जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और अब तक ये फ़िल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फ़िल्म ने सिनेमाघरों में 6 दिन पूरी कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में सातवाँ दिन चल रहा है.
बुधवार को ‘देवरा’ ने मचाया धमाल, 400 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
लेकिन वो अभी भी फ़िल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है और फ़िल्म के कलेक्शन में कल 2 अक्टूबर को और उससे पहले 1 अक्टूबर को बहुत ही अच्छा उछाल देखने को मिला था लेकिन आज 3 अक्टूबर को भी ये फ़िल्म पूरी तरह से हाउसफुल नजर आ रही है और एक बार फिर से ये फ़िल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है तो फिलहाल आज हम बात करेंगे देवरा फ़िल्म अपने पहले 6 दिनों में इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे.
जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ के लिए लिए इतने पैसे
अभी तक पूरे इंडिया में ये फ़िल्म कितनी कमाई कर चुकी है वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने सातवें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म की सात दिनों की जो टोटल कमाई है इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर वो कितनी हो जाएगी तो देवरा फ़िल्म का तो पहले से ही बहुत इंतज़ार था और ये तो हम सभी जानते थे कि देवरा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी और अच्छी कमाई करेगी.
लेकिन इतनी बढ़िया करेगी इतने बड़े नंबर ये फ़िल्म दर्ज करेगी ये कभी किसने सोचा भी नहीं था फ़िल्म को कुछ मिले जुले रिव्यु रिव्यु थे हालांकि कुछ लोगों को फ़िल्म पसंद आई थी लेकिन ज्यादातर लोगों ने फ़िल्म को पसंद ही किया था कुछ लोग थे जिन्होंने फ़िल्म की नेगेटिविटी करने की कोशिश की लेकिन कहीं ना कहीं देवरा फिल्म पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा नेगेटिविटी का और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कर रही है ये तेलुगू लैंग्वेज की मूवी थी.
जिसको इंडिया के अंदर लगभग पांच भाषाओं में पुलिस के आगे आता तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम भाषा में फ़िल्म क्या था कोरटाला शिवा ने और फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदार में नजर आए थे और फ़िल्म का बजट था लगभग 250 से 300 करोड़ रूपये का लेकिन अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आज का सातवाँ दिन है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Devara Box Office Collection Day 7
लेकिन ये फ़िल्म जब सिनेमाघरों में 27 सितंबर को रिलीज हुई थी तो फ़िल्म ने अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रूपये कमा कर इतिहास रच दिया था और उसको ये छठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग थी इंडियन फिल्मों की इसके अलावा फिल्म ने दो दिनों में 243 करोड़ रूपये कमा लिए थे उसके बाद फ़िल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड रहा था यानी की फ्राइडे, सैटर डे और संडे वो रहा था पूरी दुनिया से 304 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन..
जी हाँ 304 करोड़ अपने तीन दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म कमा चुकी थी चौथे दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा था 13 करोड़ 80 लाख रूपये का और पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे पूरे इंडिया से 14 करोड़ 60 लाख रूपये लेकिन उसके बाद छठवां दिन यानी की जो कल का दिन था फ़िल्म का 2 अक्टूबर का वो रहा 21 करोड़ 35 लाख रूपये ये अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि कल फ़िल्म ने छुट्टी का पूरा फायदा उठाया.
तो छठवां दिन रहा फ़िल्म का 2 अक्टूबर का 21 करोड़ 35 लाख रूपये, तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाए 15 करोड़ 10 लाख रूपये, हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन रहा 5 करोड़ 50 लाख रूपये, तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाई 45 लाख रूपये, कन्नाड़ा भाषा में कमाए 15 लाख रूपये और मलयालम भाषा में भी 15 लाख रूपये की कमाई की तो इस तरह से फ़िल्म का छठवां दिन रहा 21 करोड़ 35 लाख रूपये तो अब फ़िल्म ने छे दिनों में तो टोटल कमाई कर ली है.
Sikandar Starcast: ये 6 बड़े सितारे हैं फाइनलिस्ट, निभाएंगे सलमान खान की फिल्म में बड़ा रोल!
पूरे इंडिया में इंडिया से सभी भाषाओं में वो कर ली है 215 करोड़ 70 लाख रूपये की ये छह दिनों की कमाई की बात कर रही हूँ मैं 2 अक्टूबर तक, आज 3 अक्टूबर है जब उसे 2 अक्टूबर तक की पूरी कमाई आपको बता रही हूँ 15 करोड़ 70 लाख रूपये फ़िल्म पूरे इंडिया से नेटकर चुकी है तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 164 करोड़ 03 लाख रूपये हिंदी भाषा पर फ़िल्म कमा चुकी है अपने पहले छह दिनों में 44 करोड़ 22 लाख रूपये.
तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है 4 करोड़ 35 लाख रूपये, कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए है अपने पहले छह दिनों में 1 करोड़ 55 लाख रूपये, मलयालम भाषा में ये फ़िल्म 1 करोड़ 30 लाख रूपये कर चुकी है तो इस तरह से फ़िल्म का 6 दिनों का जो टोटल कलेक्शन है वो 215 करोड़ 70 लाख रूपये हो चुका है सभी भाषाओं में वही फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन है वो 256 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 122 करोड़ रूपये पे.
और कुल मिलाकर ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में अपने पहले छह दिनों में 378 करोड़ रूपये कर चुकी हैं जी हाँ 378 करोड़ रूपये अपने पहले छह दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ये कर चुकी है इसके अलावा फ़िल्म का आज सातवाँ दिन है वैसे तो आज भी छुट्टी का दिन है लेकिन आज पूरी तरह से छुट्टी नहीं है तो सातवाँ दिन रहेगा फ़िल्म का 17 से 18 करोड़ रूपये का तो फ़िल्म अपने पहले सात दिनों में 233 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कर रही है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Devara Box Office Collection Day 5
तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 403 करोड़ रूपये कर रही है यानी की 400 करोड़ रूपये का आज आंकड़ा वर्ल्डवाइड में ये फ़िल्म पार कर रही है और ऑफिशियली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है वैसे आपको यह फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें