फिलहाल तो आइकॉनिक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक के सारे बड़े रिकॉर्ड तो तोड़ ही चुकी है लेकिन अपने नाम ऐसे बड़े बड़े रिकॉर्ड कर रही है जो आने वाले टाइम में बड़े बड़े सुपरस्टार्स को भी पुष्पा 2 द रूल के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पसीने छूटने वाले हैं तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म पुष्पा 2 के सात दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में जब से लगी है.
Pushpa 2 की कमाई में 54% की गिरावट आई, फिर भी तगड़ी कमाई कर डाली
तब से सिनेमाघरों में इतनी भीड़ हमें नजर आ रही है कि इससे पहले साल 2022 या साल 2023 में आपने देखा होगा साल 2024 में तो अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है पुष्पा 2 द रूल एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसका फैन सालों से इंतजार कर रहे थे और अब जब ये इंतजार खत्म हुआ है तो सिनेमाघरों में सिर्फ रौनक ही लौटी है हर जगह से फ़िल्म को पॉजिटिविटी मिली है जो भी दर्शक इस फ़िल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फ़िल्म की खूब तारीफें कर रहा है सुकुमार के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी.
जिसमें अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में थे फ़िल्म का जो बजट था वो 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था अगर बात करें फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है तो पुष्पा 2 द रूल जब रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में तो फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 176 करोड़ 60 लाख रूपये इंडिया से नेट कमाई थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ऑफिसियल कलेक्शन था फर्स्ट डे का यानी की 5 दिसंबर का वो 294 करोड़ रूपये था उसके बाद आता है फ़िल्म का दूसरा दिन फ्राइडे का फ़िल्म ने कमाए पूरे इंडिया से 97 करोड़ 50 लाख रूपये.
और अपने पहले दो दिनों में पुष्पा 2 द रूल 274 करोड़ 10 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 449 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी उसके बाद तीसरा दिन सैटर डे का फ़िल्म की कमाई रही थी पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में 121 करोड़ 40 लाख रूपये और अपने पहले तीन दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 395 करोड़ 50 लाख रूपये इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 621 करोड़ रूपये कमा लिए थे उसके बाद आता है चौथा दिन यानी की फ़िल्म का संडे 146 करोड़ 60 लाख रूपये का रहा था सन्डे सिर्फ इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में.
तो फ़िल्म की चार दिनों की टोटल कमाई 542 करोड़ 10 लाख रूपये इंडिया से नेट हो गयी थी तो वही अपने पूरे वर्ल्ड में 829 करोड़ रूपये कमा लिए थे उसके बाद पांचवां दिन था वर्किंग डे पूरी तरह से मंडे का दिन फ़िल्म की कमाई रही थी 69 करोड़ 10 लाख रूपये तो पांच दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 611 करोड़ 20 लाख रूपये इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का अपने पहले पांच दिनों में ऑफिशियली जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 922 करोड़ रूपये था.
उसके बाद आता है फ़िल्म का छठवां दिन यानी की ट्यूसडे कल का जो दिन था कल पूरी तरह से नाइट में फ़िल्म हाउसफुल रही तो कल छठवें दिन फ़िल्म का जो कलेक्शन रहा है पूरे इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में वो 57 करोड़ 70 लाख रूपये का रहा जी हाँ छठवें दिन 57 करोड़ 70 लाख रूपये फ़िल्म ने इंडिया से कमाए तेलुगू भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन रहा 12 करोड़ 60 लाख रूपये का हिंदी भाषा में छठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 41 करोड़ रूपये और ये अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है.
तमिल भाषा में फ़िल्म ने 3 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए मलयालम भाषा में फ़िल्म का 60 लाख रूपये का कलेक्शन रहा कन्नड़ भाषा में फ़िल्म ने 40 लाख रूपये की कमाई की तो छठवां दिन रहा फ़िल्म का 57 करोड़ 70 लाख रूपये का और अपने पहले छे दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 668 करोड़ 90 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कर चुकी हैं, तेलुगू भाषा में फ़िल्म ने अपने पहले छह दिनों में 230 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई कर ली है हिंदी भाषा में फ़िल्म का जो टोटल कलेक्शन हो चुका है छे दिनों का सिर्फ हिंदी भाषा में वो 380 करोड़ रूपये हो चुका है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 6
तमिल भाषा में फ़िल्म ने 40 करोड़ 30 लाख रूपये कमा लिए है मलयालम भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 12 करोड़ 85 लाख रूपये का हो चुका है कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने 5 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई कर ली है तो इस तरह से फ़िल्म छे दिनों में पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में 668 करोड़ 90 लाख रूपये कर चुकी है वही फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 815 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने 200 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.
और कुल मिला के पहले छह दिनों में ये फ़िल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर के 1015 करोड़ रूपये कर चुकी है जी हाँ छे दिनों में पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और छह दिनों की जो टोटल कमाई है वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन वो 1015 करोड़ रूपये हो चुका है आज फ़िल्म का सातवाँ दिन है यानी की वेडनेस डे 50 करोड़ रूपये ये फ़िल्म आज भी पूरे इंडिया से नेट कमाएगी और कम से कम सिर्फ हिंदी भाषा में ये फ़िल्म 35 करोड़ रूपये आज करेगी.
तो सात दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 718 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर जाएगी तो वही फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई है हो सकता है की आज 1100 करोड़ तक पहुँच जाए हालांकि ऑफिसियल तो मैं नहीं बता रही हूँ की 1100 करोड़ आज सात दिनों में पहुँच जाएगा लेकिन 1070 या 1080 करोड़ तो आप पक्का मान के चलिए जी हाँ 1070 करोड़ तक आज ये फ़िल्म जरुर पहुँच जाएगी और हो सकता है 1100 करोड़ भी छू ले लेकिन आपको फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल कैसी लगी है हमें कमेंट में जरूर बताएं.