2021 में हसीन दिलरुबा नाम की एक फ़िल्म आयी थी रोमैन्टिक फिल्म थी अब इसका सीक्वल आया है जिसका नाम है फिर आई हसीन दिलरुबा मगर फ़िल्म देखने के बाद हमारा सुझाव है कि इस फ़िल्म का नाम होना चाहिए था क्यों आई हसीन दिलरुबा ओरिजनल फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी तगड़ी व्यूअरशिप मिली इसके अलावा इसका सीक्वल को बनाए जाने की कोई और ठोस बनाना समझ नहीं आती.
Sarfira Box Office Collection Day 30
Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi: इसकी कहानी वहीं से शुरू होती है जहाँ से हसीन दिलरुबा की कहानी खत्म हुई थी इसलिए आपको पहले बता देते हैं पिछली फ़िल्म में क्या हुआ था तो रीशू रानी की शादी होती है मगर शादी कुछ ठीक नहीं चल रही है क्योंकि रानी रीशू को प्यार नहीं करती ऐसे में एक दिन रीशू का कजिन नील उनके घर रहने के लिए आता है रानी नील से अट्रैक्ट हो जाती है दोनों फिजिकल हो जाते हैं शारीरिक संबंध स्थापित करते हैं.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 45
यह बात रीशू को पता चल जाती है तो वो रानी से घृणा करने लगता है मगर अब रानी को रीशू से प्रेम होने लगता है ऐसे में जोड़ा नील को अपने रास्ते से हटाने का फैसला करता है पुलिस और जेल के चक्कर से बचने के लिए वो इस घटना को ऐसे अंजाम देते हैं जिससे ये नील नहीं बल्कि रीशू की मौत लग गई थी पहली फ़िल्म के आखिरी में रिशु दुनिया के लिए मर चुका है और नील लापता है साथ ही पुलिस के हाथ को सुराख़ लग जाते हैं.
जिसकी बदौलत उनकी शक की सुई पर आकर ठहर जाती यहाँ से शुरू होता है दूसरा पार्ट अब रानई और रीशू ज्वालापुर से भागकर आगरा आ गए हैं अब चूंकि रिशु दुनिया के लिए मर चुका है इसलिए ये लोग छुप छुपकर मिलते हैं इनका प्लैन है कि हमेशा के लिए देश छोड़कर भाग जाएंगे और शांति से अपनी जिंदगी आगे बढ़ाएंगे मगर इसी बीच दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हो जाती है कहानी में एक है मृत्युंजय पासवान जो कि नील और रीशू के रिश्तेदार हैं.
साथ ही पुलिस में भी है ये रीशू और रानी का प्लान खराब कर देते हैं फिर आते हैं अभिमन्यू बाबू जो की रानी के प्रेम में पड़ गए हैं रानी अपने फायदे के लिए अभिमन्यु से शादी कर लेती है अब ये सारा कन्फ्यूजन कैसे खत्म होता है इसके लिए देखनी पड़ेगी आपको पूरी पिक्चर फिर आई हसीन दिलरुबा पहले भाग से कई मायनों में बेहतर साबित होती है मगर ये अपने होने को कभी जस्टिफाई नहीं कर पाती क्योंकि रिशू और रानी को जो करना था.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 8
वो उन्होंने पहले बात में कर दिया नयी फ़िल्म में जो कुछ भी होता है उसका ज्यादा तर्क समझ नहीं आता है मैं आपको एक सीन बताता हूँ मृत्युंजय पासवान को शक है कि रिशू मरा नहीं है वो छुपकर रानी से मिल रहा है ऐसे में वो रानी के घर के दो किलोमीटर के रेडियस में पुलिसवाले लगा देता है फिर भी उनके सामने रिश्तों और रानी कई बार मिलते हैं आपको लगता है क्या मजाक चल रहा है अगर आपको ये फिल्म सिनेमा के लिहाज से नॉर्मल लग रहा है.
तो एक दूसरा सीन बताती हूँ कमी नहीं है इधर कही रानी को लगता है कि उस पर पुलिस का शक गहरा रहा है ऐसे में वो अभिमन्यू से मिलती है और दूसरी मीटिंग में ही उससे शादी के लिए पूछ लेती है और वो मान भी जाता है ये चीज़ आपको कभी भी कन्विंस नहीं कर पाती ठीक है राइट हमने अपनी दुनिया रची है मगर वो दुनिया यही है जिसमें हम रहते हैं यथार्थ से थोड़ा जुड़ाव तो होना ही चाहिए वरना इसे फैनटैस्टिक लव स्टोरी बोल दीजिये.
हम देख लेंगे कनिका ढिल्लों ने इस फ़िल्म का स्टोरी स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखा है ओपनिंग क्रेडिट प्लेट में उनका नाम सबसे पहले स्क्रीन पर लिखकर आता है उन्होंने महिला पर्सपेक्टिव से एक कहानी कहने की कोशिश की है जो कई मौकों पर शार्प और बैलेंस लगती है पर अधिकतर मौकों पर स्क्रीन प्ले की धार कुंड लगती है हालांकि तापसी को उन्होंने जिस तरह से प्रजेंट किया है वो एक अच्छा प्रयोग साबित होता है जो की पिछली फ़िल्म में भी हुआ था.
रानी जितनी अट्रैक्टिव है उतनी ही श्यानी और धूर्त भी सनी कौशल ने अभिमन्यू का किरदार निभाया है आपको लगता है क्या रीशू और रानी प्रेम में सनकी हो गए हैं तब एंट्री होती है अभिमन्यू की उसकी बैक स्टोरी ऐसी है जो रानी और रीशू दोनों की क्राइम पैट्रोलनुमा जो लाइफ है उस पर भारी पड़ सकती है मगर वो अभिमन्यू का जो करेक्टर है वो कभी भी पूरी तरह फ़िल्म का हिस्सा नहीं बन पाता है और कहानी मिस मैसिव होकर रह जाती हैं.
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 9
जिमी शेरगिल और आदित्य श्रीवास्तव जैसे ऐक्टर्स ने उन पुलिसवालों का रोल किया है जो रिश्तों की मौत का जो मामला है उसकी तफ्तीश कर रहे हैं मगर उन्हें इतने बेवकूफ और बचकाना दिखाया गया है कि वह हमेशा उनसे दो कदम पीछे ही रहते है ऐसे में आपको उन ऐक्टर्स के लिए बुरा लगता है जिनकी अच्छी खासी परफॉर्मेंस खराब राइटिंग के हत्थे चढ़ जाती है फिर आईं हसीन दिलरुबा एक थ्रिलर फ़िल्म है जिसे एक बार आप उसके सेटअप के लिए देख सकते हैं.
मतलब इस फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है या ये फ़िल्म कुछ ऐसा ऑफर नहीं करती जिसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़े मगर इस फिल्म की नाराजगी तब और बढ़ जाती है जब मेकर्स तीसरी पार्ट के लिए हिंट देकर छोड़ जाते हैं बाकी हमारी राय है आपको क्या लगता है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.