रिलीज के बाद से ही अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल ने धुआं उठा रखा था फ़िल्म ने पहले दिन देशभर से 164 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था उसके बाद वीकेंड तक फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला काटने रखा मगर हर फ़िल्म का सबसे अहम टेस्ट होता है पहले मंडे को प्रभास की आदिपुरूष अरे नंबरों के साथ खुली थीं लेकिन पहले सोमवार को मुँह के बल की अगर फ़िल्म पहला सोमवार आराम से पार कर गई तो ये मेकर्स के लिए गुड न्यूज़ ही होती है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 6
पुष्पा 2 ने भी अपने मेकर्स को अच्छी खबर ही सुनाई ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म ने 9 दिसंबर यानी की सोमवार को करीब 64 करोड़ रूपये कमाए हैं इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा हिंदी पट्टी से आया है फ़िल्म ने पिछले दिन की कमाई से 54% का ड्रॉप देखा मगर फिर भी इसने अच्छा नंबर दर्ज किया ट्रेड ऐनालिस्ट मनो बाला विजय बालन ने बताया कि पुष्पा 2 ने पहले सोमवार को दुनिया भर से 100 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की.
फ़िल्म का अब तक का कलेक्शन अगर हम समझे तो इसलिए से 211.7 करोड़ रूपये कमाए हिंदी वर्जन से 331.7 करोड़ रूपये, तमिल वर्जन से 34.45 करोड़ रूपये, कनाडा वर्जन से 4.05 करोड़ रूपये और मलयालम वर्जन से 11.2 करोड़ रूपये यानी की कुल मिलाकर इसलिए 593.1 करोड़ रूपये कमाये है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना अर्जुन का गढ़ है वहाँ मेकर्स ने टिकट की कीमत भी बढ़ाई थी बकायदा सरकार से मांग की थी कि पहले देहरादून तक को महंगी कीमतों पर बेचा जाए.
जिसे दोनों राज्यों की सरकारों ने मान भी लिया था तेलुगु भाषी राज्यों में इतना करने के बाद भी फ़िल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी से कर रही है मेकर्स को कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा था यही वजह है कि पुष्पा 2 के ट्रेलर को पटना में लॉन्च किया गया था फिर शुरुआती चार दिनों में ही 500 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है अगर ये इसी स्पीड से चलती रहे तो जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर ही देगी.
बाकी ये सिरीज़ सिर्फ पुष्पा 2 पर खत्म नहीं होने वाली मेकर्स ने फ़िल्म के अंत में पुष्पा 3 द रैंपेज को भी टीस किया है बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा इस फ़िल्म के विलेन होंगे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 3 में पुष्पाराज के पूरे परिवार की मौत हो जाएगी और सिर्फ पुष्पा बचेगा वो किसी भी तरह अपना बदला लेने के लिए लौटेगा.
Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए सभी को शुक्रिया तो कहा लेकिन इस एक बात को लेकर वो दुखी भी दिखाई दिए
ये कहानी सिर्फ रिपोर्ट में चल रही है बाकी पूरी तस्वीर फ़िल्म आने पर ही साफ होगी ये भी बता देते हैं की पुष्पा थ्री पर 2028 या 2029 में काम शुरू होगा इसकी वजह ये है की अल्लु अर्जुन इस किरदार से ब्रेक लेना चाहते हैं और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं दूसरी और डायरेक्टर सुकुमार भी अपनी रामचरण वाली फ़िल्म पूरी करना चाहते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं