रणवीर सिंह की डॉन 3 को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स आते ही रहते है कभी इसकी कास्टिंग को लेकर तो कभी इसके प्रोडक्शन को लेकर, पिछले दिनों खबर आई थी कि जनवरी 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है लेकिन अब खबर ये है की एक बार फिर से डॉन 3 शूटिंग को टाल दिया गया अब ये फ़िल्म अगले साल के मिड या लास्ट से शूट होनी शुरू होगी क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं फरहान अख्तर ने कुछ साल पहले डॉन 3 अनाउंस की थी स्काइप प्रोमो भी रिलीज किया था.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 26
जिसमें रणवीर सिंह नजर आए थे अब खबर है कि फरहान अख्तर की वजह से ही इसकी शूटिंग डिले हो सकती है पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक डॉन की तीसरी फ्रेंचाइज़ फ़िल्म से पहले फरहान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं फरहान ने कुछ दिनों पहले अपनी अगली फ़िल्म अनाउंस की थी जिसका नाम था 120 बहादुर एक्सेल इंटरटेनमेन्ट की इस वॉर फ़िल्म में फरहान मेजर का रोल प्ले करने वाले हैं.
करण अर्जुन की री-रिलीज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन
रिपोर्ट्स हैं की डॉन 3 से पहले फरहान अपनी इस फ़िल्म से फारिक हो जाना चाहते हैं 120 बहादुर भी फरहान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है जिसे बनाते हुए वो किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते इसलिए एक बार इससे निपटने के बाद वो डॉन 3 पर काम शुरू कर सकते हैं वैसे डॉन 3 सबसे अनाउंस हुई है तभी से इस पर कुछ ना कुछ स,समस्याएं मंडरा रहीं हैं पहले तो इसकी कास्टिंग को लेकर लोगों ने सवाल किया लोग नाराज थे.
उनका कहना था कि इसमें शाहरुख खान को कास्ट क्यों नहीं किया फिर रणवीर की कास्टिंग को लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए अब इसके प्रोडक्शन के खींचते हुए समय पर लोग खींच रहे हैं फरहान अख्तर की 120 बहादुर फ़िल्म की बात करें तो ये फ़िल्म साल 1972 में इंडिया चीन के युद्ध पर आधारित होगी फरहान ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है अब फरहान एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
पुष्पा 2 द रूल एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 4 दिन | Pushpa 2 The Rule Advance Booking Report Day 4
ऐसे में डॉन 3 पर काम करना थोड़ा मुश्किल है खैर डॉन 3 में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी के होने की भी खबरें हैं फिर खबरें आई कि इस बार विलन विक्रांत मेसी बन सकते हैं हालांकि अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है अब देखना होगा कि डॉन 3 कब प्रोडक्शन में आती है और इसकी शूटिंग कब से शुरू होती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.