जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि 22 नवंबर को अभी रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म नाम जिसका सिनेमाघरों में आज आठवां दिन चल रहा है और फ़िल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ थी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और सलमान खान की फ़िल्म करण अर्जुन जिसका आज रिलीज हुई है सिनेमाघरों में आठ वां दिन चल रहा है और फ़िल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हो रही है.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 27
तो फिलहाल आज हम बात करेंगे करण अर्जुन पहले आठ दिनों में री-रिलीज होने के बाद टोटल कितनी कमाई इंडिया से कर चुकी है फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और वही बात करेंगे अजय देवगन की फ़िल्म नाम दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी तो सबसे पहले बात करते हैं करण अर्जुन फ़िल्म के री-रिलीज होने के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो करण अर्जुन साल 1995 की ये फ़िल्म थी जिसको 30 सालों के बाद एक बार फिर से री-रिलीज किया गया राकेश रोशन के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसका बजट था लगभग 6 करोड़ रूपये का, फ़िल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और राखी गुलजार जैसे अहम सितारे अहम किरदार में थे फ़िल्म का बजट मैंने आपको बताया की 6 करोड़ रूपये था और उस टाइम साल 1995 में इस फ़िल्म ने 43 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करके एक इतिहास रचा था.
और 1995 की ये दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी करण अर्जुन 22 नवंबर को जब रिलीज हुई तो फ़िल्म ने अपने पहले दिन 26 लाख रूपये कमाए दूसरे दिन सैटर डे को फ़िल्म ने 40 लाख रूपये कमाए थे और तीसरा दिन संडे का रहा था फ़िल्म का 60 लाख रूपये का तो अपने पहले तीन दिनों में फ़िल्म करण अर्जुन री-रिलीज होने के बाद 1 करोड़ 26 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो 2 करोड़ 10 लाख रूपये था.
चौथे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 25 लाख रूपये पांचवे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 20 लाख रूपये छठवें दिन फ़िल्म ने कमाई थी 20 लाख रूपये और सातवाँ दिन रहा था फ़िल्म का 25 लाख रूपये का और अपने पहले सात दिनों में फ़िल्म करण अर्जुन रिलीज होने के बाद 2 करोड़ 15 लाख रूपये इंडिया से नेट कर चुकी थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 2 करोड़ 80 लाख रूपये हो गया था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 1 करोड़ 20 लाख रूपये.
पुष्पा 2 द रूल एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 5 दिन | Pushpa 2 The Rule Advance Booking Report Day 5
और कुल मिलाकर ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में अपने पहले सात दिनों में 4 करोड़ रूपये कर चुकी थी अब उसके बाद आते हैं फ़िल्म का आज आठवां दिन यानी की फ़िल्म का दूसरा फ्राइ डे है फ़िल्म के पास अभी भी काफी अच्छे खासे शोज़ है और अच्छी खासी हो कपैसिटी के साथ ही फ़िल्म चल रही है और फ़िल्म की जो आठवें दिन की कमाई है आज की वो कम से कम 20 लाख रूपये तो पक्का होगी तो आठ दिनों में ये फ़िल्म 2 करोड़ 35 लाख रूपये इंडिया से नेटकर जाएगी.
तो वही पूरे वर्ल्ड में 4 करोड़ 40 लाख रूपये कर रही है अब बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म नाम की तो नाम फ़िल्म की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है साल 2004 की ये फ़िल्म थी और अजय देवगन को पुराने लुक में देखने के लिए फैन्स बहुत ज्यादा उत्सुक थे इसी वजह से फ़िल्म ने अपने पहले दिन से एक शानदार कमाई कर तो यहाँ पे नाम फ़िल्म की अगर मैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो सबसे पहले तो मैं आपको बताती चलूं कि अनीस बज्मी में के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी.
इसको प्रोड्यूस किया था अनिल रुंगटा और निकिता पटेल ने, फ़िल्म में हमे अजय देवगन राहुल देव भूमिका चावला और समीरा रेड्डी अहम किरदार में नजर आए और फ़िल्म का बजट 10 करोड़ रूपये से ज्यादा का था फ़िल्म जब रिलीज हुई थी 22 नवंबर को तो फ़िल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए थे दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 1 करोड़ 35 लाख रूपये और तीसरे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 1 करोड़ 80 लाख रूपये.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 29
अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 4 करोड़ 25 लाख रूपये इंडिया से कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 6 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई कर ली थी चौथा दिन रहा था फ़िल्म का 80 लाख रूपये का पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाये थे 80 लाख रूपये, छठवें दिन फ़िल्म ने 70 लाख रूपये कमाए और कल फ़िल्म का सातवाँ दिन था थर्स डे का तो फ़िल्म ने 75 लाख रूपये की कमाई की.
और अपने पहले सात दिनों में फ़िल्म नाम 7 करोड़ 30 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो 9 करोड़ रूपये हो गया था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 1 करोड़ 50 लाख रूपये और कुल मिलाकर यह फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में सात दिनों में 10 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई कर चुकी थी आज फ़िल्म का आठवां दिन है तो कम से कम 60 लाख रूपये फ़िल्म आज भी कमाएगी.
भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन किससे आगे?
और फ़िल्म की आठ दिनों की टोटल कमाई 7 करोड़ 90 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे 11 करोड़ 50 लाख रूपये कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और अभी ये फिल्म अपना बजट पूरी तरह से रिकवर कर चुकी है अब आगे जो फ़िल्म कमाई करेगी वो सिर्फ और सिर्फ मुनाफा रहेगा लेकिन फिर भी नाम फ़िल्म आपको कैसे लगी थी हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.