूरी फ़िल्म देखते हो आप के सामने पूरी फ़िल्म होती है तब आपको पता चलता है की बनाने वाले ने आखिर क्या बनाया है.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection
और बनाने वाले ने एक बेहतरीन जबरदस्त फाइनली ये एक शानदार फ़िल्म है और आज अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धूम मचा रही हैं तो फाइनली आज हम बात करने वाले हैं देवरा फ़िल्म का सिनेमाघरों में पहला दिन है फ़िल्म की एडवांस बुकिंग भी ताबड़तोड़ हुई है जिसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है तो हम बात करेंगे की देवरा आज अपने फर्स्ट डे पर यानी की फ़िल्म का आज ओपनिंग डे है.
तो फ़िल्म आज अपने पहले दिन इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करेगी तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम और हिंदी सभी भाषाओं में वही फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहेगा और दूसरी तरफ जैसा कि आप सभी को पता होगा केजीएफ़ चैप्टर 2 साल 2022 में हुई थी फ़िल्म ने 165 करोड़ रूपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी तो फ़िलहाल देवरा फ़िल्म कितनी ओपनिंग ले रही है और केजीएफ़ चैप्टर टू को ये फ़िल्म पीछे छोड़ रही है आइये जानते हैं.
तो अब अगर बात करें फ़िल्म देवरा की तो एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसका फैन्स सालों से इंतजार कर रही थीं और फैन्स इस फ़िल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक थे फिल्म को डायरेक्ट किया है कोरटाला शिवा ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है सुधाकर मिक्की नेनी ने, फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
और अगर मैं फ़िल्म के बजट की बात करूँ तो फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 250 करोड़ रूपये का है लेकिन अपने पहले दिन ये फ़िल्म क्या इतिहास रच रही है आइये मैं आपको बताता हूँ क्योंकि फ़िल्म में कई बड़ी फिल्मों को और कई बड़े रिकॉर्ड अपने पहले ही दिन अपने नाम कर लिए हैं तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम तमिल सभी भाषाओं में इस फ़िल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है आज अपने पहले ही दिन, अगर मैं बात करूँ स्टेट वाइज की.
तो स्टेट वाइज में आंध्र प्रदेश में 56% लोगों की ओक्यूपेंसी दर्ज कर रखी है अरुणाचल प्रदेश में 0% की ओक्यूपेंसी है असम में 3% की ओक्यूपेंसी है बिहार में 6% की ओक्यूपेंसी है छत्तीसगढ़ में 9% की ओक्यूपेंसी है गोवा में 7% की ओक्यूपेंसी है गुजरात में 3% की ऑक्यूपेंसी है हरियाणा में 1% की ऑक्यूपेंसी है हिमाचल प्रदेश में 1% की ओक्यूपेंसी है झारखंड में 4% की ओक्यूपेंसी है कर्नाटक केरला के अंदर 5% की ओक्यूपेंसी है.
मध्यप्रदेश में 4% के ऑक्युपेंसी है महाराष्ट्र में 6% की ऑक्यूपेंसी है मेघालय में 17% की ओक्यूपेंसी है मिज़ोरम में 32% की ओक्यूपेंसी है ओडिशा में 23% की ऑक्यूपेंसी है पंजाब में 3% की ऑक्यूपेंसी है राजस्थान में 6% की ओक्यूपेंसी है सिक्किम में 0% की ऑक्यूपेंसी है तमिलनाडु में 17% की और तेलंगाना में 49% यानी की फ़िल्म को आज अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस तारीख को रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का टीजर
अगर मैं आपको बताऊँ तो तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में फिल्म ने अपने के लिए जो एडवांस बुकिंग की थी वो लगभग 39 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग की थी और दूसरी अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि ट्रिपल आर के बाद जूनियर एनटीआर का जो धमाका है देवरा के साथ वो बहुत बड़ा होने वाला है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर किसी से फ़िल्म को तारीफें मिल रही है.
तो ये फ़िल्म कोई छोटी मोटी फ़िल्म नहीं होने वाली है ये बहुत लंबे टाइम तक में चलने वाली है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि सभी भाषाओं में फ़िल्म ने 39 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग की थी अपने फर्स्ट डे के लिए तो आज फ़िल्म का पहला दिन है अगर मैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो आज अपने इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ कम से कम 55 से 60 करोड़ रूपये की ओपनिंग कर रही है.
जी हाँ 55 से 60 करोड़ रूपये की ओपनिंग ये फ़िल्म आज अपने पहले दिन कर रही है लेकिन अगर मैं वही बात करूँ फ़िल्म की ओवरसीज एडवांस बुकिंग की तो ओवरसीज़ से भी फ़िल्म ने लगभग 35 करोड़ रूपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की थी 35 करोड़ रूपये से ज्यादा की तो आज ओवरसीज़ से भी ये फ़िल्म कम से कम 60 करोड़ रूपये तो फ़िल्म आज अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड में जो ओपनिंग ले रही है वो वाकई काबिले तारीफ है.
जिगरा ट्रेलर रिव्यु, आलिया भट्ट, वेदांग रैना | JIGRA TRAILER REVIEW
और कम से कम ये फ़िल्म 120 करोड़ रूपये की ओपनिंग वर्ल्डवाइड में ले रही है और ये काबिलेतारीफ ओपनिंग है जी हाँ कम से कम ये फिल्म 55 से 60 करोड़ रूपये ये फिल्म इंडिया से करेगी और वहीं ओवरसीज़ से कम से कम 60 करोड़ रूपये करेगी और फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड ओपनिंग है वो कम से कम 120 करोड़ रूपये की होगी लेकिन आपने कौन से शहर कौन से सिटी में फ़िल्म देवरा का टिकट बुक किया है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.