जहाँ इस साल बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में 10 से 12 दिन में पूरी तरह से दम तोड़ गई वहीं दूसरी तरफ प्रभास की कलकी फ़िल्म को सिनेमाघरों में 42 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फ़िल्म अभी भी करती जा रही है शानदार कमाई तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के अब तक के ऑल लैंग्वेज वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो नाग अश्विनी के डायरेक्शन में बनी कलकी मूवी जिसका बजट 600 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था.
एक्सीडेंट में सीरियस कंडीशन से तड़प रहे अमिताभ बच्चन का छलका दर्द
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 42: और इस फ़िल्म को 27 जून को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ दुनिया भर में रिलीज किया गया था पांच भाषाओं में बताना चाहूंगी इस फ़िल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन कमल हासन दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी हमें देखने को मिले थे और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 42 दिन जी हाँ आपको बता दें कि 42 दिन होने के बावजूद भी ये मूवी सिनेमाघरों में हिंदी वर्जन में शानदार कमाई करती जा रही है.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 39
वहीं फ़िल्म के तेलुगु वर्जन को भी अभी तक डीसेंट रिस्पॉन्स मिलता जा रहा है हालांकि हिंदी और तेलुगु के अलावा बाकी लैंग्वेजेस में ये फ़िल्म ऑलमोस्ट सिनेमाघरों से निकल चुकी है उन्हें गिने चुने सिनेमाघरों में हालांकि ये फ़िल्म कन्नड़ मलयालम और तमिल वर्जन में चलती जा रही है लेकिन वहाँ के कलेक्शन अब काफी कम हो चुके हैं पर कमाल की बात तो ये है की इस हफ्ते जहाँ बॉलीवुड की नई नई फ़िल्में आईं.
और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं कर पाई जिसके चलते हिंदी वर्जन में यहाँ पर कलकी जो स्क्रीन्स हैं वो और भी ज्यादा कर दी गई है पिछले हफ्ते के मुकाबले अगर बात करें यहाँ पर कलकी फ़िल्म के सभी भाषाओं के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बता देते हैं हिंदी कलेक्शन फिर बात करेंगे वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो कलकी शुरुआती 40 दिनों में ही हिंदी मार्केट में 295 करोड़ 6 लाख रूपये की कमाई कर ली थी वहीं इस फ़िल्म ने 41वें दिन यानी की कलकी 78 लाख रूपये हिंदी से कमाए थे वहीं ये फ़िल्म आज यानी कि अपने 42वें दिन भी हिंदी मार्केट में लगभग 65 लाख रूपये की कमाई कर रही है इसी के साथ कलकी मूवी का टोटल हिंदी नेट कलेक्शन 296 करोड़ 49 लाख रूपये का हो चुका है.
The King Song O King A Gaya Tiger Update
तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 352 करोड़ 82 लाख रूपये बता दें फ़िल्म में साउथ लैंग्वेज कलेक्शन 526 करोड़ 29 लाख रूपये का कर लिया है यानी की कलकी मूवी का जो टोटल ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का 879 करोड़ 11 लाख रूपये का हुआ है वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फ़िल्म का पांचों भाषाओं का वर्ल्डवाइड एक्शन 1157 करोड़ 24 लाख रूपये का हुआ तो कलकी फ़िल्म तो बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हो चुकी है.
अब देखते हैं प्रभास की जो आने वाली फ़िल्म है राजा साहब वो बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है वैसा आपको क्या लगता है क्या कलकी की ही तरह राजा साहब भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमा पाएगी या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.