रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का ट्रेलर आ चुका है जिसकी खूब चर्चा चल रही है इसकी स्टार कास्ट और लंबे ट्रेलर पर बात हो रही है मगर सबसे ज़्यादा चर्चा जिस चीज़ की है वो है दीपिका पादुकोण, ट्रेलर में जितना पार्ट दीपिका का दिखाया गया है उसके लिए उनकी ट्रोलिंग हो रही है लोग कह रहे हैं कि दीपिका की एक्टिंग बहुत खराब है वो फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी है दीपिका ने फ़िल्म में शक्ति शेट्टी का रोल प्ले किया है.
Kartik Aryan’s Upcoming Film Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Date Finally Out
जो बाजीराव सिंघम को अपना गुरु मानती है उनकी वाइफ की कि*डनैपिंग के बाद उसे ढूंढने में सिंघम की मदद करती है ट्रेलर में दीपिका धड़ाधड़ ऐक्शन करती दिख रही है मगर लोगों को उनका रोल बहुत हल्का लग रहा है उनका एक्शन उनका बोलने का स्टाइल उनकी ही 11 साल पहले आई फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस जैसी लग रही है लोग कह रहे है की दीपिका 11 सालों में ग्रो ही नहीं कर पाई है आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे पोस्ट जिसमें लोगों ने दीपिका की एक्टिंग को लेकर बात की है.
विक्की विद्या का वो वाला विडियो एडवांस बुकिंग, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
एक शख्स ने पोस्ट किया लिखा ‘सबसे खराब कैरेक्टर खराब ऐक्टर और खराब डायलॉग डिलीवरी का अवॉर्ड सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण को जाता है उनकी चेन्नई एक्सप्रेस को आए 11 साल हो गए मगर उनका बिलकुल भी नहीं बदला वो बहुत बुरी लग रही है’ एक यूज़र ने लिखा ‘मैंने अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ को देखकर ये नहीं सोचा था कि कोई उससे ज्यादा खराब भी लग सकता है मगर दीपिका को देखकर ऐसा लगा बधाई आपको’.
एक ने लिखा ‘दीपिका अर्जुन कपूर से ज्यादा बुरी लग रही है’ लोग दीपिका के ऐक्शन स्टंट का मजाक भी उड़ा रहे हैं एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा दीपिका का ऐक्शन एक ने लिखा चार मिनट से भी ज्यादा लंबा ट्रेलर देख लिया यह एक बुरा मैशअप है मगर बाद में मैंने दीपिका पादुकोण की बुरी एक्टिंग नोटिस की ट्रेलर देखकर लोग ये भी कह रहे है की दीपिका पादुकोण पिछली कुछ फिल्मों से एक जैसे ही लग रही हैं.
उनकी एक्टिंग में कुछ नया नजर नहीं आ रहा है लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण ट्रेलर की कमजोर कड़ी है जब से उनके कॉप यूनिवर्स में जुड़ने की खबर आई थी तभी से लोग उनके मजबूत किरदार को देखना चाह रहे थे मगर ट्रेलर में उन्हें बहुत कमजोर दिखाया गया है खैर रोहित शेट्टी एक मांस और फुल टू मसालेदार फ़िल्म बनाना चाहते थे सिंघम अगेन उनका पैशनेट प्रोजेक्ट है जनता को थिएटर में खींचने के लिए उन्होंने अच्छा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश की है.
वेट्टैयान एडवांस बुकिंग, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन | Vettaiyan Advance Booking
इतने सारे स्टार्स को एक साथ एक स्क्रीन पर लाकर भी रोहित आधी बाजी जीत चुके हैं और फ़िल्म कितनी चलेगी कितनी नहीं ये तो 1 नवंबर के बाद ही पता चलेगा जब ये फ़िल्म थियेटर्स में रिलीज होगी आपका इस खबर पे क्या कहना है वैसे आपको इस फ़िल्म का कितना इंतज़ार हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.