कंगना रनौत की फ़िल्म एमर्जेंसी को फाइनली सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमिटी ने इस फ़िल्म पर दोबारा विचार किया इसे फिर से देखा और कुल जमा 13 बदलाव बताए हैं जिसके बाद फ़िल्म को रिलीज किया जा सकता है इनमें बहुत सारे सीन्स को इसलिए बदलने के लिए सुझाव दिया गया क्योंकि सेंसर बोर्ड का मानना है कि इनमें सिख समुदाय की आस्था को गलत तरीके से दर्शाया गया है सिख समूह ने डिमांड की थी कि इमर्जेन्सी को फिर से देख कर इसे संसार बोर्ड पास करे.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Devara Box Office Collection Day 2
जिसके बाद रिवाइजिंग कमिटी ने इसे फिर से देखा फिल्म में एक सीन है जिसमें सिखों का एक समूह नॉन सिखों के समूह पर गोलियां चला रहा है इस सीन के अलावा खालिस्तानी आंदोलन के प्रमुख जर्नल सिंह भिंडरावाले से जुड़े कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए कहा गया है तो जानते है उन सीन्स और डायलॉग्स के बारे में जिन्हें सेंसर बोर्ड बदलवाना चाहता है इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि कमिटी भी सुझाया है कि फ़िल्म की शुरुआत में ही एक डिस्क्लेमर दिया जाए जिसमें कहा जाए कि ये फ़िल्म सच्ची घटना से प्रेरित है.
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Devara Box Office Collection Day 1
इस फ़िल्म में उस घटना को नाटकीय तरीके से दिखाया गया है हम ये साफ करना चाहते हैं कि यह नाटकीय रूपांतरण है इसलिए फ़िल्म में जो भी दिखाया जा रहा है वो शत प्रतिशत सत्य नहीं है फ़िल्म की शुरुआत के 10 मिनटों में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इस तरफ इशारा किया था की चीन ने असम को भारत से काट दिया है कमिटी ने मेकर्स से कहा है कि इस जानकारी के असली सोर्स को बताया जाए क्योंकि सीबीएफसी की इस कमिटी में एक कई हिस्टोरियन भी थे.
जिन्हें ऐसी किसी भी रिपोर्ट के बारे में या ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी नहीं है फ़िल्म के 1 घंटे 52 वें मिनट पर जर्नल सिंह भिंडरावाले को संजय गाँधी से कहते देखा जा सकता है की तुम्हारे पार्टी को वोट चाहिए हमें खालिस्तान, कमेटी ने इस डायलॉग को हटाने को कहा है क्योंकि इससे ऐसा लग रहा है कि जर्नल सिंह भिंडरावाले संजय गाँधी से किसी तरह की सौदेबाजी कर रहे हैं इस क्लेम को सपोर्ट करने के लिए भी कमिटी ने फैक्चुअल सोर्स मांगा है जर्नल सिंह भिंडरावाले के नाम के साथ जो संत शब्द जुड़ा है..
देवरा फिल्म ने पहले ही दिन रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
उसे भी हटाने को कहा गया है इसे कम से कम तीन से इनसे हटवाने को बोला गया है जब जब भिंडरावाले वाले का किरदार स्क्रीन पर नहीं दिखता मगर उनकी बातें हो रही है ऐसा सीन से इनका नाम हटाने को कहा गया है उस सीन में भी बदलाव किया गया जिसमें ज्ञानी जैल सिंह, संजय गाँधी और इंदिरा गाँधी और आर्मी चीफ के बीच बातचीत हो रही है कुछ लोग भिंडरावाले वाले के नाम के आगे संत लगाने के खिलाफ़ है तो कुछ इसे ना लगाने से उनका अपमान मानते है.
इसलिए कमिटी चाहती है की उनके इनडाइरेक्ट रिफरेन्स को फ़िल्म से हटा दिया जाए बोर्ड ने मेकर्स से 2 घंटे 11 मिनट पर होने वाला सिखों और नॉन सिखों के बीच के दंगों को टोन डाउन करने को कहा है कमिटी ने मेकर्स से एक और सीन डिलीट करने को कहा है जिसमें एक सिख एक सिख आदमी को गोली मारते दिखाया गया है इस सीन के लिए सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी 2 घंटे 12 मिनट पर एक सीन है जिसमें इंदिरा गाँधी और आर्मी चीफ ऑपरेशन ब्लूस्टार को डिस्कस कर रहे हैं इसी सीन में एक डायलॉग है
देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे इन इवनिंग | Devara Box Office Collection Day 1 in Evening
जिसमें ये कहा जाता है की ये ऑपरेशन अर्जुन दिवस पर स्टार्ट किया जाएगा ये गुरु अर्जुन की जयंती को कहते हैं जो सिखों के पांचवें गुरु माने जाते हैं सीबीएफसी ने इस रिफरेन्स को हटाने को कहा है का कहना है कि सिख समुदाय में ऐसा कोई ट्रेडिशन नहीं होता जहाँ जहाँ भी रियल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है वहाँ बोर्ड ने एक स्टैटिक मैसेज डालने को कहा है फिल्म मेकर्स को कहा गया है कि फ़िल्म में दिखाए गए सभी महत्वपूर्ण चीज़ो डाइलॉग और रिफरेन्स को कहा से लिया गया है इसे बताए इसके डॉक्यूमेंट्री प्रूफ भी दिए जाएं.
सरकार के मुताबिक अब इमर्जेन्सी के मेकर्स के पास तीन विकल्प हैं या तो वो सीबीएफसी द्वारा सुझाए गये सभी बदलावों को स्वीकार करें या उनके सुझाए बदलावों को ही स्वीकार करें या सेंसर बोर्ड के फैसले को अदालत में चुनौती दे फ़िल्म को लेकर जो भी अपडेट आएगा वो हम आपको जरूर बताएंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
देवरा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, जूनियर एनटीआर | Devara Total Advance Booking Collection