कमाल की बात ये है की प्रभास की फ़िल्म कलकी अभी तक सिनेमाघरों में करती जा रही है दमदार कमाई तो आज हम आपको बताएंगे फ़िल्म कलकी के 32 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो कलकी फ़िल्म को सिनेमाघरों में 32 दिन हो चुके हैं जी हाँ इस महीने सिनेमाघरों में एक महीने तक तो धमाकेदार कमाई की और आप चाहो फ़िल्म को सिनेमाघरों में 32वां दिन ही हो रही है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 32: इस वक्त इस फ़िल्म के सामने ढेरों नई नई फ़िल्में आ चुकी है और इस मूवी के पास जो स्क्रीन्स है वो काफी कम रह गई है लेकिन एक अच्छी मूवी होने की वजह से इस मूवी को देखने अभी भी सिनेमाघर तक आती जा रही है और ये फ़िल्म इस वक्त भी बॉक्स ऑफिस पर हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं में दुनिया भर में करती जा रही है एक डीसेंट कमाई.
बैड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन
जी हाँ आपको बता दें 600 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के बजट में बनी कलकी फ़िल्म जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था नाग अश्विनी ने और इस फ़िल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी हमें देखने को मिले थे अगर बात की जाए इस फ़िल्म के 32 दिनों के टोटल कलेक्शन की तो सबसे पहले आपको बताती हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन.
फिर बात करेंगे वर्ल्डवाइड कॉल लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में तो कलकी फ़िल्म ने शुरुआती चार हफ्तों में हिंदी नेट कलेक्शन 281 करोड़ 35 लाख रूपये का कर लिया था वहीं फ़िल्म ने अपने पांचवें शुक्रवार यानी की 30वें दिन 1 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की थी वहीं फ़िल्म ने अपने 31वें दिन यानी की पांचवें शनिवार हिंदी नेट कलेक्शन 1 करोड़ 96 लाख रूपये का किया हालांकि आज संडे का फायदा कलकी को भी मिल रहा है.
और इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी में कल के मुकाबले लगभग 30 से 35 परसेंट उछाल आ चुकी है तो जो उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने 32वें दिन यानी की पांचवें सन्डे हिंदी नेट कलेक्शन 2 करोड़ 70 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 32 दिनों में ही हिंदी नेट कलेक्शन 287 करोड़ 26 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 341 करोड़ 83 लाख रूपये.
डेडपूल और वॉल्वरिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
बताते चलें कि फ़िल्म में साउथ लैंग्वेजेस यानी की तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ ये साउथ लैंग्वेजेस से ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 515 करोड़ 31 लाख रूपये का कर लिया है यानि कि फ़िल्म का जो ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 857 करोड़ 14 लाख रूपये का हो चुका है और फ़िल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 274 करोड़ 2 लाख रूपये की कमाई की है.
यानी की कलकी फ़िल्म का 32 दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स कलेक्शन बनता है वो हो चुका है 1131 करोड़ 16 लाख रूपये ज्यादा फ़िल्म 1131 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई दुनिया भर में करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी है अब देखते है दोस्तों आने वाले दिनों में कल की फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन कहाँ तक जाता है क्या ये फ़िल्म 11.50 करोड़ रूपये रुक जाएगी और उससे ज्यादा भी कमाई करेगी.
DEVARA Big Update: एनिमल के बाद बॉबी देओल देवारा में नजर आएंगे
हालांकि कल है मंडे कल से फ़िल्म के कलेक्शन नीचे चले जाएंगे और ये एक आइडिया मिल जाएगा की फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन आखिर कितना होगा वैसे आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.