ध्रुवा सरजा की पैन इंडिया फ़िल्म मार्टिन को आज सिनेमाघरों में तीसरा दिन चल रहा है और ये फ़िल्म अपने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म मार्टिन के तीन दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो एक्शन ड्रामा फ़िल्म मार्टिन जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है एपी अर्जुन और इस फ़िल्म के लीडिंग स्टार कास्ट में एक्शन प्रिन्स ध्रुव सरजा, वैभव सांडिल्य, अन्वेशी जैन और निकेतन धीर हमें देखने को मिल रहे हैं.
मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Martin Box Office Collection Day 1
बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ लगभग पांच से छह में इंडिया में रिलीज किया है वहीं बहुत ही जल्द ये फ़िल्म विदेशों में भी अलग अलग भाषाओं में रिलीज होने को तैयार है यहाँ पर मार्टिन फ़िल्म के अंदर जो ऐक्शन सीक्वेंस दिखाए वो पूरी तरह से कमाल के हैं और इस फ़िल्म में ध्रुवा सरजा का काम भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है लेकिन कहीं ना कहीं फ़िल्म का स्क्रीन प्ले और स्टोरी लोगो को उतनी ज्यादा पसंद नहीं है.
विश्वम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा | Viswam Box Office Collection Day 1
जिसके चलते ही एक बिग बजट फ़िल्म होने के बाद भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं किया जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले है वो मिक्स टू नेगेटिव है जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा इम्पैक्ट देखने को मिल रहा है बट नेगेटिव रिव्यूज़ मिलने के बावजूद भी कहीं ना कहीं इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से शुरुआती तीन दिनों में काफी अच्छा होल्ड बना के रखा हालांकि फ़िल्म का असली एग्जाम कल से शुरू होगा.
क्योंकि कल है मंडे यानी की वर्किंग डे तो देखते है की कल ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना होल्ड बना के रखती है जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर मार्टिन फ़िल्म के तीन दिनों के ऑल लैंग्वेज टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 9 करोड़ 24 लाख रूपये की कमाई की थी लेकिन दूसरे दिन इस फ़िल्म की कमाई में एक बड़ा देखने को मिला जितना हमने सोचा था.
उससे ज्यादा गिरावट इस फ़िल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन आई और फ़िल्म ने सेकंड सिर्फ 6 करोड़ 56 लाख रूपये की कमाई की अब बात करें इस फ़िल्म की आज यानी के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि आज तीसरे दिन संडे है उसके बावजूद भी इस फ़िल्म को जो ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है मॉर्निंग शोज में वही फ़िल्म की आफ्टरनून की बुकिंग भी कल के मुकाबले थोड़ी कम हो चुकी है.
विश्वम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन का कितना रहा | Viswam Box Office Collection Day 3
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके हिसाब से से यहाँ पर मार्टिन फ़िल्म अपने तीसरे दिन लगभग 5 करोड़ 80 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ मार्टिन फ़िल्म का शुरुआती तीन दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 21 करोड़ 60 लाख रूपये का हो रहा है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 25 करोड़ 70 लाख रूपये बता दें की फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों से अब तक सिर्फ 5 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई की है.
इसी के साथ मार्टिन का शुरुआती तीन दिनों के अंदर वो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है 31 करोड़ 2 लाख रूपये जी हाँ फिल्म तीन दिनों में दुनिया भर के अंदर सिर्फ 31 करोड़ के आसपास की कमाई कर पाई और अब कल से है वर्किंग डेज़ तो देखते है की ये फ़िल्म कल बॉक्स ऑफिस पर कितना होल्ड बना के रखती है वैसे ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2nd डे | Martin Box Office Collection Day 2