जैसा कि आप सभी जानते होंगे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि, और कल्कि फिल्म ने अभी तक सिनेमाघरों में लगभग 70 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं लेकिन फिलहाल ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अब कोई भी कमाई नहीं कर रही है सभी जगहों से ये फ़िल्म पूरी तरह से उतर चुकी है और फ़िल्म का लाइफटाइम जो कलेक्शन है वो सामने आ चुका है और बहुत सारे लोग कह रहे थे की कल्कि फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन बताओ.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
तो इसीलिए मैं लाइफटाइम कलेक्शन बता रही हूँ आज कल्कि का लेकिन साथ ही साथ में कंपैरिजन भी करूँगी जवान फ़िल्म से क्योंकि जवान फ़िल्म ने अपने लाइफ टाइम में बहुत बड़ा कलेक्शन किया था शाहरुख खान के जवान फ़िल्म भी काबिले तारीफ थी और कल्कि ने तो वाकई एक इतिहास रचकर दिखाया है तो दोनों ही फिल्मों के बारे में हम बात करेंगे इन दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा इंडिया से इन फिल्मों ने कितनी कितनी कमाई की फिल्मों का वर्ल्डवाइड टोटल कितना कलेक्शन रहा.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
शाहरुख खान की फ़िल्म जवान आगे रही या फिर कल्कि सारी बातें आज हम जानेंगे तो सबसे पहले अगर बात करेंगे शाहरुख खान की फ़िल्म जवान की क्योंकि जवान फ़िल्म बहुत ज्यादा चर्चाओं में थी जवान फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया ऑडियंस को जो फ़िल्म पसंद आई उसका वाकई सब कुछ काबिले तारीफ रहा सिनेमाघरों में भीड़ हमें देखने को मिली और फ़िल्म ने 1160 करोड़ रूपये की अपने लाइफ टाइम में कमाई करके पूरे वर्ल्ड में एक बड़ा इतिहास रचा था एटली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी.
जिसका बजट था लगभग 200 करोड़ रूपये का फ़िल्म में हमें शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति जैसे बड़े सितारे नजर आए थे और जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जवान अपने पहले दिन फ़िल्म ने इंडिया के अंदर लगभग 75 करोड़ रूपये कमाए थे हिंदी भाषा में फिल्म ने 65 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे तमिल में फ़िल्म ने कमाए थे 5 करोड़ 50 लाख रूपये और तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाए थे लगभग 4 करोड़ रूपये तो फ़िल्म की जो ओपनिंग थी इंडिया के अंदर वो 75 करोड़ रूपये की थी.
उसके बाद फ़िल्म ने अपने पहले एक हफ्ते में यानी की आठ दिनों में जो इंडिया के अंदर टोटल कलेक्शन किया था वो 389 करोड़ 88 लाख रूपये का किया था फ़िल्म का जो दूसरा हफ्ता रहा था वो रहा था 136 करोड़ 10 लाख रूपये का और इसके अलावा फ़िल्म का जो तीसरा हफ्ता रहा था वो रहा था 55 करोड़ 92 लाख रूपये का इसके बाद फ़िल्म का जो चौथा हफ्ता रहा था वो रहा था 35 करोड़ 63 लाख रूपये का और पांचवां हफ्ता रहा था 9 करोड़ 71 लाख रूपये का.
सारिपोधा सनिवारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन
इसके अलावा फ़िल्म का जो छठवां हफ्ता था वो रहा था 10 करोड़ 79 लाख रूपये का सातवें हफ्ते में फ़िल्म ने कमाए थे 1 करोड़ 72 लाख रूपये और फ़िल्म का जो आठवां हफ्ता था वो रहा था 50 लाख रूपये का यानी की लगभग आठ हफ्तों तक ये फ़िल्म सिनेमाघरों में चली थी तो जवान फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर टोटल कलेक्शन हुआ था वो 640 करोड़ 25 लाख रूपये का हुआ था इसमें तीन भाषाएं शामिल थीं हिंदी तमिल और तेलुगु इसके अलावा फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था.
वह लगभग 760 करोड़ रूपये हुआ था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे लगभग 400 करोड़ पे और कुल मिलाकर फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 1160 करोड़ रूपये की कमाई की थी जो कि काबिले तारीफ थी 200 करोड़ रूपये फ़िल्म का बजट था और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी बात करेंगे प्रभास की फ़िल्म कल्कि तो कल्कि फ़िल्म की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है क्योकि जब से ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
कल्कि के बाद बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में लगी और उतर कर चली भी गईं लेकिन कल्कि फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं लिया फ़िल्म ने अपने लाइफटाइम में जो कलेक्शन किया है तो वाकई काबिलेतारीफ किया है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं की कल्कि एक तेलुगू लैंग्वेज की एपिक दैस्टोपियन बड़ी एक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट था लगभग 600 करोड़ रूपये का नाग अशविन के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी.
The Greatest of All Time Advance Booking Day 4
जिसको प्रोड्यूस किया था सी अश्विनी दत्त ने फ़िल्म में हमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम जैसे सितारे नजर आए थे और जब फ़िल्म रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में पहले दिन तो फ़िल्म ने एक बड़ी ओपनिंग ली थी फ़िल्म ने इंडिया के अंदर 98 करोड़ रूपये कमाए थे सभी भाषाओं में पांच भाषाओं में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम भाषा में इसके अलावा फ़िल्म में जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग ली थी.
वो तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी 191 करोड़ 50 लाख रूपये की क्योंकि ट्रिपल आर की ओपनिंग सबसे पहले आती है 223 करोड़ रूपये उसके अलावा फ़िल्म जो है प्रभास की बाहुबली 2 उसकी ओपनिंग दूसरे नंबर पर आती है 217 करोड़ रूपये और कल्कि फ़िल्म की जो ओपनिंग है वर्ल्डवाइड में वो तीसरे नंबर पर आती है 191 करोड़ 50 लाख रूपये फ़िल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 555 करोड़ रूपये पूरे कैसे कमा चुकी थी जो की एक बहुत बड़ा कलेक्शन था.
और काबिलेतारीफ कलेक्शन था इसके अलावा आप बात करूंगी मैं फ़िल्म कल्कि के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अभी तक जो कल्कि फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है वो इंडिया के अंदर टोटल सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम सभी भाषाओं में अभी तक का जो टोटल कलेक्शन है लाइफटाइम फिल्म कल्कि का इंडिया के अंदर वो एक 689 करोड़ 35 लाख रूपये तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने कमाए है 313 करोड़ 15 लाख रूपये.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन का कितना रहा | Stree 2 Box Office Collection Day 21
हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमाए हैं 298 करोड़ 20 लाख रूपये और बाकी तमिल कन्नड़ और मलयालम से कमाए हैं 78 करोड़ में तो इस तरह से अपने लाइफटाइम में फिल्म कल्कि इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में 689 करोड़ 35 लाख रूपये कर चुकी है इसके अलावा फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो लगभग 815 करोड़ रूपये हुआ है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाई की है 360 करोड़ रूपये की और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में फ़िल्म कल की 1175 करोड़ रूपये करने में कामयाब रही है.
तो अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखा जाये तो कल्कि फ़िल्म जवान फ़िल्म को पीछे छोड़ चुकी है जवान का 1160 करोड़ का कलेक्शन था और कल्कि ने 1175 करोड़ रूपये किये हालांकि अगर ओवरसीज कलेक्शन की हम बात करें तो प्रभाव अभी भी पीछे है जो शाहरुख खान की फ़िल्म थी उसने लगभग 400 करोड़ रूपये कमाए थे ओवरसीज़ से और कल्कि ने कमाए 360 करोड़ रूपये लेकिन बहरहाल 1175 करोड़ रूपये की कमाई हुई है.
जो कि काबिलेतारीफ कमाई है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई है लेकिन कल्कि या फिर जवान इन दोनों फिल्मों में कौन सी फ़िल्म सबसे ज्यादा बढ़िया लगी आपको कौन सी फ़िल्म बेस्ट लगी कौन सी फ़िल्म ने आपको बहुत ज्यादा इम्प्रेस किया हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.