सूर्या और बॉबी देओल की फ़िल्म कंगुआ ने अपने पहले दिन तो दुनिया भर में शानदार कमाई कर ली है और आज भी ये फिल्म रुकने का नाम नही ले रही है और बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो आज हम आपको बताएंगे कंगुआ फिल्म के वर्ल्डवाइड दो दिनों के कलेक्शन के बारे में तो पैन इंडिया फ़िल्म कंगुआ जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सिवाने वहीं इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है सुपरस्टार सूर्या और उनके साथ नजर आ रहे हैं बॉबी देओल दिशा पाटनी.
कंगुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Kanguva Box Office Collection Day 1
बताना चाहूंगी को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ और भी ढेर सारी भाषाओं में रिलीज किया है यहाँ पर कंगुआ तमिल इंडस्ट्री की वन ऑफ द बिग्गेस्ट बजट फिल्म है और कहीं ना कहीं इस फ़िल्म के मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो तमिल सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित होगी जिससे के चलते इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसे रिलीज होने के पहले ही पूरे हिंदुस्तान में जोरों शोरों से प्रोमोट किया था.
Naam Vs Karan Arjun Box Office Collection 22 November Release, Salman khan, Shahrukh Khan, Ajay
फिर चाहे वो हिंदी मार्केट हो या साउथ मार्केट और कहीं न कहीं उन्हें लग रहा था की जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन पूरी तरह से धमाकेदार होगा हालांकि आपको बता दे की यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने को पूरी तरह से तैयार थे लेकिन फिल्म के साथ कुछ ऐसी दुर्घटना हो गई जिसके चलते फ़िल्म का जो फर्स्ट डे कलेक्शन है ना वो सबकी उम्मीदों से आधा रह गया.
जी हाँ हम सबको लग रहा था की फ़िल्म फर्स्ट डे इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ की रेंज में करेंगे लेकिन आपको बता दें कि फ़िल्म के साथ में बहुत ज्यादा गलत हुआ उसी वजह से फ़िल्म ने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से 26 करोड़ 32 लाख रूपये का किया जिसमें हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ आ सभी भाषाएं शामिल हैं लेकिन बात करे दूसरे दिन की तो यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म को जो रिव्युस मिले वो हिंदी ऑडिएंस की तरफ से तो अच्छे है.
कंगुआ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
हालांकि क्रिटिक्स ने मिक्स रिविएव दिए लेकिन तमिल ऑडियंस की तरफ से यहाँ पर कंगुआ फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले वो पूरी तरह से खराब रहे जी हाँ यहाँ पर तमिल ऑडिएंस को कंगुआ से जितनी ज्यादा उम्मीदें थी ये उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जिसके चलते इस फ़िल्म के जो सेकंड डे के कलेक्शन है वो पहले दिन के मुकाबले और भी ज्यादा डाउन हो गए तो आपको बता दें कि फ़िल्म को सेकंड डे मॉर्निंग वाले शोज में ऑक्यूपेंसी मिली है उसमे भी ड्रॉप आया है.
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कंगुआ फ़िल्म अपने दूसरे दिन सिर्फ 13 करोड़ 50 लाख रूपये का नेट कलेक्शन इंडिया से कर रही है इसी के साथ कंगुआ मूवी का जो दो दिनों का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन है वो सिर्फ 39 करोड़ 42 लाख रूपये का हो रहा है वहीं दो दिनों का इंडिया ग्रोस कलेक्शन 47 करोड़ 41 लाख रूपये बता दें फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट में एक तरह से अच्छी खासी कमाई की और फ़िल्म का अब तक का ओवरसीज़ ग्रॉस कलेक्शन पेड प्रीमियर सोर्स मिलाकर 34 करोड़ 21 लाख रूपये का हो चुका है.
कंगुवा टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Kanguva Total Advance Booking Collection
इसी के साथ कंगना फ़िल्म का जो दो दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो सिर्फ 81 करोड़ 62 लाख रूपये का रहा तो हम सबको उम्मीदें थी कि फ़िल्म इतनी कमाई तो पहले दिन करेगी लेकिन कहीं ना कहीं फ़िल्म के फर्स्ट डे के आधे दिन शो कैंसिल रहे जिसके चलते फ़िल्म की कमाई में एक बड़ा इफेक्ट देखने को मिला हालांकि कल हैं सैटर डे परसों है संडे तो उम्मीद करते हैं कि आने वाले दो दिनों में इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा जम्प देखने को मिल जाए और ये मूवी जितना इसका बजट है उतनी कमाई कर जाएगी.
जी हाँ आपको बता दें कि कंगुआ फ़िल्म का टोटल बजट 350 करोड़ रूपये का है लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स पर डिजिटल राइट्स सैटेलाइट राइट और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर बजट से ज्यादा कमाई तो ऑलरेडी कर चुके थे लेकिन अब देखते हैं कि कंगना फ़िल्म कल और परसों बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा जम्प दिखती है हालाँकि अगर आपने कंगुआ भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन सभी फ़िल्में देखी तो इसमें से आपको बेस्ट फ़िल्म कौन सी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकि और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.