आज हम बात करने वाले हैं शाहरुख खान सलमान खान के करण अर्जुन के री-रिलीज कलेक्शन के बारे में तो राकेश रोशन सर के डायरेक्शन में बनी एपिक एवर ग्रीन फ़िल्म करण अर्जुन जिस फिल्म में हमें बॉलीवुड के दो बड़े मेगा स्टार देखने को मिल रहे है सलमान खान शाहरुख खान साथ ही साथ ही इस फ़िल्म में स्वर्गीय अमरेश पुरी साहब भी दमदार रोल में देखने को मिले थे लेकिन अब इस हफ्ते इस फ़िल्म को रिलीज किया.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 27
तो इस फ़िल्म ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी कमाई की जी हाँ करण अर्जुन रिलीज को 8 दिन हो चुके हैं और अगर बात करें इस फ़िल्म के री- रिलीज आठ दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो करण अर्जुन ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन 32 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते में यानी की सात दिनों के अंदर 2 करोड़ 68 रुपये कमाए थे हालांकि इस फ़िल्म को भी आज कल से बेहतर ओक्यूपेंसी मिली और ये फ़िल्म आठवें दिन भी 25 लाख रूपये की कमाई कर रही है.
इसी के साथ करण अर्जुन फ़िल्म का शुरुआती आठ दिनों में इन्डिया नेट कलेक्शन 2 करोड़ 93 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 3 करोड़ 51 लाख रूपये बता तो फ़िल्म का जो री-रिलीज आठ दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 4 करोड़ 12 लाख रूपये का हुआ है जी हाँ 30 साल पुरानी फ़िल्म फिर भी इस फ़िल्म ने री- रिलीज होकर 4 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की वैसे आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.