वर्तमान समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं बहुत से ऐसे सरकारी विभाग है जो नौकरी उपलब्ध कराते हैं उन्हीं में से एक राजस्व विभाग भी है जिसमे बहुत सी पोस्ट होती है और एक पोस्ट लेखपाल की भी होती है जोकि क्लर्क ग्रेड की पोस्ट है यदि आप लेखपाल बनना चाहते हैं और इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
लेखपाल कौन होता है?
लेखपाल राजस्व विभाग का एक क्लर्क ग्रेड का अधिकारी होता है जो भूमि से संबंधित कार्य जैसे- भूमि का आवंटन, भूमि का लेखा-जोखा, भूमि की नाप-जोख करना, इसका रिकॉर्ड रखना आदि करता है लेखपाल की नियुक्ति यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जाती है यह एक प्रतिष्ठित पद होता है जिसके लिए सरकार द्वारा अच्छा खासा वेतन दिया जाता है और साथ ही एक लेखपाल को समाज में प्रशंसा और मान सम्मान भी मिलता है.
लेखपाल के कार्य
लेखपाल राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी होता है जिसे भूमि से संबंधित कार्य करने के लिए नियुक्त किया जाता है लेखपाल को निम्नलिखित कार्य करने होते है-
- भूमि की पैमाइश करना
- आय प्रमाणपत्रजारी करना
- जाति प्रमाण पत्र जारी करना
- निवास प्रमाण पत्र जारी करना
- कृषक दुर्घटना बीमा देना
- विधवा पेंशन दिलाने में सहयोग
- विकलांग पेंशन दिलाने में सहयोग
- वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में सहयोग
- कृषि और पशुओं की गणना करना
- आर्थिक सर्वेक्षण में भाग लेना
- प्राकृतिक आपदाओं से हानि ग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान की गणना करना
- सभी प्रकार का डाटा सरकार को देना
- राजस्वअभिलेखों का अपडेट रखना आदि.
लेखपाल बनने के लिए योग्यता
लेखपाल बनने के लिए कैंडिडेट को यूपीएसएसएससी द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं-
- लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बारहवीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
- कैंडिडेट के पास CCC कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- बारहवीं के पश्चात् कैंडिडेट लेखपाल पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
- लेखपाल बनने के लिये कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी प्रदान की जाती है.
- कैंडिडेट भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए और साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए.
लेखपाल कैसे बने?
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा समय समय पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली जाती है.
- कैंडिडेट को वेबसाइट पर जाकर समय समय पर नोटिफिकेशन चेक करते रहना होगा
- सरकार द्वारा जब लेखपाल पद हेतु वैकेंसी निकाली जाए तो ऐप्लिकेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा.
- इसके बाद यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करना होगा.
- परीक्षा में बैठना होगा और अच्छे अंकों के साथ परीक्षाएं पास करनी होंगी.
- परीक्षा के पश्चात मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर लेखपाल पद हेतु नियुक्ति की जाएगी.
- आप परीक्षा में जितने ज्यादा अंक लाएंगे आपके लिए लेखपाल की नौकरी मिलना उतना ही सरल होगा.
- मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम होगा उन्हें लेखपाल पर नियुक्त किया जाएगा
- इस प्रकार आप लेखपाल बन सकेंगे.
लेखपाल का परीक्षा पैटर्न
लेखपाल पद हेतु किसी भी प्रकार का इंटरव्यू आयोजित नही किया जाता इसमें सिर्फ लिखित परीक्षा होती है
लेखपाल पद हेतु यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी से 25 अंकों के 25 प्रश्न, गणित से 25 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 25 अंकों के 25 प्रश्न और गांव ग्राम समाज और विकास विषय से 25 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है इस परीक्षा में आप जितने अच्छे अंक प्राप्त करेंगे लेखपाल बनने की उतनी ज्यादा संभावना होगी क्योंकि मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है.
लेखपाल पद हेतु परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- लेखपाल पदहेतु अपनी योग्यता साबित करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा.
- कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस का अध्ययन परीक्षा होने से छह महीने पहले ही शुरू कर देना चाहिए.
- लेखपाल बनने के लिए कैंडिडेट्स को हिंदी, अंग्रेजी,जीके, मैथ,गांव ग्राम समाज और विकास, करंट अफेयर्स आदि सभी विषयों इस पर ध्यान देना होगा.
- इसके साथ ही भूगोल, विज्ञान, इतिहास, संविधान, अर्थशास्त्र जैसे विषयों पर भी ध्यान देना होगा.
- राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के विषय में जानकारी होनी चाहिए.
- करंट अफेयर्स और जीके के लिए आप मैगजीन और मासिक पत्रिकाओं के माध्यम से पढ़ सकते हैं.
- विश्व स्तर पर कौन सी घटना घटित हो रही है इस संबंध में भी आपको जानकारी होनी चाहिए.
- आपको गणित और रिजनिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि सबसे ज्यादा समय इन्हीं प्रश्नों को हल करने में लगता है.
- परीक्षामें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको समय प्रबंधन करके पढ़ाई करनी होगी.
- अपने सिलेबस को छोटे छोटे भागों में विभाजित करके टारगेट सेट करके सिलेबस कंप्लीट करना होगा.
- पढ़ने के साथ साथ लिखने का भी अभ्यास करते रहना चाहिए.
- लेखपाल की परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां आपको ऑफ़िशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त करनी होगी और उसी के हिसाब से पढ़ाई करनी होगी.
लेखपाल की सैलरी
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि लेखपाल बनने के बाद आपको सरकारी वेतन ग्रेड पे 5200 से लेकर ₹20,200 तक मिलता है लेखपाल एक सरकारी पद है जिसके लिए वेतन के साथ साथ सरकार द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जैसे- मुफ्त आवास, मुफ्त यात्रा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं आदि.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया है आज का लेख “लेखपाल कैसे बने” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.