आज के समय में लोगों के पास पैसा तो है किंतु स्वास्थ्य की कमी होती जा रही क्योंकि सही खान-पान और रहन-सहन न होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है जिससे उन्हें बीमारियाँ हो जाती है इन सभी समस्याओं का एक ही उपाय है कि अपने शरीर को सवस्थ रखें शारीरिक रूप सेसवस्थ रहने के लिए लोग जिम करना पसंद करते हैं क्योंकि जिममें फुल गाइडेंस के साथ एक्सरसाइज करना बताया जाता हैजिम में लोगों को एक्सरसाइज के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करने के लिए जिमट्रेनर होते हैं.
आज के समय में सभी व्यक्ति अट्रैक्टिव बॉडी प्राप्त करना चाहते जिससे जिमट्रेनर की डिमांड बढ़ रही है यदि आप जिमट्रेनर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप स्वास्थ्य के साथ साथ अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जिमट्रेनर बनने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
जिमट्रेनर कौन होते हैं?
शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए लोग जिम ज्वाइन करते हैं जिम के अंतर्गत आप जिस व्यक्ति के नियंत्रण में अपनी एक्सरसाइज करते हैं उसे जिम ट्रेनर के नाम से जाना जाता है आपको आपके शरीर के हिसाब से संपूर्ण डाइट प्लान एक जिमट्रेनर के द्वारा ही बताया जाता है जिम ट्रेनर का कार्य लोगों को सभी यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा उनका इस्तेमाल करके स्वस्थ शरीर प्राप्त करने से संबंधित जानकारियां प्रदान करना होता है एक जिमट्रेनर पूरे जिम को नियंत्रित करता है.
जिमट्रेनर के कार्य
- क्लाइंट्स को एक्सरसाइज कराना
- डाइटप्लानिंग कराना या बताना
- कसरत से आधारित सभी जानकारी अपने क्लाइंट्स को देना
- सभी ट्रेनिंग से संबंधित उपकरणों की नॉलेज प्रदान करना
- पोषण, वजन प्रबंधन, तनाव कम करना, वजन घटाना, वजन बढ़ना, आहार से संबंधित आदि विषयों पर ध्यान देना
जिमट्रेनर कैसे बने?
जिमट्रेनर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम के साथ बारहवीं उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद आपको जिमट्रेनर बनने की सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने के लिए उससे संबंधित कोर्स करना होगा आप चाहे तो डिग्री कोर्स कर सकते हैं या फिर डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जिमट्रेनर बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध होते हैं जोकि लगभग 6 महीने के होते हैं जिसके पश्चात आपको जिम से संबंधित सभी प्रकार का ज्ञान प्राप्त हो जाता है और आप जिमट्रेनर बनने के लायक हो जाते हैं आप अपना स्वयं का जिम खोलकर लोगों को ट्रेनिंग प्रदान कर सकते हैं.
जिमट्रेनर के प्रकार
- फिजिकल थेरेपिस्ट
- स्पोर्ट्स कोच
- डायटेशियन
- एथलीटट्रेनर
जिमट्रेनर बनने के लिएटॉपकॉलेज
- एचवीपीएम, अमरावती
- इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान संस्थान (IGIPESS)
- लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, केरल
- साई, नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला
- साई, एनएस पूर्वी केंद्र, साल्ट लेक सिटी, सेक्टर – III, कोलकाता
- साई, एनएस साउथ सेंटर, यूनिवर्सिटी कैंपस, बैंगलोर
- अर्श योग विद्या पीठम ट्रस्ट (आर्य वैद्य फार्मेसी (सीबीई) लिमिटेड की एक इकाई) कोयंबटूर
- व्यायाम विज्ञान अकादमी
- बिभुयूनिवर्सलफिटनेस
- जेएलओफिटनेसइंस्टिट्यूट
जिमट्रेनर का करियर स्कोप
- जिम
- प्रशिक्षण केंद्र
- अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र
- फिटनेसवर्कशॉप
- क्रूजशिप
- व्यक्तिगत प्रशिक्षण स्टूडियो
- सामुदायिक केंद्र प्रशिक्षण संस्थान
- घर में प्रशिक्षक
जिन ट्रेनिंग कोर्स की फीस
यदि आप जिमट्रेनर बनने के लिए कोर्स करते हैं तो उसकी फीस आपके द्वारा चुने गए शिक्षण संस्थान और कोर्स पर निर्भर करती है किसी इंस्टीट्यूट में कम फीस पड़ती है तो किसी में ज्यादा फीस पड़ती है किंतु यदि आप एक सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 18000 रुपए से लेकर ₹30,000 तक फीस का भुगतान करना होगा यह एक अनुमानित आंकड़ा है फीस संबंधित जानकारी आपको अपने द्वारा चुने गए शिक्षण संस्थान जाकर पता करनी होगी.
जिमट्रेनर का वेतन
किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा जरूर उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि जिमट्रेनर बनने के बाद आप लगभग ₹15,000 से लेकर ₹30,000 तक प्रतिमाह तक कमा सकते हैं यदि आप एक प्रोफेशनल जिमट्रेनर बन जाते हैं तो इससे ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आजका आर्टिकल “जिमट्रेनर कैसे बने” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.