जैसा कि आप सभी जानते होंगे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी प्रभास की फ़िल्म कल्कि और कल्कि फ़िल्म ने 46 दिन पूरे कंप्लीट कर ली यानी की फ़िल्म का सातवाँ संडे भी कंप्लीट हो चुका है और आज फ़िल्म का सातवाँ मन्डे है यानी की फ़िल्म को रिलीज हुई आज सिनेमाघरों में 47वां दिन चल रहा है तो फिलहाल आज हम बात करेंगे कल्कि फ़िल्म अपने पहले 46 दिनों में इंडिया के अंदर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम सभी भाषाओं में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 46
कल्कि फ़िल्म का पूरे टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और इसके अलावा आज अपने 47वें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और फ़िल्म का 47 दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा ये भी हम जानने वाले हैं तो अगर बात करे कल्कि फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने पहले दिन से लेकर अभी तक इस ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है वो वाकई काबिलेतारीफ है.
Stree 2 Advance Booking Collection
बॉलीवुड की और साउथ की पता नहीं कितनी फ़िल्में आकर भी चली गयी लेकिन कलकी अभी भी सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही है और हिंदी हो या तेलुगु या फिर तमिल कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में ये फ़िल्म अभी भी बढ़िया कमाई कर रही है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं की कल की एक तेलुगू लैंग्वेज की मूवी थी जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था.
तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम भाषा में इसके अलावा ये एपिक साइंस फिक्शन डैस्टोपियन एक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट था 600 करोड़ रूपये का फ़िल्म ने अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर लगभग पूरे इंडिया से 98 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर 191 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे फ़िल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था थर्स डे, फ्राइ डे, सैटर डे और संडे.
तो अपने पहले चार दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म ने पूरे इंडिया से 324 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई कर ली थी वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था लगभग 555 करोड़ रूपये था उसके बाद कलकी फ़िल्म ने अपने पहले 10 दिनों में 493 करोड़ 59 लाख रूपये की कमाई पूरे इंडिया से नेट कर ली थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो लगभग 860 करोड़ रूपये था उसके बाद बात करेंगे फ़िल्म के 40वें दिन के कलेक्शन की.
क्योंकि फ़िल्म ने 40वें दिन भी बहुत अच्छी कमाई की थी फ़िल्म का जो 40वें दिन का कलेक्शन था वो था 50 लाख रूपये का और 41वें दिन फ़िल्म ने कमाए 48 लाख रुपये, 42वें दिन फ़िल्म का पूरे इंडिया से फिर से कलेक्शन रहा 50 लाख रूपये का 43वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 45 लाख रूपये 44वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 65 लाख रूपये और फ़िल्म का जो 45वां दिन था यानी की सातवाँ तो 45वें दिन फ़िल्म कल्कि ने 1 करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया.
जो की एक बेहतरीन कलेक्शन आप कह सकते हैं यहाँ पे 45वें दिन बहुत अच्छी कमाई फ़िल्म करने में कामयाब रही तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाई लगभग 25 लाख रूपये हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमाए लगभग 85 लाख रूपये तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाई 2 लाख रूपये मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 1 लाख रूपये की कमाई की और कनाडा लैंग्वेज में फ़िल्म ने कमाये 1 लाख रूपये.
तो 45वां दिन रहा फ़िल्म कल की लगभग 1 करोड़ 45 लाख रूपये का तो फ़िल्म अपने पहले 45 दिनों में पूरे इंडिया के अंदर 682 करोड़ 23 लाख रूपये कर चुकी थी तेलुगू भाषा में 45 दिनों में फ़िल्म ने 311 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई कर ली थी हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन हो चुका था अब 295 करोड़ 3 लाख रूपये और बाकी तमिल कन्नड़ और मलयालम से कमा लिए थे 75 करोड़ 92 लाख रूपये.
Stree 2 vs Khel Khel Mein vs Vedaa Advance Booking Collection
तो इस तरह से 45 दिनों में फ़िल्म कलकी ने पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में 682 करोड़ 23 लाख रूपये की कमाई कर ली थी फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 805 करोड़ रूपये हो गया था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए 355 करोड़ रूपये और कुल मिला के अपने पहले 45 दिनों में फ़िल्म कलकी 1160 करोड़ रूपये कर चुकी थी यानी की 45 दिनों में ही फ़िल्म ने जवान फ़िल्म जो है शाहरुख खान की उसकी जो लाइफ टाइम की कमाई है.
उसकी बराबरी कर ली थी 45 दिनों में अब आता है 46वां दिन यानी की फ़िल्म का सातवाँ संडे तो फ़िल्म ने कमाए लगभग 2 करोड़ रूपये आज फ़िल्म का 47वां दिन है यानी की फ़िल्म का आज सातवाँ मंडे है तो कम से कम 50 लाख रूपये फ़िल्म आज भी कमा रही हैं तो फ़िल्म की 47 दिनों की जो टोटल कमाई है वो 684 करोड़ 50 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1164 करोड़ रूपये कर रही है.
जो कि काबिले तारीफ है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस बार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और इंडिया की जो सबसे बड़ी फ़िल्में हैं जैसे की पहले नंबर पे दंगल आती है उसके नंबर पे उसके बाद जो आता है दूसरा नंबर वो आता हैं बाहुबली 2 का वो भी प्रभास की फ़िल्म है तीसरे नंबर पे आती है ट्रिपल आर और चौथे नंबर पे आती है केजीएफ चैप्टर 2.
और अब पांचवे नंबर पर आती है कलकी जिसने जवान फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लाइफटाइम के पीछे छोड़ दिया लेकिन फ़िल्म आपको कलकी फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.