सूर्य और बॉबी देओल की फ़िल्म कंगुआ ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है और ये फ़िल्म सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है तो आज हम आपको बताएंगे कंगुआ फ़िल्म के फर्स्ट इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे कि इस फ़िल्म को दुनिया भर में कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इस फ़िल्म का डायरेक्शन किसने किया तो पैन इंडिया फ़िल्म कंगुआ जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया शिवा ने.
कंगुवा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Kanguva Total Advance Booking Collection
वहीं इस फ़िल्म की स्टार कास्ट में हमें इंडियन सिनेमा के बड़े बड़े एक्टर देखने को मिल रहे हैं एक तरफ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या सर वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल सर और दिशा पाटनी. अब सही मायने में फ़िल्म की जो स्टार कास्ट है वो इतनी सॉलिड है कि इस फ़िल्म ने रिलीज होने के पहले जो हाईप है वो साउथ में सूर्या की वजह से अच्छी खासी बना ली थी वहीं हिंदी मार्केट बॉबी देओल की वजह से भी इस फ़िल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही थी.
आज़ाद आधिकारिक टीज़र, अजय देवगन, अमान देवगन, राशा थडानी, अभिषेक कपूर | Azaad Official Teaser
अब जैसे ही इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी इस फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में ही पूरी तरह से धमाकेदार रिसपॉन्स से देखने को मिला और इस साल जितनी भी तमिल फ़िल्में रिलीज हुईं उन सभी फिल्मों से काफी ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में मिला है वहीं आपको बता दें कि तमिलनाडु में तो इस फ़िल्म के जो रात के 1:00 बजे वाले शोज है वो ऑलरेडी हाउस फुल हो चुके थे और कहीं ना कहीं ये मूवी सूर्या सर के कैरिअर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनने जा रही है यहाँ पर अगर बात की जाए कंगुआ फ़िल्म के फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन की.
तो उससे पहले आपको बता देते हैं फ़िल्म का बजट स्क्रीन काउंट और टोटल रिकवरी तो आपको बता दें कि यहाँ का कंगुआ फ़िल्म को दुनियाभर में 10,000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया है वहीं इस फ़िल्म का बजट 350 करोड़ रूपये का है जी हाँ ये फ़िल्म सूर्या सर के कैरिअर की सबसे महंगी फ़िल्म है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जितना आप फ़िल्म का बजट है ना उससे ज्यादा की कमाई तो इस फ़िल्म के मेकर्स इसे रिलीज करने से पहले ही ऑलरेडी कर चुके थे.
किस तरह में आपको डिटेल मैं बताती हूँ तो आपको बता दे की यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म के जो सभी भाषाओं के डिजिटल राइट्स है वो 110 करोड़ में ऐमज़ॉन प्राइम को बिक चुके हैं वहीं इस फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स है वो भी सभी भाषाओं के 75 करोड़ में बिके हैं साथ ही साथ फ़िल्म के म्यूजिक राइट्स 18 करोड़ में बिके हैं यानी की फ़िल्म के मेकर्स ने सिर्फ डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट राइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर ही 203 करोड़ की रिकवरी कर ली थी वहीं आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो वर्ल्डवाइड थियेट्रिकल राइट्स है वो भी काफी महंगे दामों में बिके हैं.
कंगुवा एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 दिन | Kanguva Advance Booking Collection Day 3
जी हाँ इस फ़िल्म के तमिलनाडु के थिएट्रिकल राइट्स 70 करोड़ में बिके हैं वहीं केरला के थिएट्रिकल राइट्स 10 करोड़ में और तेलुगू स्टेट से यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 30 करोड़ में, वहीं कर्नाटक के 12 करोड़, वहीं हिंदी मार्केट यानी की नॉर्थ इंडिया के थिएट्रिकल राइट्स 35 करोड़ में बिके हैं साथ ही साथ इस फ़िल्म के जो ओवरसीज़ के राइट्स हैं वो बिके हैं 40 करोड़ में, यहाँ पर जो वर्ल्डवाइड टोटल थिएट्रिकल राइट्स थे सभी भाषाओँ के वो बिक चुके हैं 197 करोड़ में, तो फ़िल्म के मेकर्स ने डिजिटल सैटेलाइट म्यूजिक राइट्स बेचकर 203 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 197 करोड़ रूपये यानी की फ़िल्म को रिलीज करने से पहले फ़िल्म के मेकर्स ने टोटल सभी राइट्स बेचकर 400 करोड़ की रिकवरी ऑलरेडी कर ली थी जी हाँ फ़िल्म का बजट कितना है सिर्फ 350 करोड़ रूपये वहीं फ़िल्म रिलीज होने से पहले प्रोड्यूसर के पास 400 करोड़ रूपये आ चुके थे अब बात करें इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि यहाँ पर फ़िल्म तमिलनाडु से पहले दिन लगभग 18 करोड़ रूपये का इस कलेक्शन कर रही है.
वहीं फ़िल्म को केरला में भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला और फ़िल्म फर्स्ट डे केरला से 7 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है इसके अलावा फ़िल्म तेलुगू स्टेटस यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से पहले दिन 15 करोड़ रूपये कमा रही हैं जी हाँ आपको बता दें कि तेलुगू स्टेटस में सूर्या सर की जो फैन फॉलोइंग रजनीकांत और विजय से भी ज्यादा है जिसके चलते इस फ़िल्म को तेलुगु स्पीकिंग में पहले दिन पूरी तरह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला साथ ही साथ फ़िल्म कर्नाटक से लगभग 5 करोड़ रूपये कमा रही हैं.
सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन
और बात करें हिंदी मार्केट की तो फ़िल्म को हिंदी मार्केट में ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिली फिर भी ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया से लगभग 6 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है इसी के साथ कंगुआ मूवी का जो फर्स्ट डे इंडिया ग्रॉस कलेक्शन है वो हो रहा है 51 करोड़ रूपये का, साथ ही साथ आपको बता दें कि फ़िल्म को विदेशों में भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला और ये मूवी पहले दिन ओवरसीज़ मार्केट से लगभग 25 करोड़ रूपये कमा रही है इसी के साथ कंगुआ मूवी का जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता है वो हो रहा है 76 करोड़ रूपये का.
जी हाँ कंगुआ मूवी पहले दिन सभी भाषाओं में 76 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर रही है तो फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो सूर्या सर के कैरिअर की अबतक की सबसे बड़ी मिल चुकी है वहीं इस फ़िल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सिंघम अगेन का जो 65 करोड़ का रिकॉर्ड था उसे भी तोड़ दिया अब देखते हैं कि इस फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 500 करोड़ तक जाता है या ये फ़िल्म 400 करोड़ पे ही दम तोड़ देगी.
वो तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन आपको बता दें कंगुआ मूवी बहुत बढ़िया रिपोर्ट्स आ रही है और फ़िल्म को जो देखकर आये सभी ने फ़िल्म की अच्छी खासी तारीफ की है तो अब देखते हैं कि कंगुआ फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन आखिर कहाँ तक जाता है वैसे आपको क्या लगता है ये फ़िल्म अपने लाइफ टाइम में कितने करोड़ कमाएगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.