Seekho Kamao Yojana 2024: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमपी युवा कौशल कमाई योजना शुरू की गई थी जिसका नाम बदलकर अब एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना रख दिया गया है इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है आज के Seekho Kamao Yojana 2024 आर्टिकल में हम आपको एमपी सीएमसीखो कमाओ योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे इस लिए Seekho Kamao Yojana 2024 आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना 2024
जैसा की आप सभी जानते हैं कि भारत में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कई प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी इन्हीं प्रयासों में से एक है इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए उन्हें उनके ट्रेड के हिसाब से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और यह ट्रेनिंग 1 साल की होगी जिसमें ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को सरकार द्वारा पैसे भी दिए जाएंगे
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवा चाहे तो उसी कंपनी में या फिर किसी अन्य कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है यह योजना युवाओं को नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करके, उन्हें तैयार करेगी जिससे वे पैसे कमा सके और अपना तथा अपने परिवार कापालन पोषण कर सके.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना 2024 डिटेल्स
योजना का नाम | एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना 2024 |
किसने शुरू की | सीएम शिवराज सिंह चौहान ने |
कब शुरू हुई | मार्च 2023 |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार प्रदान करना |
ऑफिशयल वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/
http://yuvaportal.mp.gov.in/ |
यूपी सीएम सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करके बेरोजगारी में कमी लाना है इसके लिए युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे नौकरी के लिए योग्य हो जाएंगे और आवेदन कर सकेंगे इससे देश के युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे तथा नौकरी प्राप्त करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे.
यूपी सीएम सीखो कमाओ योजना 2024 में अनुदान का वितरण
- इस योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत बारहवीं पास युवाओं को प्रत्येक महीने ₹8000 का अनुदान दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत आईटीआई पास युवाओं को प्रत्येक महीने ₹8500का अनुदान दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत डिप्लोमा, डिग्री रखने वाले युवाओं को प्रत्येक महीने ₹9000 का अनुदान दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत डिग्री से अधिक शिक्षित युवाओं को प्रत्येक महीने ₹10,000 का अनुदान दिया जाएगा
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का नाम पहले मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना था इस योजना का नाम बदला गया है.
- इस योजना के तहत युवाओं को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मीडिया मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग सेक्टर, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि फील्ड से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी.
- इस योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को ₹8000 से लेकर ₹10,000 तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी.
- लाभ की धनराशि का 25% कंपनी द्वारा और 75% राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत शुरुआती चरण में 1,00,000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
- राज्य के जो इच्छुकयुवा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हेंऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- इस योजना के तहत आवेदन के पश्चात यदि युवा पात्र पाया गया तो उसे ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.
- युवाओं को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें उन्हें प्रत्येक माहपैसे भी दिए जाएंगे.
- ट्रेनिंग के पश्चात युवा चाहे तो उसी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर वे दूसरी कंपनी में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- अभी तक इस योजना के तहत 10,432 कंपनियों ने रजिस्टर किया है और युवाओं के लिए 34,785 प्रशिक्षण की सीटें आरक्षित है.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के तहत 18 से 29 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकते है.
- इस योजना के तहत सिर्फ बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए.
- आवेदक का बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- समग्र आईडी
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद अभ्यार्थी पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पेज पर मै इस योजना की पात्रता रखती/रखता हूँ के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा.
- इसके बाद न्यू पर आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी.
- और फिर कैप्चा कोड दर्ज करके सत्यापित करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सभी जानकारियां फिर से चेक करनी होंगी.
- और अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें
- इसके लिए सबसेपहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन फॉर्म ओपेन होगा जिसमें आपको अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपको मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी.
- और साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभार्थी बन जाएंगे.
- इसके बाद आपको अपनी पसंद का कोर्स और ट्रेनिंग के लिए जगह का चुनाव करना होगा.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना के आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद पूछी गई जानकारियां दर्ज करनी होंगी.
- अब आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकेंगे.
एमपी सीएम सीखो कमाओ योजना प्रशिक्षण संस्थानों के लिए आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपकोप्रतिष्ठान पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद ओटीपी के माध्यम से मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा.
- अब स्वघोषणा के बाद अपने संस्थान का GSTIN नंबर दर्ज करना होगा.
- और मांगी गयी अन्य जानकारियों को भी दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से संस्था लॉग इन करनी होगी.
- इसके बाद पूछी गयी जानकारियां दर्ज करनी होंगी और EPF नंबर के द्वारा कुल कर्मचारियों की संख्या दर्ज करनी होगी.
- और सब कांट्रेक्टर की जानकारी दर्ज करनी होगी.
हेल्पलाइन नंबर
यदि आप इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या इससे सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप सरकार द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर 1800-599-0019 पर संपर्क कर सकते है आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा.