आखिरकार सुपरस्टार अक्षय कुमार के फ़िल्म खेल खेल में एक बॉक्स ऑफिस पर 59 दिन हो चुके हैं यहाँ बता दें कि फ़िल्म नीलगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना पकड़ बना रखा है और अभी भी ये फ़िल्म थिएटर में अच्छी खासी कलेक्शन करते हुए दिखाई दे रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म की अब तक की यानि टोटल 59 दिनों की इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट या ऐवरेज होने के लिए कितना कमाना होगा.
मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Martin Box Office Collection Day 1
तो इंडिपेंडेंस डे के खास मौके पर खेल खेल में मूवी रिलीज हुई थी फ़िल्म को लेकर ऑडियंस पहले से ही बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड थे लेकिन इस मूवी का डायरेक्ट क्लैश स्त्री 2 के साथ हो गया जिसकी वजह से इस मूवी की कलेक्शन में हमें बहुत ही ज्यादा दिक्कतें देखने को मिला हालांकि ये फ़िल्म अगर सोलो रिलीज हुआ था तो अब तक बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हो चुकी होती और अच्छा खासा कलेक्शन भी कर चुकी होती लेकिन स्त्री टू के साथ क्लैश होने के बावजूद अभी भी ये फिल्म थिएटर में लगी हुई है.
विश्वम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा | Viswam Box Office Collection Day 1
और इस मूवी का स्क्रीन काउंट अभी भी बहुत ही अच्छा देखने को मिल रहा है और अभी भी ऑडियंस इस मूवी को देखने के लिए थिएटर में जाते हैं जी हाँ अक्षय कुमार का स्टारडम का ही कमाल है की 59 दिन होने के बावजूद यानी समझिए तो लगभग दो महीने होने के बाद भी इस मूवी को थिएटर से नहीं हटाया गया अगर कोई ऐसी फ़िल्म होती जिसका ऑडियंस का इतना कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता जैसे खेल खेल को नहीं मिला.
और उसमें कोई अलग ही एक्टर होता तो वाकई में उस मूवी को थिएटर से हटा दिया गया होता लेकिन अक्षय कुमार के फैन्स ने ये साबित कर दिखाया है की खेल खेल में वाकई में ऑडियंस को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली फ़िल्म बनी जी हाँ अगर बात कर लिया जाए मूवी की अब तक की यानी टोटल 59 दिनों के कलेक्शन को लेकर तो फ़िल्म ने अपने शुरुआती 58 दिनों में ही ऑल ओवर इंडिया से लगभग उन्हें 39 करोड़ 30 लाख रूपये तक कीकलेक्शन कर चुकी थी.
विश्वम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन का कितना रहा
जिसका इंडियन ग्रोस कलेक्शन जो है लगभग 47 करोड़ 1 लाख रूपये का देखने को मिला और वर्ल्डवाइड दिनों में 57 करोड़ 1 लाख रूपये तक की कलेक्शन कर चुकी थी अब बात कर लेते है फ़िल्म की आज की यानि 59वें दिन की कलेक्शन को लेकर तो आज सैटर डे होने के नाते फ़िल्म के कलेक्शन में हमें कल के मुकाबले थोड़ा बहुत ग्रोथ भी देखने को मिल रहा है मॉर्निंग से लेकर जो इवनिंग तक ऑक्यूपेंसी रेट भी देखने को मिला.
वो कल के मुकाबले उछाल के साथ ही देखने को मिला है जिसकी वजह से अभी तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार लगभग 3 लाख रूपये तक की कलेक्शन फ़िल्म आज के दिन करती हुई दिखाई दे रही है और इसके साथ फ़िल्म की टोटल 59 दिनों की इंडियन नेट कलेक्शन लगभग 39 करोड़ 33 लाख रूपये के अराउंड देखने को मिल सकता है जिसका इंडियन ग्रॉस कलेक्शन जो है लगभग 47 करोड़ 4 लाख रूपये के आसपास देखने को मिल सकता है.
मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2nd डे | Martin Box Office Collection Day 2
तो वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 59 दिनों में लगभग 57 करोड़ 4 लाख रूपये के अराउंड की कलेक्शन करते हुए दिखाई दे सकती है बता दें की इस मूवी का बजट जो है लगभग 80 करोड़ रूपये से ज्यादा की है मतलब फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कम से कम 90 करोड़ रूपये का ऐक्शन करना होगा और फ़िल्म अपने 59 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर समझिये तो लगभग 57 करोड़ रूपये का आंकड़ा ही पार किया.
मतलब फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए और 33 रूपये की कलेक्शन करनी होगी तो वहीं ऐवरेज होने के लिए फ़िल्म को लगभग 28 करोड़ रूपये कमाने होंगे लेकिन जिस हिसाब से अब इस मूवी का स्क्रीन काउंट डाउन हो गया ये फ़िल्म अब कुछ ही दिनों में थिएटर से हटने वाली है वैसे क्या आपने भी देखा है खेल खेल में मूवी तो आपको कैसी लगी फ़िल्म कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59 दिन का कितना रहा | Stree 2 Box Office Collection Day 59