किरण राव की लापता लेडीज भारत की ऑस्कर्स 2025 में ऑफिशियल एंट्री पाने वाली फ़िल्म बन गई है बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ वाली इस फ़िल्म को भारत की तरफ से 97 अकैडमी अवार्ड्स में भेजा गया इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फ़िल्म कैटेगरी के तहत इंडिया की तरफ से सबमिट किया गया है फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया ने अनाउंस किया कि किरण राव की सटैरिकल फ़िल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है.
द गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन का कितना रहा
इस बार ऑस्कर में भेजे जाने के लिए ऐनिमल, महाराजा, कल्कि, हनुमान और कान विनर फ़िल्म ऑल वी इमेजिन जज लाइट जैसी फिल्मों को भी भेजा गया जिसमें से लापता लेडीज को सिलैक्ट करके ऑस्कर के लिए भेजा गया 13 सदस्यों की कमिटी ने इन सभी 29 फिल्मों में से किरण राव की डाइरेक्टेड और आमिर खान की प्रोड्यूस की हुई फ़िल्म लापता लेडीज को चुना.
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 41 दिन का कितना रहा
जिससे बड़े पर्दे पर रिलीज के वक्त कुछ खास कमाई नहीं थी मगर जब ये ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई तो गदर मचा दिया फिलम को इतना ज्यादा पसंद किया गया की ये लगभग हर घर में देखी गई लोगों को पिक्चर की कहानी और इसका ट्रीटमेंट दोनों ही काफी पसंद हैं बीते दिनों किरण राव ने कहा था कि अगर उनकी ये फ़िल्म ऑस्कर के लिए भेजी जाती है तो उनका सपना पूरा हो जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए किरण राव ने कहा था अगर लापता लेडीज को ऑस्कर में भेजा गया तो ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा किरण राव ने कहा था कि उन्हें फिल्मों के सेलेक्शन और उसके प्रोसेसेस पर पूरा भरोसा है उन्हें यकीन था फ़ेडरेशन बेस्ट फ़िल्म को ही ऑस्कर के लिए भेजेगा हालांकि किरण ने एक पुराने इंटरव्यू में ये भी कहा था.
सिंघम अगेन टीजर रिलीज डेट, सनी देओल | Singham Again Teaser Release Date
की वो लापता लेडीज की सक्सेस को फेलियर की तरह देखती है क्योंकि पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई नहीं की खैर मार्च में रिलीज हुई लापता लेडीज की ओवरऑल कमाई 20.24 करोड़ रूपये ही थी मगर जब यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर आयी तो व्यूज़ के मामले में तब को पीछे छोड़ दिया टिप 2023 में भी ये फ़िल्म दिखाई गई थी लापता लेडीज को 48वें टोरोंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.
ये सितंबर 2023 में हुआ था कहानी दो दुल्हनों की है जो घूंघट की वजह से खो जाती है हमने इसका रिव्यु भी किया है आप हमारे चैनल पर इसका रिव्यु पढ़ सकते हैं फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.