फ़िल्म डबल स्मार्ट संकर का जो फर्स्ट डे कलेक्शन है वो राम पोथीनैनी के करियर का अब तक का हाइएस्ट बन चुका है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म डबल स्मार्ट के फर्स्ट डे इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म में डबल स्मार्ट शंकरजी इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है पुरी जगन्नाथ ने और इस फ़िल्म की लीडिंग स्टार कास्ट में हमें देखने को मिल रहा है राम पोथिनेनी, संजय दत्त और काव्य थापड़.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन
अब इस फ़िल्म का पहला पार्ट स्मार्ट शंकर जब तेलुगु में रिलीज हुआ था एक बड़ा ब्लॉकबस्टर बना था साथ ही साथ इसके हिंदी डब्ड वर्जन यानी की स्मार्ट शंकर के हिंदी वर्जन को भी ऑडिएंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था वो फ़िल्म उस समय में काफी अच्छी पॉपुलर भी हो चुकी थी जिसके चलते फ़िल्म के मेकर्स ने सोचा कि क्यों ना स्मार्ट शंकर का पार्ट टू यानी डबल स्मार्ट पैन इंडिया मार्केट में रिलीज किया जाए.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
यानी की हिंदी से भी एक अच्छी खासी कमाई कर ली जाए जिसके चलते ही उन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े स्टार यानी की संजय दत्त को भी ऐज ए विलेन कास्ट किया और सोचा था की अब तो ये फ़िल्म तेलुगु के अलावा हिंदी मार्केट में भी एक जबरदस्त कमाई करेगी लेकिन यहाँ पर फ़िल्म के मेकर्स की किस्मत खराब है जब डबल स्मार्ट शंकर फ़िल्म रिलीज हुई तो इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में ना ही स्क्रीन से मिली.
और ना ही शोज जिसके पीछे की वजह ऑलरेडी मैं आपको बता चुकी हूँ की सबसे बॉलीवुड की खेल खेल में, वेदा और स्त्री 2 रिलीज हुई जिसके चलते सभी स्क्रीन फिल्मों के पास चली गई और यहाँ पर डबल स्मार्ट शंकर को हिंदी मार्केट में सिर्फ 200 से 250 शोज मिले जो कि काफी कम है लेकिन आपको बता दें की ये फ़िल्म भले ही हिंदी मार्केट में कोई खास कमाई नहीं कर रही है लेकिन फ़िल्म ने पहले दिन तेलुगु वर्जन में ले ली है धमाकेदार ओपनिंग.
जी हाँ अगर बात करें इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में इससे पहले दोस्तों आपको बता देते हैं इस फ़िल्म का भी बजट और रिकवरी तो डबल इस्मार्ट शंकर फ़िल्म का बजट है 80 करोड़ रुपये लेकिन इस फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स थे वो 33 करोड़ में ऐमज़ॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं वहीं इस फ़िल्म के सैटेलाइट राइट्स से 20 करोड़ में बिके हैं तो म्यूसिक राइट बिके हैं 7 करोड़ में.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
यानी इस फ़िल्म के मेकर्स ने भी डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर 60 करोड़ की रिकवरी कर ली थी बात करें फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को भी तेलुगु ऑडियंस की तरफ से पहले दिन मॉर्निंग वाले शोज में जो ओक्यूपेंसी मिली वो ऑलमोस्ट हाउसफुल है वहीं फ़िल्म की अर्ली रिव्युस जो निकलकर आया है वो भी पॉज़िटिव है जिसके चलते इस फ़िल्म की भी फुल डे की जो एडवांस बुकिंग है.
वो काफी तगड़ी रह गई है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक डबल स्मार्ट शंकर फ़िल्म अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 12 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है जिसमें इंडिया ग्रोस कलेक्शन 14 करोड़ 90 लाख रूपये का हो रहा हैं बताना चाहूंगी फ़िल्म पहले दिन ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है यानि कि डबल स्मार्ट शंकर का जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 18 करोड़ 40 लाख रूपये का हो रहा है.
जो की फ़िल्म के बजट के हिसाब से शानदार ओपनिंग है अब देखते है कि ये फ़िल्म भी आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर है और कितना ग्रोथ दिखाती है और फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन आखिर कहाँ तक जाता है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.