फाइनली पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है और जिस तरह हमें उम्मीदें थी बिलकुल वैसे ही फ़िल्म की बुकिंग शुरू होते ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करना शुरू कर दिया तो आज हम आपको बताएंगे इस फ़िल्म के अब तक के टोटल वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म पुष्पा 2 जिंस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सुकुमार सर ने और इस फ़िल्म फ़िल्म में अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फ़ाज़िल हमें देखने को मिल रहे हैं.
नाम vs करण अर्जुन बॉक्स ऑफिस कॉम्पेरिजन 8 दिन | Naam Vs Karan Arjun Box Office Comparison Day 8
और मैंने आप सबको कहा था कि इस फ़िल्म के इंडिया की बुकिंग भी जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी और आपको बता दें कि इस फ़िल्म की इंडिया बुकिंग रात को 12:00 बजे से शुरू हुई भाई कमाल की बात ये है की जैसे इस फ़िल्म के टिकट बुकिंग ओपन हुई धड़ाधड़ इस फ़िल्म की टिकटें आग की तरह बिकने लग गई आपको बता दें कि अभी भी पुष्पा 2 की जो ऑल ओवर इंडिया की बुकिंग शुरू नहीं हुई है सिर्फ सिलेक्टेड सिनेमाघरों में सिलेक्टेड सिटीज में फ़िल्म की बुकिंग को शुरू किया.
भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 27
और इस तरह का रिस्पॉन्स मिला है जैसा रिस्पॉन्स इससे पहले ना तो केजीएफ 2 को मिला है ना ट्रिपल आर को ना ही शाहरुख खान की फ़िल्म जवान को यानी की इतना तो कन्फर्म हो चुका है की पुष्पा 2 की पिछली जितनी भी बड़ी बड़ी फ़िल्में है उन सब से कहीं ज्यादा कमाई पहले दिन करेगी जिसका जीता जागता उदाहरण ही फ़िल्म की एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स को मिलने के इस वक्त अगर नजर डाली जाए पुष्पा 2 के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की.
तो आपको बता दें कि यहाँ पर पुष्पा 2 रिलीज हो रही है 5 दिसंबर को यानी की फर्स्ट डे की जो बुकिंग 5 दिसंबर की वो तो बढ़िया हो चुकी है साथ ही साथ यहाँ पर दूसरे तीसरे और चौथे दिन तक की भी जो बुकिंग है इंडिया में पूरी तरह से खतरनाक हो गयी है आपको बता दें कि पुष्पा 2 की जो फर्स्ट डे इंडिया बुकिंग है सभी भाषाओं की 6 करोड़ 41 लाख रूपये की हो चुकी है कुछ ही घंटों में, वही फ़िल्म की जो सेकंड डे की बुकिंग है वो 2 करोड़ 13 लाख रूपये की हो गई है.
वहीं तीसरे दिन की बुकिंग की इस फ़िल्म की इंडिया में 1 करोड़ 85 लाख रूपये की हो गयी है अब आपको बता दें कि चौथे दिन हैं सन्डे जिसके चलते इस फ़िल्म की चौथे दिन की जो बुकिंग है वो तीसरे और दूसरे दिन से काफी ज्यादा बेहतर है और फ़िल्म की चौथे दिन की इंडिया बुकिंग 3 करोड़ 20 लाख रूपये की हो चुकी है इसी के साथ यहाँ पर पुष्पा 2 की जो वीकेंड की ऑल इंडिया एडवांस बुकिंग वो हो चुकी है 14 करोड़ 31 लाख रूपये की सभी भाषाओं में.
अब तो यहाँ पर पुष्पा 2 की इंडिया बुकिंग तो आज ही शुरू हुई है लेकिन विदेशों की बुकिंग बहुत पहले शुरू कर दी गयी थी मतलब की 10, 12 दिन पहले ही जहाँ से फ़िल्म अभी तक जो वीकेंड की बुकिंग है यानी के शुरुआती चार दिनों की वो कर चुकी है 43 करोड़ 15 लाख रूपये की इसी के साथ पुष्पा 2 का जो वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन है गुरुवार शुक्रवार शनिवार रविवार यानी की चार दिनों के वीकेंड का वो हो चुका है 57 करोड़ 46 लाख रूपये.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 29
जी हाँ यहाँ पर पुष्पा 2 की वीकेंड बुकिंग दुनिया भर में 57 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की हो चुकी है तो फ़िल्म को रिलीज होने में अभी तो 5 दिन का पूरा समय बाकी है अभी से ही एडवांस बुकिंग में पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है अब देखते है की जब ये फ़िल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी तो फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना होता है हालांकि आपको क्या लगता है पुष्पा 2 का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.