जैसा कि आप सभी जानते होंगे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी प्रभास की फ़िल्म कल्कि और कल्कि फ़िल्म का सिनेमाघरों में आज 51वां दिन है यानी की प्रभास की फ़िल्म कल्कि सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कंप्लीट कर चुके है अपने 50 दिन का सेलिब्रेशन कर रही है फिल्म कल्कि लेकिन क्या ही बात है बॉलीवुड की और साउथ की पता नहीं कितनी फ़िल्में आकर भी सिनेमाघरों से चली गई और अभी भी बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे
लेकिन बाबजूद इसके कल्कि फ़िल्म का जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल है जो धमाल है वो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अभी भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है तो फिलहाल कल्कि फ़िल्म का सिनेमाघरों में आज 51वां दिन है तो फिलहाल मैं आपसे बात करने वाली हूँ कि कल्कि फ़िल्म अपने पहले 50 दिनों में इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना हो चुका है और आज अपने 51वें दिन जबकि स्त्री 2, खेल खेल में इसके अलावा वेदा डबल स्मार्ट और चियां विक्रम की फ़िल्म बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके कल्कि फ़िल्म आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही है तो कल्कि फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी और फ़िल्म का आज 51वां दिन है और इन 51 दिनों में सिनेमाघरों में पता नहीं कितनी फ़िल्में लगी और उतर कर चली गयी.
और अभी भी कुछ फ़िल्में बहुत बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं लेकिन कल्कि फ़िल्म की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और ये फ़िल्म किसी के बाप से नहीं रुकने वाली है फ़िल्म ने अभी तक पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन क्या आने वाले टाइम में केजीएफ़ चैप्टर 2, ट्रिपल आर का रिकॉर्ड भी ये फ़िल्म तोड़ेगी तो आइये बात करते हैं फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो अगर बात करें फ़िल्म कल्कि की.
तो ये तेलुगू लैंग्वेज मूवी थी जो कि इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम और इसके अलावा ये एक एपिक साइंस फिक्शन बड़ी ऐक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट था लगभग 600 करोड़ रूपये का फ़िल्म को डायरेक्ट किया था नाग अश्विन ने, फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था सी अश्विनी दत्त ने और फ़िल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट हमें देखने को मिली थी प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और ब्रह्मा नन्दम जैसे सितारे में अहम किरदारों में थे.
और इतना बड़ा बजट होने के बाद भी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या ही कमाई की जब शुरू में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी स्टार्टिंग में तो बहुत सारे लोग ये कह रहे थे कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी लेकिन मैंने आपसे पहले ही दिन कह दिया था की ये फ़िल्म किसी से नहीं रुकने वाली है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि कल्कि फ़िल्म ने इंडियन हिस्टरी की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे
सबसे पहले नंबर पर आती है ट्रिपलआर एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनने वाली जिसने 222 करोड़ रूपये की ओपनिंग ले रखी है उसके बाद फिर की आती हैं बाहुबली 2 और उसके बाद आती है प्रभास की फ़िल्म कल्कि जिसने 191 करोड़ 50 लाख रूपये कमा कर इतिहास रचा था फ़िल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म ने 324 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी.
सभी भाषाओं में वही फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो लगभग 555 करोड़ रूपये था लेकिन उसके बाद बात करूंगी मैं फ़िल्म के कलेक्शन की जो फिल्म अभी फिलहाल टाइम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं क्योंकि फ़िल्म का जो 45वां दिन था वो रहा था 1 करोड़ 45 लाख रूपये का 46वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 1 करोड़ 45 लाख रूपये क्योंकि फ़िल्म का सातवाँ संडे था इसके अलावा 47वें दिन फ़िल्म ने कमाई की थी 35 लाख रूपये की.
48वां दिन था फ़िल्म का 35 लाख रूपये का 49वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 30 लाख रूपये और ये 49वां जो दिन था ये बहुत ही शानदार था 30 लाख रूपये का 49 दिनों में फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सिमट जाती है ऑनलाइन रिलीज हो जाती है लेकिन कलकी फ़िल्म ने 49 जो फ़िल्म का 49वां दिन था उसमें 30 लाख रूपये की कमाई की तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाए 8 लाख रूपये हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमाए 19 लाख रूपये.
तमिल मलयालम और कन्नड़ा में फ़िल्म ने कमाई 1- 1 लाख रूपये तो फ़िल्म का जो 49 दिनों का टोटल कलेक्शन है इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम सभी भाषाओं में यानी की जो 49 दिनों का ऑल इंडिया टोटल कलेक्शन है वो 684 करोड़ 78 लाख रूपये हो चुका है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 808 करोड़ 50 लाख रूपये हो चुका है फ़िल्म ने ओवरसीज से कमा लिए है 357 करोड़ 50 लाख रूपये.
कल्कि 2898 AD ने 47वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया
और कुल मिलाकर यह फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कल्कि 1166 करोड़ में कर चुकी है जो ऑफिशियली जवान फ़िल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर चुकी है फ़िल्म का कुल 50वां दिन था 15 अगस्त वाला तो फ़िल्म ने कमाई की 1 करोड़ रूपये की और आज फ़िल्म का 51वां दिन है फ़िल्म के कलेक्शन में बहुत ज्यादा गिरावट हमें देखने को मिली लेकिन कल्कि फ़िल्म आज भी अपने 51वें दिन लगभग 40 लाख रूपये कमा रही हैं.
तो फ़िल्म की जो 51 दिनों की टोटल कमाई है वो 686 करोड़ 15 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1169 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है जो कि काबिले तारीफ है लेकिन आप क्या कहेंगे की कल्कि फ़िल्म जवान फ़िल्म से भी बढ़िया थी कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.