कार्तिक आर्यन की भूलभूलैया 3 का ट्रेलर आ गया है काफी लंबे वक्त से इसका इंतजार हो रहा है दो वजहें थी पहली विद्या बालन और दूसरी भी विद्या बालन क्योंकि पहली वाली भूलभुलैया के बाद विद्या को मंजुलिका के रोल में देखने के लिए जनता उत्साहित ट्रेलर में विद्या तो दिखी साथ में माधुरी दीक्षित भी दिख गयी वो अभी पिक्चर में मंजुलिका बनी है मंजुलिका वर्सिस मंजूलिका मेकर्स ने कॉन्सेप्ट तो सही सोचा मगर ट्रेलर में बहुत सारी कमियां नजर आ रही है.
वेट्टैयान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा | Vettaiyan Box Office Collection Day 1
आइये धीरे धीरे कलीरें खोलते हैं और जानते हैं कि क्या अच्छा है और क्या बुरा आमी मंजूलिका ये लाइन सुनकर दिमाग में दो चीजें आती हैं विद्या बालन और उनके लंबे घने बिखरे बाल जिसे देखकर आज भी आदमी डर जाए लेकिन भूलभूलैया 3 में जब विद्या ये लाइन रहती है तो डर से ज्यादा हँसी आती है खैर ट्रेलर खुलता है विद्या बालन से पता चलता है की मंजुलिका का लौट आई है पहले से ज्यादा सुन्दर हो गई है.
अब भूत है तो उसे भगाने के लिए भूत बाबा भी होंगे कार्तिक आर्यन ने इस भूत बाबा का रोल निभाया जो भूत भगाने और चोरी करने का काम करते हैं मंजुलिका को भगाने का काम भी उन्हें ही सौंपा जाता है बाद में पता चलता है कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो दो मंजुलिका से निपटना है वो कैसे दो मंजुलिका को सँभालते हैं उन दोनों के भूत को कैसे भगाते हैं इसी की कहानी है भूलभूलैया 3, भूलभूलैया 3 की अनाउंसमेंट के बाद से ही माधुरी दीक्षित को लेकर काफी चर्चा चल रही थी.
ट्रेलर में भी उनकी एंट्री देखने के बाद लगता है कि अब मज़ा आने वाला है मगर अफसोस ऐसा होता नहीं ये ठीक है कि फ़िल्म हॉरर कॉमेडी की है तो ये कॉमेडी होना जरूरी है शिकायत ये है कि पूरे ट्रेलर में कुछ भी हॉरर नहीं लगता माधुरी को देखकर डर लगने के बजाय हँसी आती है तृप्ति डिमरी ट्रेलर में है लेकिन देखकर ऐसा लग रहा है की उन्हें सिर्फ एक खास काम के लिए रखा गया है वो जब जब स्क्रीन पर आ रही है या तो कार्तिक के साथ प्यार मोहब्बत की बातें कर रही है.
या कार्तिक उनसे प्यार मोहब्बत की बातें कर रही है ट्रेलर में विजयराज भी हैं जिनका बंगाली ऐक्शन सुनकर दिल से बुरा लगता है विजयराज इतने कमाल के ऐक्टर है मगर राइटर्स ने उन्हें भी ना तो ढंग का रोल दिया और ना ही डाइअलॉग तीन और दिग्गज ऐक्टर राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी काल्सेकर ये तीनों भी कोई जान नहीं फूंक पा रहे हैं एक चीज़ है जिसे बड़े पर्दे पर देखने में मज़ा आने वाला है वो है माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का पेस ऑफ़, मेरे ढोलना पर इन दोनों का डांस.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
दोनों ही उम्दा ऐक्टर्स के साथ साथ बहुत उम्दा डांसर भी है एक साथ एक स्टेज पर दोनों को आमने सामने डांस करते देखना बहुत मजेदार होगा ट्रेलर में इसकी थोड़ी सी झलक दिखी भी थीं शायद मेकर्स इस बात से वाकिफ थे कि माधुरी विद्या का ये डांस ही इस पिक्चर की हाइलाइट होगा इसलिए ट्रेलर में भी इसका टीस देकर छोड़ दिया गया भूलभूलैया 3 के ट्रेलर में एक चीज़ जो बहुत अच्छी है वो है दिखाए गए रेफरेंस, फिर चाहे वो वेलकम वाले मजनू भैया की घोड़े वाली पेंटिंग हो.
नेटफ्लिक्स का रेफरेन्स हो या माधुरी दीक्षित का हम आपके हैं कौन वाला रेफरेंस, अनीस बज्मी ने कोशिश की है की ऑडियंस को हर तरह से बांधकर रखा जाए ट्रेलर के कुछ कुछ सीन्स बहुत अच्छे है जैसे जब विद्या बालन माधुरी को गर्दन से पकड़कर खंभे पर चढ़ती है एक सीन में दोनों मंजुलिका महल में बैठकर हँसी ठिठोली कर रही है और जब दोनों एक साथ पुल कॉस्टयूम में डांस करती है कुल मिलाकर अनीस ने इस फ़िल्म का पूरा जिम्मा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के कंधों पर दे दिया.
Singham Again Big Update: सिंघम अगेन फिल्म के मेकर्स ने की ये 3 बड़ी गलतियां!
ओवरऑल ट्रेलर ठीक ठीक है मेकर्स के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है सिंघम अगेन मल्टी स्टारर इस फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है भले ही लोगों को ये कुछ खास अच्छा ना लगा हो लेकिन सिंघम अगेन का बज जरूर बन गया है अब देखना होगा इसमें मल्टी स्टारर फ़िल्म के सामने विद्या और माधुरी भारी पड़ती है या नहीं दोनों ही पिक्चर 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है वैसे आपको इस फ़िल्म का कितना इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.