हार्दिक पंड्या और नताशा ने शादी के 4 साल बाद अलग होने की घोषणा की

Published on: July 19, 2024
Hardik Pandya and Natasa announce Separation after 4 years of marriage

4 साल का प्यार खत्म हो गया जी हाँ प्यार का द एंड हो गया है हार्दिक नताशा हुए अलग नोट शेयर करके डाइवोर्स की खबर पर लगाई पक्की मुहर तो अब सवाल ये उठता है की किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्या नताशा या फिर हार्दिक किसको मिलेंगी बेटे की कस्टडी बता दें कि हार्दिक पांड्या का अपनी वाइफ के साथ रिश्ते पर खुलासा हो गया है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक भी रिश्ता टूट गया है दोनों अलग हो गए हैं.

जिस बात को लेकर कई वक्त से खबरें चल रही थी उस पर फाइनल मुहर लग गई जी हाँ कपल ने इंस्टाग्राम पर अलग होने का ऐलान किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है हार्दिक ने इंस्टा पर लिखा 4 साल तक साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की है और अपना बेस्ट दिया भी हैं और हमें भरोसा है की ये हम दोनों के हित में है ये हमारे लिए एक मुश्किल डिसिशन था.

Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट होगी शो में एंट्री?

हमें अगस्त्य मिला है जो हमारे दोनों के लाइफ का मेन पॉइंट बना रहेगा और हम को पैरेन्ट्स होंगे ताकि ये सुनिश्चित हो सके की हम उसकी खुशी के लिए वो सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं हम ईमानदारी से आप से इस मुश्किल और सेन्सिटिव टाइम के दौरान प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए सपोर्ट और समझ का रिक्वेस्ट करते हैं बता दें कि अगस्त्य की उम्र 4 साल की हैं आपको बता दें कि हाल ही में नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चले गए हैं.

Hardik Pandya and Natasa announce Separation after 4 years of marriage
Hardik Pandya and Natasa announce Separation after 4 years of marriage

उनके घर पहुंचने के बाद ही ऐलान हुआ है कानून के जानकारों का कहना है कि अगेन्स्ट थे की उम्र कम है इसलिए फिलहाल वो माँ के पास ही रहेगा हार्दिक पांड्या आपसी सहमति यहाँ पर कोर्ट की परमिशन लेकर उनसे मिल सकते हैं आपको बता दें कि शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का भी तलाक हो चुका है ऐसे में उनका बेटा जोरावर फिलहाल माँ के पास ही है.

धवन कई बार उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आते हैं अब ऐसे में इन्हीं सब फैट्स को देखने के बाद कहा जा रहा है की हार्दिक का बेटा अपनी माँ नताशा के पास ही रहने वाला है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Leave a Comment