जैसा कि आप सभी जानते होंगे फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था का फाइनली ये फ़िल्म रिलीज हो चुकी है और फ़िल्म को सबसे बढ़िया बात तो ये है कि शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर कोई अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था की तारीफें कर रहा है फ़िल्म को रिलीज हुये आज सिनेमाघरों में पहला दिन चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्म आज अपने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन
Mein Kahan Dum Tha VS Sarfira Box Office Collection Day 1: लेकिन फिलहाल मैं आपसे बात करने वाली हूँ जैसा कि आप सभी को पता होगा 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा और सरफिरा फिल्म ने सिनेमाघरों में 21 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुआ सिनेमाघरों में 22वां दिन चल रहा है तो सर फिरा फ़िल्म अपने पहले 22 दिनों में इन्डिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है.
बॉर्डर 2 आधिकारिक ट्रेलर रिलीज की तारीख
और अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था आज अपने पहले दिन कितनी बड़ी ओपनिंग लेने वाली हैं कितने बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है तो सारी बातें हम आपको बतायेंगे तो सबसे पहले अगर बात करे सरफिरा फ़िल्म की तो एक हिंदी लैंग्वेज की ड्रामा फ़िल्म थी जो की साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फ़िल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल रीमेक थी अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा जिसका डायरेक्ट किया था सुधा कोंगरा ने.
और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था अरुणा भाटिया विक्रम मल्होत्रा ज्योतिका और सूर्या ने फ़िल्म में हमें अक्षय कुमार परेश रावल और राधिका मदान अहम किरदारों में नजर आए थे और फ़िल्म का जो बजट था ऑफिशियली वो लगभग 55 करोड़ रूपये का था लेकिन बात करे सरफिरा फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो उतना ज्यादा इंप्रेस तो अभी तक इस फ़िल्म ने नहीं किया है हालांकि सर फिरा के साथ और भी जैसे की कमल हसन साहब की इंडियन 2 भी रिलीज हुई थी.
और कलकी ने तो अभी तक धमाल मचा रखा है तो सरफिरा फिल्म के कलेक्शन की अगर बात करें तो फ़िल्म की जो ओपनिंग रही थी पहले दिन यानी की ओपनिंग डे की वो रही थी 2 करोड़ 50 लाख रूपये की फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन था 5 करोड़ रूपये का, फ़िल्म को तीन दिनों का वीकेंड मिला था फ्राइडे सैटरडे और संडे को अपने तीन दिनों के वीकेंड पर फ़िल्म सरफिरा ने 12 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी.
वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो लगभग 19 करोड़ 60 लाख रूपये का रहा था उसके बाद 15वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 20 लाख रूपये का, 16वें दिन फ़िल्म ने कमाई थी 50 लाख रूपये और 17वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 65 लाख रूपये का 18वें दिन फ़िल्म ने कमाए थे 10 लाख रूपये, 19वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 10 लाख और 20वें दिन भी फ़िल्म के नाम रहे थे 10 लाख.
औरों में कहाँ दम था मूवी एडवांस बुकिंग कलेक्शन
तो 20 दिनों में फ़िल्म सरफिरा ने 25 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई इंडिया से कर ली थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो ₹32 करोड़ रूपये का था ओवर्सीस तो फ़िल्म ने कमा लिए थे 7 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म ने पूरे में 39 करोड़ रूपये की कमाई पूरी कर ली थी अपने पहले 20 दिनों में उसके बाद 21वां दिन यानी की कल फ़िल्म ने कमाई 8 लाख रूपये और जहाँ एक तरफ औरों में कहाँ दम था रिलीज हो चुकी है.
तो आज 22वें दिन भी सरफिरा कम से कम 10 लाख रूपये कमा रही हैं और 22 दिनों में फ़िल्म सिरफिरा टोटल 25 करोड़ 48 लाख रूपये इंडिया से कर लेगी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड है वो 39 करोड़ 30 लाख रूपये के आसपास हो जाएगा हालांकि अक्षय कुमार की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है लेकिन आइये अब बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था की क्योंकि अजय देवगन की फ़िल्म में अगर बढ़िया होती है.
सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन
तो इनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में लंबे टाइम तक चलती है दृश्यम 2 आपने देखी थी उसके बाद शैतान ने तो कमाल ही कर दिया था हालांकि इनकी जो पिछली फ़िल्म थी मैदान बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन अब बारी है औरों में कहाँ दम था की जिसको सिनेमाघरों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है ये हिंदी लैंग्वेज की लव स्टोरी रोमैन्टिक थ्रिलर फ़िल्म है जिसको डायरेक्ट किया है नीरज पांडे ने.
और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है शीतल भाटिया ने फ़िल्म में हमे अजय देवगन, तब्बू, साईँ मांजरेकर और जिमी शेरगिल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं फ़िल्म का ऑफिसियल बजट अभी तक नहीं पता चला है लेकिन 60 से 70 करोड़ रूपये फ़िल्म का बजट हो सकता है अगर फ़िल्म के कलेक्शन की बात करें तो औरों में कहाँ दम था फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे के लिए जो एडवांस बुकिंग की थी वो लगभग 50 लाख रूपये की थी.
गदर 3 मूवी टीजर ट्रेलर अपडेट, सनी
हालांकि ये उतनी बड़ी एडवांस बुकिंग नहीं थी ये उतने बड़े नंबर नहीं थे क्योंकि फ़िल्म को लेकर उतना ज्यादा क्रेज हमें देखने को नहीं मिला फ़िल्म को उतनी ज्यादा हाइप नहीं थी लेकिन अभी फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर कोई तारीफें कर रहा है तो मुझे लगता है कि लंबे टाइम तक ये फ़िल्म में चलने वाली है तो आज अपने पहले दिन फ़िल्म आज देवगन की जो औरों में कहाँ दम था है ये कम से कम 4 से 5 करोड़ रूपये की आज आपने फर्स्ट डे पर ओपनिंग ले रही है.
जो की एक बड़ी ओपनिंग है और अक्षय कुमार की फ़िल्म की 2 करोड़ 50 लाख रूपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं यानी की अजय देवगन की फिल्म औरों में कहाँ दम था ये सरफिरा आज से बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब हो रही है लेकिन यहाँ पे फ़िल्म का जो वीकेंड है सैटर डे आने वाला है सैटर डे और संडे अभी बाकी है तो मुझे लगता है की तारीफों का खुल के फायदा मिलने वाला है.
फिल्म औरों में कहाँ दम था का और अपने वीकेंड पर एक शानदार कलेक्शन करने में ये फ़िल्म कामयाब रहेंगी लेकिन फिर भी अगर आपने फ़िल्म देख ली है औरों में कहाँ दम था तो कैसी लगी आपको ये फ़िल्म हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.