Neet ki taiyari kab se kare: वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपने करियर को सुरक्षित करना चाहता है कई सारे ऐसे सेक्टर है जो जॉब उपलब्ध कराते हैं उन्हीं में से मेडिकल सेक्टर भी एक है जिसके लिए NEET परीक्षा पास करनी होती है यदि आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और नीट की तैयारी करना चाहते तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें जिससे आप सभी चीजों के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे.
NTA क्या है?
NTA यानी National Testing Agency एक ऐसी संस्था है जो उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराती है इसे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम,1860 के तहत स्थापित किया गया था NEET के entrance को भी इसी NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है,
NEET क्या है?
NEET का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Exam होता है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा” कहते है किन्तु NEET शब्द प्रचलन में अधिक है NEET के entrance को NTA संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, NEET प्रवेश पारीक्षा उत्तीर्ण करके आप gov. कालेज से कोर्स करके डाक्टर बन सकते है यह परीक्षा साल में सिर्फ एक बार ही होती है NEET का exam ऑफलाइन होता है जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और सिर्फ 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति ही इसके लिए आवेदन कर सकते है नीट परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य MBBS और BDS पाठ्यक्रमो में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है जिसके तहत देश में मौजूद कई मेडिकल परीक्षाओ को हटाने के लिए NEET परीक्षा शुरू की गयी थी “आल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट” को CBSE और मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया (MCI) ने शुरू किया.
रेलवे में जूनियर स्टेनोग्राफर कैसे बनें?
NEET प्रवेश परीक्षा के लिये योग्यता
नीट एग्जाम के आवेदन के लिए विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी इसी के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिये.
NEET प्रवेश परीक्षा के लिए आयु सीमा
इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से अधिक तथा 25 वर्ष से कम होनी चाहिये और उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए यदि उम्मीदवार SC/ST,PH category का है तो उसे 30 year तक छूट मिलती है.
NEET आवेदन की फीस
General और OBC category के उम्मीदवारों के लिए Rs.1400 तथा sc/st,ph category के उम्मीदवारों के लिए Rs.750 आवेदन fees भरनी पड़ेगी.
नीट प्रवेश परीक्षा के लिए कितना समय लगता है और कितना पढ़ना पड़ताहै
नीट की परीक्षा भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है यदि आप इसे क्रैक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी नीट परीक्षा की तैयारी में कितना समय लगेगा यह विद्यार्थी की क्षमता परनिर्भर है परीक्षा क्रैक करने में किसी को 6 महीने लगते हैं तो किसी को 2 से 3 वर्ष लग जाते हैं तो आप जितनी जल्दी नीट परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे उतना ही अच्छा रहेगा.
प्लम्बर कैसे बनें? योग्यता क्या है और वेतन कितना मिलता है?
यदि आप नीट एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो आपको खूब मेहनत करनी होगी यदि आप मन लगा कर प्रतिदिन 6-8 घंटे पढ़ाई करते हैं तो नीट परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकेंगे.
NEET एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा ऑफलाइन यानि पेन पेपर मोड़ में होती है जो NTA द्वारा आयोजित की जाती हैयह परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की होती है जिसमे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैकुल 200 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे से 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है जो कुल 720 अंको के होते है.
नीट का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आता है ग्यारहवीं और बारहवीं की एनसीईआरटी किताबों को ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ते रहना होगा जिससे आपको परीक्षा में सहायता मिलेगी लगभग 70% प्रश्न ग्यारहवीं और बारहवीं की किताबों से ही पूछे जाते हैं
NEET UG तथा NEET PG में अंतर
NEET UG– नीट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो MBBS और BDS जैसे लेवल के कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाती है
NEET PG– नीट पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएट नीट परीक्षा जो एम.एस.और एम.डी. जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाती है
नीट एग्जाम कट ऑफ मार्क्स
यदि आप नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इसे पास करना चाहते हैं तो आपको निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स लाना होगा प्रत्येक वर्ष कट-ऑफ मार्क्स अलग अलग हो सकता है जिसके पश्चात आप नीट एग्जाम क्रैक कर लेंगे किंतु यदि बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे जितने ज्यादा अंक होंगे उतना ही अच्छा मेडिकलकॉलेज मिलेगा तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
यदि आप नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप तैयारी कर सकते हैं जैसे वेदांतु, बाईजूस, अनएकेडमी, आकाश इंस्टिट्यूट, प्रीप्लेडर, प्रज्ञान अकैडमी, स्टडी आईक्यू आदि.
नीट एग्जाम में कितना खर्च होता है?
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए कितना खर्च आता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है यदि आप बिना कोचिंग सेंटर के सेल्फ स्टडी करके तैयारी कर सकते हैं तो ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक के खर्च में आपकी तैयारी हो जाएगी किंतु यदि आप एक अच्छा कोचिंग सेंटर हायर करते हैं और उसके थ्रू तैयारी करते हैं तो आपको लगभग ₹1,00,000 से लेकर ₹3,00,000 तक के बीच में खर्च करना पड़ सकता है क्योंकिकोचिंग सेंटर की फीस महंगी होती है यदि आप ज्यादा सुविधाएँ चाहते हैं तो इससे ज्यादा का खर्चा आ सकता है.