कांतारा 2 के साथ ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं अब नेशनल अवॉर्ड की तैयारी, सीख रहे हैं अब ऐसी पुरानी कला जो खुद भगवान श्रीकृष्ण ने ढूंढ निकाली थी, दरअसल पहली बात ये है की इस साल के 70वें नेशनल अवॉर्ड में फ़िल्म कांतारा के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड हासिल कर चुके कन्नड़ा ऐक्टर ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म का जो पोर्शन बाकी है वो अगले फोर्थ शेड्यूल में पूरा होगा और वो शेड्यूल अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा.
खेल खेल में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन का कितना रहा
वैसे ये खबर हमारे कानों तक पहुंचने के साथ साथ हमें ये भी पता चला कि वो इस फ़िल्म के लिए हॉर्स राइडिंग भी सीख रहे हैं जिसकी तैयारी जारी है और साथ ही ऋषभ ने उनका एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो बालों का जूड़ा बनाकर रेड कलर की धोती में नजर आ रहे हैं और वो इस फ़िल्म के लिए कोई स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं और वह है कलारीपयत्तु की ट्रेनिंग अब कलारीपयत्तु एक बहुत पुराना मार्शल आर्ट फॉर्म है जो खासकर साउथ में लोग सिखाते हैं.
वेदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन
पर भारतीय परंपरा के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण इसके असली जनक थे मतलब उन्होंने वो ढूंढ निकाली थी उन्होंने इसी विद्या के जरिए कुछ राक्षसों को खत्म किया था खैर अब ये तो हो गया कुछ माइथोलॉजिकल फैक्ट पर इससे पहले भी कुछ ऐक्टर्स ने ये मार्शल आर्ट फॉर्म अपनी मूवी के लिए सीखा है जैसे की विद्युत जामवाल ने अपनी फ़िल्म जंगली के लिए सीखा था और इतना ही नहीं बल्कि इस साल रिलीज हुई इंडियन 2 के लिए काजल अग्रवाल ने भी ये सीखा था.
मतलब बहुत रेयरली किसी को यह सीखना पड़ता है कहानी के मुताबिक उसी तरह अगर ऋषभ इस बार ये सीख रहे हैं इसका मतलब कहानी में इसका बहुत बड़ा रोल हो सकता है वैसे भी उन्होंने पिछली फ़िल्म कांतारा के लिए जो जो ट्रेनिंग वो तो हमें दिखाई दे ही रही थी फ़िल्म में जैसे की कांतारा में उन्होंने कन वाला दौड़कर बैल तोड़े का प्रदर्शन भी खुद किया था जो कर्नाटक का एक पॉपुलर गेम है जिससे की ये फ़िल्म अलग ही लेवल पर पहुँच गई थी.
वैसे कहानी में ये मार्शल आर्ट फॉर्म कैसे इस्तेमाल होगा ये बताना थोड़ा मुश्किल है पर कहानी क्या हो सकती है इसका अंदाजा तो हमें है तो जहाँ कांतारा में मंजुलनी देवी की कहानी दिखाई गई है वो कांतारा 2 में अब मंजुलनी देव और गुलिका देव दोनों की कहानी दिखाई जाएगी अब मंजुलनी भगवान विष्णु के वामन रफ्तार को कहा जाता है इसकी पूजा कन्नड़ लोग करते हैं और पार्ट टू के क्लाइमैक्स में ऋषभ शेट्टी के अंदर मंजुलनी देवता आ जाते हैं और वो सभी दुश्मनों से बदला लेते हैं.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन
तो ऐसा सब कुछ होने वाला है पर अब इस बार ये भी देखना है की कॉस्ट्यूम्स किस तरह से होता है मतलब कितने हेवी होने वाले हैं क्योंकि कांतारा में 50-50 किलो के कॉस्टयूम पहनकर ऋषभ ने परफॉर्मेंस दिया था तो इस बार वो कितना कितना वजन उठाने वाले हैं वैसे ये तो पता नहीं पर रिषभ एक लेवल ऊपर तो जरूर जाएंगे इसलिए तो जहाँ कांतारा का बजट 20 करोड़ था वहीं कांतारा पार्ट टू का बजट अब 250 करोड़ रखा गया है क्योंकि इस फ़िल्म को सुपर से भी ऊपर ले जाना चाहते हैं.
जहाँ कांतारा ने 325 करोड़ कमाकर कनाडा की सेकंड हाइएस्ट ग्रोसिंग फ़िल्म बनाने का ओनर हासिल किय केजीएफ के बाद और हिंदी में 54 करोड़ का कलेक्शन किया विदाउट प्रमोशन वहाँ अब रिषभ इससे भी कुछ बढ़िया करने वाले हैं ऐसा लगता है अब क्या पता ये सेकंड नेशनल की तैयारी हो या फिर ऑस्कर की क्या लगता है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप को ज्वॉइन करें.