धनुष की फ़िल्म रायन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली है आज इस फ़िल्म का सिनेमाघरों में तीसरा दिन चल रहा है और ये फ़िल्म अपने तीन दिनों में क्या कमाई कर रही है और कितनी स्क्रीन्स पर चल रही है ये आज हम जानने वाले है तो एक्शन पैक्ड फ़िल्म रायन जिस फिल्म के डायरेक्टर भी खुद धनुष ही हैं बताना चाहूंगी कि ये उनके करियर के 50वीं फ़िल्म है और 50वीं फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उनको एक बड़ी सक्सेस दिला दी है.
Raayan Box Office Collection Day 3: जी हाँ कहने को तो ये मूवी एक तमिल फ़िल्म है लेकिन तमिल के अलावा इससे तेलुगु और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया है हिंदी मार्केट में तो फ़िल्म का काफी बुरा हाल है क्योंकि फ़िल्म को मल्टिप्लेक्स चेन्स आईनोक्स और सिनेपोलिस जैसे बड़े बड़े सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया और हिंदी मार्केट में ये फ़िल्म सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स में रिलीज की गई है और वैसे भी फ़िल्म का हिंदी में कोई प्रमोशन नहीं हुआ था.
बैड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 दिन
यहाँ पर फ़िल्म के मेकर्स खुद नहीं चाहते थे की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में कोई ज्यादा कमाई करे इसीलिए उन्होंने फ़िल्म को रिलीज करने से पहले कोई भी इंटरेस्ट नहीं दिखाया सहीबस ऐसे ही हिंदी में फ़िल्म को रिलीज कर दिया जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन हिंदी में तो काफी खराब रहे लेकिन इस फ़िल्म में साउथ लैंग्वेजेस से जो कमाई की है वो शुरुआती तीन दिनों के अंदर धनुष की अब तक जितनी भी फ़िल्में रिलीज हुई है.
उन सबके कलेक्शन से ज्यादा है और जिस तरह फ़िल्म को पब्लिक का दिन पे दिन सपोर्ट और प्यार मिल रहा है उसे देखकर यही कहूंगी की ये धनुष के कैरिअर की पहली ऐसी फ़िल्म होगी जो दुनिया भर में 200 करोड़ रूपये की कमाई करेगी क्योंकि इस वक्त रायन फ़िल्म ने तीन दिनों में जो कलेक्शन किया है वो इंडिया में तो शानदार है साथ ही साथ विदेशों में भी इस फ़िल्म की कमाई पूरी तरह से बवाल हो चुकी है.
यहाँ पर रायन फ़िल्म ने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 15 करोड़ 30 लाख रूपये का किया था तीनों भाषाओं में तो दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में हल्का सा ड्रॉप आया और फ़िल्म का सेकंड इंडिया नेट कलेक्शन 14 करोड़ 10 लाख रूपये का रहा लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की इस फ़िल्म की कमाई में ही तीसरे दिन जो उछाल देखने को मिला है वो पूरी तरह से शॉकिंग है क्योंकि साउथ की फ़िल्में जितनी कमाई पहले दिन करती है.
डेडपूल और वॉल्वरिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन
उससे ज्यादा कमाई आने वाले दिनों में उन फिल्मों की कभी नहीं होती लेकिन रायन फ़िल्म धनुष के कैरिअर के पहली ऐसी मूवी है जो कि पहले दिन से ज्यादा कमाई तीसरे दिन कर रही है अच्छे रिव्युज की वजह से फिल्में कमा जाती है तो यहाँ पर रायन फ़िल्म को जो तीसरे दिन मॉर्निंग वाले शोज में ऑक्यूपेंसी देखने को मिली वो पहले दिन से बेटर है हर एक लैंग्वेज में साथ ही साथ आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड ऑलरेडी हो चुकी थी.
तो यहाँ पर रायन फ़िल्म अपने तीसरे दिन इंडिया नेट कनेक्शन 16 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ रायन फ़िल्म का शुरुआती तीन दिनों में आल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 45 करोड़ 95 लाख रूपये तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 54 करोड़ 68 लाख रूपये फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों से 17 करोड़ 26 लाख रूपये की कमाई की है यानि कि रायन का तीन दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
DEVARA Big Update: एनिमल के बाद बॉबी देओल देवारा में नजर आएंगे
वो 71 करोड़ 94 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ फ़िल्म दुनिया भर में 71 करोड़ 94 लाख रूपये कमा चुकी है बता दें फ़िल्म का बजट है 90 करोड़ रूपये और ऐसा लग रहा है की कुछ ही दिनों में ये मूवी अपने बजट को भी क्रॉस कर देगी वैसे आप रायन फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.